BU vs USC Dream11 Hindi Prediction, ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग, Team News, Playing 11
Published on: Mar 19, 2019 2:18 pm IST|Updated on: Mar 19, 2019 3:05 pm IST
BU vs USC Dream11 Team|ब्रदर्स यूनियन बनाम उत्तरा स्पोर्टिग क्लब
BU vs USC Dream11|Who Will Win Today Match
Savar March 20 at 8:30 AM
BU vs USC Match Preview
पिछले मैच में हार का सामना करने वाली Uttara Sporting Club की टीम अपने अगले मुकाबलें में Brothers Union की टीम से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करन पड़ा है।
ऐसे में इस मैच को जीत कर दोनों टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। Brothers Union की टीम पॉइंटस टेबल में जहां सातवें स्थान पर मौजूद है। जबकि Uttara Sporting दसवें नंबर पर काबिज है।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी ब्रदर्स की टीम
Brothers Union की बात की जाए तो टीम को अपने आखिरी मैच में Abahani Limited के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने अबतक टूर्नामेंट में 3 मैच खेलें है, जिसमें टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है,जबकि महज एक मुकाबलें में टीम को जीत मिली है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Yasir Ali ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। लेकिन उनको छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहें थें। जिसके चलते टीम महज 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही थी।
हालांकि टीम कें गेंदबाजों ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Naeem Islam jnr ने बेहद किफायती के साथ दो अहम विकेट भी अपने नाम किए थें। वही, Mehedi Hasan(1) ने भी दो विकेट झटके थें।
उत्तरा को दूसरी जीत की तलाश
Uttara Sporting Club का आगाज भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंटस टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है। ऐसे मे टीम को इस मैच में अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी। टीम की बल्लेबाजी आखिरी मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। Raza Ali Dar ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जो क्रीज पर टिक कर खेल सके थें।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए Bangladesh Kirra की टीम को महज 201 रनों पर रोका था। Abdul Gaffar ने बढिया गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 34 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।
BU vs USC Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BU vs USC Playing 11
Brothers Union Playing 11
विकेटकीपर – Hamidul Islam
बल्लेबाज – Mizanur Rahman, Junaid Siddque, , Yasir Ali, Fazie Mahmud
ऑलराउंडर – Sharifullah, CS Jani
गेंदबाज – Mohammad Sharif, Mehedi Hasan(1), Naeem Islamjn, Shakhawat Hossain
Uttara Sporting Playing 11
विकेटकीपर – Shakhir Hossain
बल्लेबाज – Tanzid Hasan, Jony Taludkar, Mohimenul Khan, Minhaz Khan
ऑलराउंडर – Raza Ali Dar, Anisul Islam Emon
गेंदबाज – Nahid Khan, Abdur Rashid, Abdul Gaffar, Asaduzzaman Payel
BU vs USC SQUAD
Brothers Union Squad – Mohammad Sharif (c), Yasir Ali, Mizanur Rahman, Ashikuzzaman, Junaid Siddique, Nayeem Islam Jr, Fazle Rabbi, Sharifullah, Hamidul Islam, Ebadat Hossain, Habibur Rahman, Shikhawat Hossain, Chirag Jani, Fazle Mahmud.
Uttara Sporting Squad – Moheminul Khan (c), Tanzid Hasan, Raza Ali Dar, Mohainul Khan, Minhaz Khan, Abdur Rashid, Sajjad Hossain, Shakhir Hossain, Nazmul Islam, Sabbir Rahman, Jahangir Alam, Sanjamul Islam, Sheikh Humayun, A Payel, Nahid Hasan, Abdul Gaffar.
BU vs USC Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Shakhir Hossain सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shakhir ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे मे वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Junaid Siddque, Jony Taludkar, Mizanur Rahman सबसे अच्छे विकल्प होगें। Jony Taludkar पिछले मैच में रंग में नजर आए थें। जबकि Mizanur Rahman बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Raza Ali Dar, Sharifullah सबसे अच्छे विकल्प होगें। Raza Ali Dar ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी उपयोगी साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Abdul Gaffar, Nahid Khan, Mehedi Hasan, Mohammad Sharif सबसे अच्छे विकल्प होगें। Abdul Gaffar ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।