BT VS BB DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 16, 2018 4:52 pm IST|Updated on: Aug 16, 2018 4:52 pm IST
Bullary Tuskers और Bengaluru Blasters की टीम कर्नाटक प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में एक दूसरे के आमने सामने होगी। यह मुकाबला शुक्रवार को M Chinnaswamy स्टेडिय में खेला जाएगा।
Bullary Tuskers की टीम को इस टूर्नामेंट की बेहतरीन टीमों में से माना जाता है। इस टीम में बेहतरीन गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी समायोजन मौजूद है। इस टीम के प्रमुख ताकत इस टीम के कप्तान CM Gautam होंगे।
दूसरी ओर Bengaluru Blasters की बात करें तो यह टूर्नामेंट की सबसे मज़बूत टीम हैं। इस टीम की ताकत इसमें मौजूद बड़े स्टार खिलाड़ी और मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइनप हैं। बेहतरीन बल्लेबाज़ों की मौजूदगी में टीम बेहतरीन कर सकती है अगर इनके गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे तो! टीम अगर पूरी लय से खेलती है तो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टीम बन कर उभर सकती है।
BT VS BB TEAM NEWS
• Robin Krishna इस मैच में उपलब्ध नही रहेंगे कईन की वह India B टीम के साथ जुड़ गए हैं।
BT VS BB PKAYING 11
Bengaluru Blasters
विकेटकीपर: M Vishwanath
बल्लेबाज़ : R Uthappa(c), Pavan Deshpande, KB Pawan
ऑलराउंडर : Arshdeep Singh Brar, Chetan William
गेंदबाज़ : Anand Dodamani, Manoj Bhandage, Mitrakanth Yadav, Abhishek Bhat, V Koushik
Bellary Tuskers
विकेटकीपर : CM Gautam(c)
बल्लेबाज़ : Dega Nischal, Rohan Kadam, Devdut Padikal, Majid Makandar (संशय: Swapnil Yelawe, Manjesh Reddy)
ऑलराउंडर : Mohammad Saif Gonabattula Chiranjeevi
गेंदबाज: T Pradeep , Satish Bharadwaj, Ritesh Bhatkal, Abrar Kazi
BT VS BB DREAM 11 KEY PLAYERS
Bullary Tuskers
• विकेटकिपर बल्लेबाज़ CM Gautam इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं। Gautam पर ही टीम की बल्लेबाज़ी निर्भर करेगी।
• Ritesh Bhatkal , Tuskera के सबसे महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं। टीम की सफलता इन पर काफी निर्भर करेगी। इनके बास अच्छा अनुभव भी है।
Bengaluru Blasters
• ओपनर बल्लेबाज़ Robin Uthappa टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं।
• पिछले मैच में Anand Doddamani ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाज़ी की थी। इन्होंने अपने गेंदबाज़ी कोटे में 27 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए थे।
BT VS BB DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।