IR-A VS BAN-A DREAM 11 PREDICTION तीसरा अनऑफिसियल T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 16, 2018 5:25 pm IST|Updated on: Aug 16, 2018 5:25 pm IST

Dubli के मैदान पर Bangladesh A और Ireland A की टीम खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज़ के तीसरे यानी आखरी मुकाबले के लिए एक दूसरे के सामने होगी। यह मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। यह मैच Bangladesh A के इस दौरे का आखरी मैच भी होगा।

Bangladesh A टीम दौरे की इस आखरी मैच में अपना सर्वश्रेठ देने की कोशिश करेगी ताकि दौरे की सुखद समाप्ति की जा सके। इस दौरे पर Bangladesh A टीम को काफी कुछ सीखने को भी मिला। टीम ने कुछ मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन परते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रहा तो कुछ मौकों पर इसे हार का सामना करना परा। कुल मिला कर यह दौरा Bangladesh के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्यों की कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन निखर कर सामने आया है।

दूसरी ओर Ireland A की टीम इस मुकाबले में थोड़ी दबाव में रहेगी। इसका भी प्रदर्शन कुल मिला कर ठीक ठाक ही रहा है लेकिन अब भी टीम को काफी कुछ सीखने की ज़रूरत है। इससे पहले हुए वनडे सिरीज़ में टीम ने 2 – 2 से सीरीज़ बराबरी 0र खत्म किया था उसके बाद T20 में प्रदर्शन मिला जुला रहा था। अब टीम की कोशिश इस मैच में जीत दर्ज करने की होगी। इस दौरे से Ireland के खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है।

 

 

BN-A VS IR-A TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

BN-A VS IR-A PLAYING 11

Bangladesh A

Zakir Hasan, Mominul Haque, Soumya Sarkar(c), Nazmul Hossain Shanto, Mohammad Mithun(w), Al-Amin, Mohammad Saifuddin, Afif Hossain, Nayeem Hasan, Shoriful Islam, Taijul Islam

 

Ireland A

Stuart Thompson, William Porterfield, Andrew Balbirnie(c), Andy McBrine, Simi Singh, Kevin O Brien, Lorcan Tucker(w), Gareth Delany, George Dockrell, Barry McCarthy, David Delany

 

 

BN-A VS IR-A DREAM 11 KAY PKAYERS

Bangladesh A

• Soumya Sarkar
• Shariful Islam
• Zakir Hasan
• Mominul Haque

 

Ireland A

• Simi Singh
• Kevin O’Brine
• William Porterfield
• Tyrone Kane

 

BN-A VS IR-A DREAM 11 TEAM

  1. ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article