BK vs DHS Dream 11 Team धानगढ़ी प्रीमियर लीग 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 8, 2019 5:16 pm IST|Updated on: Feb 9, 2019 11:09 am IST
BK vs DHS Dream 11 Team | बिराटनगर किंग्स बनाम धानगढ़ी स्टार्स
BK vs DHS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Dhangadhi Premier League 2019
Venue : Fapla International Cricket Ground, Dhangadhi
Date & Time : 9 Feb 2019, 12:00 PM IST
BK vs DHS Match Preview
एवरेस्ट प्रीमियर लीग खत्म होने के बाद नेपाल में एक और टी20 टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. धानगढ़ी प्रीमियर लीग- आईपीएल के तर्ज पर ये टूर्नामेंट पिछले दो सालों से नेपाल में खेला जा रहा है.
आईसीसी के तत्वावधान में धानगढ़ी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाता है. इस टूर्नामेंट में कुल छह फ्रेंचाइजियों ने हिस्सा लिया है. साथ ही नेपाल और विदेश के कई बड़े क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में खेलते हैं, और टीम की अगुवाई भी करते हैं.
इस टूर्नामेंट की वजह से नेपाल में क्रिकेट का क्रेज भी बढ़ा है. यहीं नहीं, धानगढ़ी प्रीमियर लीग से होने वाली एक हिस्से की कमाई फापला इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड को बनाने में खर्च होती है.
खैर, कल से धानगढ़ी प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला बिराटनगर किंग्स और धानगढ़ी स्टार्स के बीच खेला जाएगा.
आपको बता दें, धानगढ़ी स्टार्स की टीम पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. धानगढ़ी स्टार्स के कप्तान सोमपाल कमी है. तो, बिराटनगर की कमान नेपाल के ऑलराउंडर करन केसी संभाल रहे हैं.
BK vs DHS Team News
Stay Tuned
BK vs DHS playing 11
Dhangadhi Stars :
विकेटकीपर : Raju Rijal
बल्लेबाज : Pawan Sarraf, Saurbh Khanal, Amit Shrestha
ऑलराउंडर : Sompal Kami (C), Rohan Mustafa, Sunil Dhamala
गेंदबाज : Sagar Trivedi, Bipin Khatri, Robin Chhetri
Biratnagar Kings :
विकेटकीपर : Asif Sheikh
बल्लेबाज : Kushal Bhurtel, Prithu Baskota, Rajesh Pulami Magar, Harishankar Shah
ऑलराउंडर : KC Karan (C), Shivakant Shukla
गेंदबाज : Avinash Yadav, Sushan Bhari, Samsad Sheikh
BK vs DHS Squad
Dhangadhi Stars :
Sompal Kami (C) Amit Shrestha, Bipin Khatri, Dhiraj Shahi, Dipesh Shrestha, H Bahadur Chauhan, Krishna Ayer, Pawan Sarraf, Raju Rijal, Robeen Chhetri, Rohan Mustafa, Sagar Trivedi, Sandip Rajali, Saurabh Khanal, Sunil Dhamala
Biratnagar Kings :
Karan KC (Captain) Amrit Gurung, Arjun Adhikari, Avinash Yadav, Hari shankar Sah, Kishor Mahato, Kushal Bhurtel, M Asif Sheikh, Md. Samsad Sheikh, Prithu Baskota, Rajesh P Magar, Shivakant Shukla, Subash Ayer, Sushan Bhari, Trit Raj Das
BK vs DHS dream 11 fantasy Tips
Biratnagar Kings के लिए इस मैच में Asif Sheikh, KC Karan, Prithu Baskota, Kushal Bhurtel, Samsad Sheikh अहम खिलाड़ी होगें। KC Karan इस समय शानदार फॉर्म मेंं मौजूद है। वही, Prithu Baskota बड़ी पारी खेलने का दम ऱखतें है।
Dhangadhi Stars के लिए इस मैच में Raju Rijal, Rohan Mustafa, Amit shreshtha, Sompal Kami, Sagar Trivedi अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Sompal Kami ने हाल में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वही, Rohan Mustafa बड़े शॉट्स लगाने का माद्दा रखतें है।