BN-Y VS IN-Y DREAM 11 PREDICTION U-19 एशिया कप 2018 TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Oct 3, 2018 4:56 pm IST|Updated on: Oct 3, 2018 4:56 pm IST
India और Bangladesh की टिमें अंडर 19 एशिया कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह पहला सेमीफाइनल मुकाबला Bangladesh के Shere Bangla National Stadium में गुरुवार, 04 अक्टूबर को खेला जाएगा।
India का प्रदर्शन इस टुर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है। टीम ने लीग स्तर के सभी मुकाबले जीतते हुए अपना जीत प्रतिशत 100 का रखा है। भारत ने तीन मुकाबले अबतक खेले हैं और तीनो ही मुकाबले अपने नाम करने में कामयाब रहा था। जीते हुए मुकाबलों में भारतीय टीम ने बिल्कुल एकतरफा जीत दर्ज किया है।
भारत का पहला मुकाबला Nepal से था जिसमें भारतीय टीम ने 172 रन की बेहतरीन जीत दर्ज की थी जबकि इसका अगला मुकाबला UAE के खिलाफ था और एक बार फिर भारत बड़े अंतर के साथ मैच अपने नाम करने में कामयाब रहा था। इस मुकाबले में जीत का अंतर पहले से भी बड़ा रहा और इस बार जीत का अंतर 227 रन का था। भारत इस लय को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगा।
मेज़बान Bangladesh के लिए टुर्नामेंट में शुरुआत अच्छा नही हो सका था और टीम को पहले मुकाबले में हार मिली थी लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी की और अगले दो मुकाबले अपने नाम करते हुए अगले राउंड में जाने में कामयाब रहा था।
BN-Y VS IN-Y TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
BN-Y VS IN-Y PLAYING 11
Bangladesh U-19
विकेटकीपर- Akbar Ali
बल्लेबाज- Shamim Hossain, Towhid Hridoy, Prantik Nawroz Nabil, Sajid Hossain, Tanzid Hasan
ऑलराउंडर- Rishad Hossain, Rakibul Hasan
गेंदबाज – Mrittunjoy Chowdhury, Shoriful Islam (संशय: Minhazur Rahman)
India U-19
विकेटकीपर – PrabhSimran Singh
बल्लेबाज़- Pavan Shah, Ayush Badoni, Yashasvi Jaiswal, Anuj Rawat, Devdutt Padikkal
आलराउंडर – Sameer Choudhary (संशय: Mohit Jangra)
गेंदबाज- Siddharth Desai, Harsh Tyagi (संशय: Nehal Wadhera, Sabir Khan)
BN-Y VS IN-Y DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Prabhsimran Singh
बल्लेबाज: Devdutt Padikkal, Yashashvi Jaiswal, Pavan Shah, Shamim Hossain, Prantik Nawroz Nabil
ऑलराउंडर: Rishad Hossain, Ayush Badoni
गेंदबाज: Siddharth Desai, Harsh Tyagi, Shoriful Islam
BN-Y VS IN-Y DREAM 11 TEAM