BRH vs MLR Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 9, 2019 12:42 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 12:49 pm IST

BRH vs MLR Dream11 Team|ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

 BRH vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match

Brisbane January 10 at 1:45 PM

 

 

BRH vs MLR Match Preview

होबार्ट हरिकेंस के विजय रथ पर अंकुश लगाने वाली Melbourne Renegades अपने अगले मुकाबलें में Brisbane Heat से भिड़ेंगी। Brisbane Heat ने अपने आखिरी मुकाबलें में Sydney Thunder को बारिश से प्रभावित मैच में 15 रनों से मात दी थी। जबकि Melbourne Renegades ने Hobart Hurricanes को 6 विकेट से हराया था।

 

लगातार दो जीत से की है ब्रिसबेन ने वापसी

Brisbane Heat की बात की जाए तो टीम ने आखिरी दो मुकाबलों में शानदार वापसी की है। टीम ने खेलें अपने चार 5 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है। जबकि तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

पिछले दोनों ही मैचों में मिली जीत से टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही है। कप्तान Chris Lynn ने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है। वही Brendon McCulllam ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमा टीम को राहत दी है।

Brisbane Heat की गेंदबाजी भी पिछले मुकाबलों में लय में नजर आयी है। Mujeeb Ur Rahman ने किफायती गेंदबाजी के साथ टीम के लिए अहम विकेट भी निकाले है। जबकि Pattinson, Doggett ने भी बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

जीत की लय को कायम रखना चाहेंगें मेलबर्न रेनेगेड्स

वही, Melbourne Renegades ने लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में शानदार जीत की थी। कप्तान Aaron Finch के आने से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। साथ ही Finch ने पहले ही मैच में शानदार पारी खेल अपनी उपयोगिता को भी साबित किया है। Harper ने टीम के लिए इस सीजन काफी अहम पारी खेली है।

Mohammad Nabi, Daniel Christian ने ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है। खासतौर पर Daniel Christian ने जहां बल्ले से तूफानी पारी खेली है। वही गेंद से भी उन्होने अहम मौको पर विकेट निकाले है। Kane Richarson, Usman Shinwari ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

BRH vs MLR Team News

Alex Ross की टीम में वापसी हुई है। उनको Marnus Labuschagne की जगह टीम में शामिल किया गया है।

Marcus Harris को Aaron Finch की जगह टीम में शामिल किया गया है। Finch अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।

Tom Cooper Melbourne Renegades की कप्तानी करते हुए नजर आएंगें।

Kane Richardson चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए है। उनकी जगह Joe Mennie को टीम में शामिल किया गया है।

 

BRH vs MLR Playing 11

 

BrisbaneHeat Playing 11

विकेटकीपर : Jimmy Peirson

बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c), Joe Burns, Max Bryant, Matt Renshaw

ऑलराउंडर : Ben Cutting

गेंदबाज : M Rahman, James Pattinson,  Brendran Doggett, Josh Lalor(Doubt : Mitch Swepson)

 

Melbourne Renegades Playing 11

विकेटकीपर – Sam Harper

बल्लेबाज – Marcus Harris, Tom Cooper, Mackenzie Harvey(Doubt : Cameron White)

ऑलराउंडर – Daniel Christian, Mohammad Nabi, Jack Wildermuth  Beau Webster

गेंदबाज –  Cameron Boyce, Usman Khan Shinwari,

 

BRH vs MLR SQUAD

Brisbane Heat Squad  – Chris Lynn, Max Bryant, Joe Burns, Ben Cutting, Brendan Doggett, Alex Ross, Josh Lalor, Brendon McCullum, James Pattinson, Jimmy Pierson (wk), Matt Renshaw, Mitch Swepson, Mujeeb ur Rahman

Melbourne Renegades Squad  –  Tom Cooper(c), Marcus Harris, Dan Christian, Cameron Boyce, Beau Webstar, Sam Harper, Mackenzie Harvey, Kane Richardson, Mohammad Nabi, Jon Holland, Usman Khan Shinwari, , Cameron White, Jack Wildermuth, Joe Mennie.

 

यह भी पढ़े – OTG vs CD Dream11 Match Prediction

 

BRH vs MLR Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटीकपर के तौर पर Sam Harper बेहतर विकल्प होगें। Harper ने इस सीजन कुछ बेहद शानदार पारी खेली है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो इस मैच में उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chirs Lynn, Brendon McCullam, Tom Cooper, Mackenzie Harvey सबसे अच्छे विकल्प होगें। Lynn ने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। जबकि McCullam ने भी आखिरी मैच में अर्धशतक लगा फॉर्म में वापसी की है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Christian, Mohammad Nabi पहली पसंद होगें। दोनों ने ही बल्ले और गेंद दोनों से बेहद अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Usman Khan Shinwari, Mujeeb Ur Rahman, James Pattinson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mujeeb ने पिछले दोनों ही मैचों में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

Kane Richardson चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए है। उनकी जगह Joe Mennie को टीम में शामिल किया गया है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article