BRH vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction,Team News, Playing 11
Published on: Jan 16, 2019 12:50 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 12:50 pm IST
BRH vs SDT Dream11 Team|ब्रिसबेन हीट बनाम सिडनी थंडर
BRH vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match
Brisbane January 17 at 1:45 PM
BRH vs SDT Match Preview
अपने पिछले मैच में Melbourne Renegades को रौंदने के बाद Brisbane Heat अगले मुकाबलें में Sydney Thunder से भिड़ेगी। Syndey Thunder ने भी अपने आखिरी मुकाबलें में Adelaide Strikers को 71 रनों से मात दी थी। Brisbane Heat की स्थिती पॉइंटस टेबल में खस्ता है, ऐसे में टीम अपने विजय अभियान को इस मैच में हर हालत में जारी रखना चाहेंगी।
पिछले मैच में दमदार खेली थी सिडनी थंडर
Sydney Thunder की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Adelaide Strikers के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबलें में कप्तान Shane Watson ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। Anton Devich ने आते के साथ ही अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।
वही, Adelaide Strikers के खिलाफ टीम की गेंदबाजी भी जबर्दस्त लय में नजर आयी थी। टीम ने एडिलेड की टीम को महज 97 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। Arjun Nair ने जहां तीन विकेट अपने नाम किए थे। जबकि बाकी गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया था।
ब्रिसबेन की बल्लेबाजी रंग में
Brisbane Heat की टीम ने अपने पिछले मैच में Melbourne Renegades को चारों खाने चीत किया था। बल्लेबाजी में जहां Chris Lynn और Brendon McCullam ने तूफानी पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाजी में B Doggett और Swepson ने मिल कर 6 विकेट चटकाए थे।
कप्तान Chris Lynn और McCullam का फॉर्म में वापिस आने टीम के लिए राहत भरी खबर है। साथ ही गेंदबाजों के चलने से टीम की दिक्कत काफी कम हुई है।
BRH vs SDT Team News
Sea Heazlett और Mark Steketee को Matt Renshaw और Marnus Labuschagne की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Sydney Thunder की टीम ने Jason Sagha की जगह Ryan Gibson को टीम में शामिल किया है।
Two changes have been made to our 13-player squad to face @HeatBBL at The Gabba tomorrow night ? Read more: https://t.co/rjq8nqrwqf #ThunderNation pic.twitter.com/mBDKOuKByX
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) January 16, 2019
BRH vs SDT Playing 11
Brisbane Heat Playing 11
विकेटकीपर : Jimmy Peirson
बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c), Max Bryant, Sea Heazlett
ऑलराउंडर : Ben Cutting
गेंदबाज : M Rahman, Brendran Doggett, Josh Lalor, Mitch Swepson
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर : Jay Lenton
बल्लेबाज : Shane Watson (c), Callum Ferguson,(Doubt: Ryan Gibson)
ऑलराउंडर : Daniel Sams, Anton Devcich, Arjun Nair
गेंदबाज : G Sandhu, Chris Green, Chris Jordan, F Ahmed
BRH vs SDT SQUAD
Brisbane Heat Squad – Chris Lynn(c), MaxBryant, Ben Cutting, Brendan Doggett, Sam Heazlett, Josh Lalor, Brendon McCullam, Jimmy Peirson, Jack Prestwidge, Alex Ross, Mark Steketee, MitchSwepson,Mujeeb Ur Rahman.
Sydney Thunder Squad – Shane Watson(c), Fawad Ahmed, Jono Cook, Anton Devich, Callum Ferguson, Ryan Gibson, Chris Green, Chris Jordan, Jay Lenton, Nathan McAndrew, Arjun Nair,Daniel Sams, Gurinder Sandhu
यह भी पढ़े – कप्तान और पूर्व कप्तान ने मिलकर दिलाई भारत को दूसरे वनडे में जीत, सीरीज बराबरी पर
BRH vs SDT Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jay Lenton अच्छे विकल्प होगें। Lenton ने पिछले मैच में तेज तर्रार पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shane Watson, Chris Lynn, Brendon McCullam, Callum Ferguson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shane Watson ने पिछले मैच में शानदर अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Chris Lynn और McCullam ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anton Devich,Arjun Nair, Ben Cutting सबसे अच्छे विकल्प होगें। Anton Devich ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दिया था। वही, Arjun Nair ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Chris Green, Chris Jordan, Mujeeb Ur Rahman, Brendan Doggett सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chris Green ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Brendan Doggett ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थें।