BP VS BT DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 24, 2018 9:24 pm IST|Updated on: Aug 24, 2018 9:24 pm IST

कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग में 4 दिन के आराम के बाद दो टीमें मुकाबले के लिए उतर रही है। शनिवार को Belagavi Panthers और Bellary Tuskers की टीमें KPL 2018 के अगले मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी। यह मैच SNRW Ground पर खेला जाएगा। इस मैच में उतर रही दोनो टीम को अपनी पहली जीत का इंतज़ार है।

Belagavi Panthers की टीम ने अपने दो मुकाबले खेले हैं। इसका पहला मुकाबला Bengaluru Blasters के खिलाफ था। इस पहले मुकाबले में panthers की टीम को 67 रन की बरी हार का सामना करना परा था। Panthers का दूसरा मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था। अब इस मुकाबले में टीम बेहतर प्रदर्शन की किशिश करेगी।

दूसरी ओर Bellary Tuskers को टूर्नामेंट के अपने पहले दि मुकाबले में हार का सामना करना परा था।
इस टीम का तीसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना परा था। अब जबकि इस टीम के 3 और लीग मैच बचे हुए हैं ऐसे में Tuskers के लिए आगे का रास्ता काफी कठिन हो गया है ऐसी स्तिथि में टीम अब एक और हार नही झेलना चाहेगी।

 

 

BP VS BT TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

BP VS BT PLAYING 11

Belagavi Panthers

विकेटकीपर Sadiq Kirmani

बल्लेबाज़:Rakshith S, HS Sharath, Akshay Ballal

ऑलराउंडर :Stuart Binny, Stallin Hoover Dikshanshu Negi

गेंदबवज़ :Shubang Hegde, Avinash D, M Nidhish, Saurabh Yadav

 

 

Bellary Tuskers

विकेटकीपर : CM Gautam

बल्लेबाज़ : Abhinav Manohar, Rohan Kadam, Swapnil Yelave, Devdutt Padikkal

ऑलराउंडर : Karthik CA, Muthanna Nayak

गेंदबाज : Abrar Kazi, Pradeep T, Ritesh Bhatkal, Santhebennur Akshay

 

 

BP VS BT DREAM 11 KEY PLAYERS

Belagavi Panthers

•HS Sharath ने टीम की ओर से बल्लेबाज़ी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब तक टीम की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हुए हैं।

•Stuart Binny ने गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाया है।

 

Bellary Tuskers

•Kadam, Paddikal और Manohar ने टीम की ओर से अब तक इस टूर्नामेंट में 50 से अधिक रन जोड़ चुके हैं।

•टीम के प्रमुख गेंदबाज Kazi और Pradeep साबित हुए हैं।

 

BP VS BT DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article