CC vs KTS Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Feb 18, 2019 3:24 pm IST|Updated on: Feb 19, 2019 2:02 pm IST
CC vs KTS Dream11 Team|केप कोबराज बनाम नाइट्स
CC vs KTS Dream11|Who Will Win Today Match
Bloemfontein February 19 at 5:00 PM
CC vs KTS Match Preview
Momentum One Day Cup के 7वें मैच में Knights की टीम का सामना Cape Cobras से होगा। दोनों ही टीम को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की अबतक तलाश है। Knights का जहां पिछला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। वही, Cape Cobras को अपने पहले मैच में Warriors के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
नाइट्स की गेंदबाजी चिंता का विषय
Knights की बात की जाए तो Titans के खिलाफ टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम के बल्लेबाजों ने टीम को जरुर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। लेकिन टीम के गेंदबाज पूरे मैच में महज एक विकेट ही चटका सकें थें। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
बल्लेबाजी में Keegan Peterson ने बेहद शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Ryan McLaren ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। वही, टीम की गेंदबाजी पहले मैच में बिलकुल बेदम नजर आयी थी। टीम के गेंदबाज पूरे मैच के दौरान महज एक विकेट ही चटका सकें थें।
केप कोबराज को पहली जीत की तलाश
Cape Cobras की बात की जाए तो टीम को अपने पहले मुकाबलें में Warriors के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम ने पूरे मैच के दौरान शानदार क्रिकेट खेली थी। लेकिन आखिरी ओवर में टीम ने मैच गंवा दिया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Pieter Malan, Kyle Verreynne ने Warriors के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
गेंदबाजी में Jason Smith ने अपने शानदार स्पैल में तीन विकेट अपने नाम किए थें। लेकिन टीम के स्टार गेदबाज Dane Paterson ने जमकर रन लुटाए थें।
CC vs KTS Team News
JP Duminy इस मैच के लिए फिट नहीं हो सके है। वो इस मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगें।
NEWS | @WorldSportsBet Cape Cobras all-rounder @jpduminy21 will miss the clash with @KnightsCricket on Tuesday
Read full article – https://t.co/SeHPRqCme0#StrengthInDiversity #KNIvCOB #MODC pic.twitter.com/ZUtBFiJ8tf
— COBRAS CRICKET (@CobrasCricket) February 17, 2019
George Linde को पैक्टिस के दौरान चोट लगी थी। लेकिन वो अब फिट है और इस मैच में टीम का हिस्सा होगे।
Zubayr Hamza इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें उनकी जगह David Bedingham को टीम में शामिल किया गया है।
Marchant de Lange टीम से जुड़ गए है। वो इस मैच में खेल सकते है।
CC vs KTS Playing 11
Cape Cobras Playing 11
विकेटकीपर – Kyle Verreynne
बल्लेबाज – Janeman Malan, Pieter Malan, David Bedingham, Isaac Dikgale, (Doubt :Aviwe Mgijima)
ऑलराउंडर – George Linde, Jason Smith,Rory Kleinveldt
गेंदबाज – Dane Paterson, Dane Piedt, (Doubt: Tladi Bokako)
Knights Playing 11
विकेटकीपर : (Doubt :Rudi Second)
बल्लेबाज : G Mokoena, A Gous, K Petersen, P Van Biljon
ऑलराउंडर : J Snyman, R Mclaren, P Kruger, (Doubt ; T Ntuli)
गेंदबाज : M Budaza, S Van Schalkwyk, (Doubt : A Mnyaka, M De Lange)
CC vs KTS SQUAD
Cape Cobras Squad – Dane Piedt (c), Pieter Malan (vc), David Bedingham, Tladi Bokako, Isaac Dikgale, Rory Kleinveldt, George Linde, Janneman Malan, Aviwe Mgijima, Akona Mnyaka, Dane Paterson, Jason Smith, Kyle Verreynne
Knights Squad – Andries Gous, Rudi Second, Keegan Petersen, Petrus Van Biljon, Grant Mokoena, Patrick Kruger, Ryan McLaren, Mbulelo Budaza, Tshepo Ntuli, Jaques Snyman, Thandolwethu Mnyaka, Romano Terblanche, Kyle Verreynne, Marchant de Lange.
CC vs KTS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kyle Verreynne सबसेे अच्छे विकल्प होगें। Verreynne ने पहले मुकाबलें में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Keegan Peterson, Petrus Van Biljon, Janeman Malan, Pieter Malan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Keegan Peterson ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Janeman Malan भी रंग में नजर आए थें।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ryan McLaren, George Linde, Jason Smith सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Smith ने पिछले मैच में गेंद से अहम योगदान देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, McLaren अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Dane Paterson, Mbulelo Budaza, Dane Piedt सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनों ही गेंदबाज इस मैच में गेंद से अहम रोल अदा कर सकते है।