BRH vs HBH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 21, 2018 4:58 pm IST|Updated on: Dec 21, 2018 4:58 pm IST
BRH vs HBH Dream11 Team|ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हुर्रिकानेस
BRH vs HBH Dream11|Who Will Win Today Match
बिग बैश लीग के आठवें संस्करण का हार से आगाज करने वाली Brisbane Heat अपने अगले मुकाबलें में Hobart Hurricanes से भिडेंगी। Hobart Hurricanes ने पिछली सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में टीम इस सीजन भी उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। दोनों ही टीम कागज पर बेहद मजबूत नजर आती है।
Brisbane Heat की बात की जाए तो टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सका था। टीम बिना अपने 20 ओवर खेलें ही 146 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टीम के कप्तान Chris Lynn ही Adeladie के खिलाफ कुछ हद तक लय में नजर आए थे। वही Jimmy Peirson ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। McCullam, Bryant, Burns जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में टीम इन बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
हालांकि टीम की गेंदबाजी पहले मैच में अच्छी लय में नजर आयी थी। Pattinson, Mujeeb Rahman, ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Mark Steketee ने जरुर अपने 3 ओवर में 37 रन लुटाए थे।
वही दूसरी तरफ Hobart Hurricanes ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। जहां टीम को फाइनल मुकाबलें में Adelaide के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो George Bailey, Ben McDernott, D’Archy Short जैसे शानदार बल्लेबाज टीम में मौजूद है।
D’Archy Short पिछले सीजन के मैन ऑफ द टूर्नामेंट थे।Short ने पिछले सीजन 572 रन बनाए थे। वही McDernott ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।
वही गेंदबाजी में टीम के पास टी20 स्पेशलिस्ट Jofra Archer, James Faulkner, Tymal Mills जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। टीम इस सीजन काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।
BRH vs HBH Team News
James Pattinson निजी कारणों के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे।
Tymal Mills चोट के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
Tim Paine अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच में उपलब्ध नहीं होगें।
Our 13-man squad for tomorrow night's clash with the @HurricanesBBL on the Gold Coast is in!
Details ? https://t.co/lCjyH8YJda#BringTheHeat #BBL08 pic.twitter.com/heeX7y1au0
— Brisbane Heat (@HeatBBL) December 21, 2018
BRH vs HBH Playing 11
Brisbane Heat Playing 11
विकेटकीपर – Jimmy Peirson
बल्लेबाज – Brendon McCullam, Max Bryant, Chris Lynn, Joe Burn (Doubt : Sam Heazlett)
ऑलराउंडर – Ben Cutting, (Doubt :Marnus Labuschangne)
गेंदबाज – Mujeeb Ur Rahman, Mitchell Swepson, (Doubt : Mattheew Kuhnemann,Josh Lalor, Mark Steketee)
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर – Matthew Wade
बल्लेबाज – D’Archy Short, George Bailey, Ben McDernott (Doubt :Alex Doolan)
ऑलराउंडर – James Faulkner, Johan Botha(Doubt : Simon Milenko)
गेंदबाज – Jofra Archer,Clive Rose ,(Doubt : David Moddy)
Our first #BBL08 squad is in!
Here's the 13 players named for our season opener tomorrow night vs. @HeatBBL: https://t.co/MQN9nDd4YB.#TasmaniasTeam pic.twitter.com/1Nb7VZuyyi
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) December 21, 2018
BRH vs HBH SQUAD
Brisbane Heat Squad – Max Bryant, Joe Burns, Ben Cutting, Brendan Doggett, Sam Heazlett, Matt Kuhnemann, Marnus Labuschagne, Josh Lalor, Chris Lynn, Brendon McCullum , James Pattinson, James Peirson, Jack Prestwidge, Matt Renshaw, Alex Ross, Mujeeb Ur Rahman, Mark Steketee, Mitch Swepson
Hobart Hurricanes Squad – Jofra Archer, George Bailey, Johan Botha, Alex Doolan, Jake Doran, James Faulkner, Caleb Jewell, Ben McDermott, Riley Meredith, Simon Milenko, Tymal Mills , David Moody, Tim Paine, Tom Rogers, Clive Rose, D’Arcy Short, Aaron Summers, Matthew Wade.
BRH vs HBH Dream11 Team
Brisbane Heat के लिए Chris Lynn, Brendon McCullam, Joe Burn, Mujeeb Ur Rahman इस मैच में अहम खिलाड़ी होगें। Chris Lynn पिछले मैच में शानदार टच में नजर आए थें। वही Mujeeb अपनी स्पिन के दम पर मैच का रुख अकेले दम पर पलटने का माद्दा रखतें है।
Hobart Hurricanes के लिए D’Archy Short, Ben McDernott, Jofra Archer इस मैच में अहम योगदान दे सकते है। Short ने पिछले सीजन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थें। वही Jofra Archer इस फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है।