CC vs DOL Dream 11 Hindi Prediction सीएसए टी20 चैलेंज Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 13, 2019 2:38 pm IST|Updated on: Apr 14, 2019 4:49 pm IST
CC vs DOL Dream 11 Hindi Prediction | केप कोबराज बनाम डॉलफिंस
CC vs DOL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
CSA T20 Challenge 2019
Venue: Newlands, Cape Town
Date & Time : 14 April 2019, 6:00 PM IST
CC vs DOL Match Preview
सीएसए टी20 चैलेंज टूर्नामेंट में रविवार को केप कोबराज और डॉलफिंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर दोनों टीमें भिड़ने वाली है. अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज कोबराज टीम लगातार दूसरी जीत के लिए मैदान में उतरेंगी.
पिछले मैच में वॉरियर्स से केप कोबराज का सामना हुआ था. जहाँ, टीम को सात विकेटों की जीत मिली थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स ने 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
#COBvWAR | VICTORY FRIDAY
And that's a wrap! Janneman Malan ends up on 103 not out as the team emerges victorious by 7 wickets.#StrengthInDiversity #T20Challenge pic.twitter.com/IDo8WMM6jb
— COBRAS CRICKET (@CobrasCricket) April 12, 2019
जवाब में तीन विकेट खोकर कोबराज ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. दिलचस्प बात ये रही कि जानेमन मलान ने महज 57 गेंदों पर 103 रनों की धुआंधार पारी खेली.
About last night… pic.twitter.com/TMLHxg1d3C
— COBRAS CRICKET (@CobrasCricket) April 13, 2019
दूसरी ओर, डॉलफिंस इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है. तीन मैचों में टीम को एक जीत और एक हार मिली है. जबकि टीम का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था.
?MATCH RESULT ?
Match abandoned without a ball being bowled. ?#TTNvDOL #T20Challenge pic.twitter.com/TmlG5OfDpc
— Dolphins Cricket (@DolphinsCricket) April 12, 2019
नाइट्स के खिलाफ डॉलफिंस ने 4 विकेटों की जीत हासिल कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था. लेकिन, अगले ही मैच में लायंस ने डॉलफिंस को 18 रनों से हरा दिया. बहरहाल, टीम को सात मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में टीम जीत की लय में फिर से आना चाहेगी.
CC vs DOL Team News
Dolphins की टीम ने इस मैच के लिए अपने स्कावड की घोषणा कर दी है।
Durban – The @Hollywoodbets Dolphins and the Multiply @Titans_Cricket shared points in their T20 Challenge match at Willowmore Park, when it was rained out without a ball being bowled.
Full Article: https://t.co/BYE2kGMfyN#TTNvDOL #T20Challenge #DolphinsCricket
— Dolphins Cricket (@DolphinsCricket) April 12, 2019
Cape Cobras ने इस मैच के लिए स्कावड का ऐलान नहीं किया है।
CC vs DOL Pitch Report
आंकड़ों के हिसाब से न्यूलैंड्स के मैदान पर एवरेज पहली इनिंग स्कोर 149 का है. तो दूसरी पारी में औसतन 143 रन सकते हैं.
CC vs DOL Squad
Cape Cobras :
Hashim Amla, Vernon Philander, Rory Kleinveldt, Lizaad Williams , Dane Piedt, Dayyaan Galiem, Jason Smith, Dane Paterson, Aviwe Mgijima, George Linde, Ferisco Adams, Simon Khomari, Zubayr Hamza, Kyle Verreynne, Tladi Bokako, Pieter Malan, Akhona Mnyaka, Janneman Malan, Mthiwekhaya Nabe, David Bedingham
Dolphins :
Sarel Erwee, Morne Van Wyk, Cody Chetty, Khaya Zondo (c), Marques Ackerman, Sibonelo Makhanya, Robert Frylinck, Keshav Maharaj, Lwandiswa Zuma, Prenelan Subrayen, Daryn Dupavillon, Mthokozisi Shezi, Senuran Muthusamy, Eathan Bosch.
KKR vs CSK Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
CC vs DOL Playing 11
Cape Cobras :
विकेटकीपर : Kyle Verreynne
बल्लेबाज : Hashim Amla, Janneman Malan, Simon Khomari, David Bedingham
ऑलराउंडर : Vernon Philander, George Linde, Aviwe Mgijima
गेंदबाज : Dane Paterson, Tladi Bokako, Rory Kleinveldt
Dolphins :
विकेटकीपर: M Van Wyk
बल्लेबाज: Sarel Erwee, Cody Chetty, Khaya Zondo, M Ackerman
ऑलराउंडर: S Makhanya, R Frylinck,
गेंदबाज: K Maharaj, P Subrayen, L Zuma, D Dupavillon
CC vs DOL Dream 11 Fantasy Tips
विेकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर M Van Wyk सबसे अच्छे विकल्प होगें। Van Wyk ने पिछले मैच में 26 गेदों में 44 रन की शानदार पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Sarel Erwee, M Ackerman, Khaya Zondo, Janeman Malan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Janeman Malan ने पिछले मैच में शानदार 57 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली थी। जबकि M Ackerman ने 26 रन बनाए थें। Sarel Erwee अभी तक कुछ खास नहीं कर सके है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Aviwe Mgijima, G Linde, R Frylinck, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Aviwe Mgijima ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि G Linde बल्ले और गेंद से काफी उपयोगी साबित हुए है।
गेदबाज – गेंदबाजी में Rory Kleinveldt , K Maharaj, P Subrayen सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rory Kleinveldt ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Keshav Maharaj बेहद किफायती रहे है।