CC vs DOL Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 8, 2019 3:13 pm IST|Updated on: Mar 9, 2019 11:03 am IST
CC vs DOL Dream11 Team|केप कोबराज बनाम डॉलफिंस
CC vs DOL Dream11|Who Will Win Today Match
Pietermaritzburg March 09 at 1:30 PM
CC vs DOL Match Preview
South Africa में खेलें जा रहें Momentum Oneday Cup के 19वें मैच में Cape Cobras की टीम का सामना Dolphins की टीम से होगा। Dolphins की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक बेहद शानदार रहा है। टीम 5 मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। जबकि Cape Cobras की टीम का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। हालांकि टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Lions की टीम को मात दी थी।
डॉलफिंस विजयरथ पर सवार
Dolphins की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने पांच मैचों में से चार में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि महज एक मुकाबलें में टीम को हार का सामना करन पड़ा है।
आखिरी मुकाबलें में टीम ने Knights को 22 रनों से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आयी है। Saral Erwee ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।
वही, गेंदबाजी में Robbie Frylinck ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Senuran Muthuasmy ने भी बढिया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें।
जीत से बढ़ा है कोबराज का आत्मविश्वास
Cape Cobras ने अपने आखिरी मैच में Lions की टीम को 3 रन से हराया था। ऐसें में टीम का मनोबल काफी ऊपर होगा। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Pieter Malan ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, कप्तान Duminy ने भी टूर्नामेंट की अपनी पहली अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Cape Cobras की गेंदबाजी भी पिछले मैच में शानदार लय में नजर आयी थी। Akhona Mnyaka ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें।जबकि Dane Paterson ने भी दो विकेट झटके थें।
CC vs DOL Team News
Robert Frylinck चोटिल होने के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
CC vs DOL Playing 11
Cape Cobras Playing 11
विकेटकीपर – Kyle Verreynne
बल्लेबाज – Pieter Malan, JP Duminy, Janeman Malan, Zubayr Hamza, Aviwe Mgijima
ऑलराउंडर – Rory Kleinveldt, George Linde
गेंदबाज – Akhona Mnyaka, Dane Paterson (Doubt : Dane Piedt,Mthiwekhaya Nabe)
Dolphins Playing 11
विकेटकीपर : Dane Vilas
बल्लेबाज : V van Jaarsveld, M van Wyk, Khaya Zondo (c), Sarel Erwee
ऑलराउंडर : Senuran Muthusamy
गेंदबाज : Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, Mthokozisi Shezi,Okuhle Cele, (Doubt: K Mungroo)
CC vs DOL SQUAD
Cape Cobras Squad – JP Duminy (C), Pieter Malan, Tladi Bokako, Dane Piedt, Kyle Verreynne, Zubayr Hamza, Janneman Malan, Mthiwekhaya Nabe, Rory Kleinveldt, George Linde, David Bedingham, Aviwe Mgijima, Akhona Mnyaka, Dane Paterson.
Dolphins Squad – Vaughn van Jaarsveld, Morne van Wyk, Sarel Erwee, Dane Vilas, Khaya Zondo(c), Senuran Muthusamy, Sibonelo Makhanya,Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, Okuhle Cele, Mthokozisi Shezi, Calvin Savage, Kerwin Mungroo, Lwandiswa Zuma.
CC vs DOL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kyle Verreynne सबसे अच्छे विकल्प होगेें। Verreynne इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है। ऐेस में वो इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Pieter Malan, Janeman Malan, V van Jaarsveld, Khaya Zondo सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pieter Malan ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Zondo ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर George Linde, Rory Kleinveldt सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेदबाजी में Akhona Mnyaka, Dane Paterson, Keshav Maharaja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mnyaka ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Maharaja ने किफायती गेंदबाजी की है।