BK vs CYA Dream 11 Hindi Prediction डीपीएल 2019 Match Prediction, Match Preview, Team News
Published on: Feb 17, 2019 4:58 pm IST|Updated on: Feb 18, 2019 10:51 am IST
BK vs CYA Dream 11 Hindi Prediction | बिराटनगर किंग्स बनाम सीवाईसी अटरिया
BK vs CYA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Dhangadhi Premier League 2019
Venue : Fapla Cricket Ground, Dhangadhi
Date & Time : 18 Feb 2019, 12:45 PM IST
BK vs CYA Match Preview
धानगढ़ी प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आगे बढ़ रहा है. अब सिर्फ दो लीग स्टेज के मुकाबले और खेले जाने है. इसके बाद, क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें, सोमवार को एक अन्य मुकाबले में बिराटनगर किंग्स का सामना सीवाईसी अटरिया से होगा.
टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज बिराटनगर के लिए ये आखिरी मौका है. चार मैचों में टीम के इस वक्त चार अंक है. अगर, ये मैच टीम जीतने में सफल रहती है. क्वालीफाईंग राउंड में टीम जा सकती है.
हालाँकि, इसके लिए भी बिराटनगर किंग्स को दूसरी टीमों के परिणामों को देखना पड़ेगा. कुछ भी हो, मगर बिराटनगर किंग्स के लिए इस वक्त जीत ज्यादा जरूरी है.
दूसरी ओर, सीवाईसी अटरिया ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने दो मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच में अटरिया को हारना पड़ा है.
बिराटनगर से मैच खेलने के बाद टीम को काठमांडू गोल्डंस से भी भिड़ना होगा. यहाँ से, अटरिया की टीम एक मैच भी जीतती है, तो फिर टीम सीधे अंतिम चार में जगह अपनी पक्की कर लेगी.
BK vs CYA Team News
Stay Tuned
BK vs CYA Squad
Biratnagar Kings :
CYC Attariya :
BK vs CYA Playing 11
Biratnagar Kings :
विकेटकीपर : Aasif Sheikh
बल्लेबाज : A Pathan, H Shah, R Magar, K Bhurtel, P Baskota,
ऑलराउंडर : Karan KC
गेंदबाज : Avinash Yadav, Samsad Sheikh, Susan Bhari, K Mahato
CYC Attariya :
विकेटकीपर : J Kolsawala
बल्लेबाज : P Tamang, JS Thakuri, S Pandey, S Jhora,
ऑलराउंडर : DS Airee
गेंदबाज : R Giri, KS Airee,B Karki, Sunny Patel
BK vs CYA Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : भारतीय बल्लेबाज J Kolsawala को टीम में लें. बडौदा के लिए खेल चुके कोल्सावाला से आप रन की उम्मीद कर सकते हैं.
बल्लेबाज : Jitendra Singh, K Bhurtel, R Gautam और S Jora को बल्लेबाज के तौर पर चुन सकते हैं. हालांकि, इन चार बल्लेबाजों में से किसी ने एक भी मैच में बड़ी पारी या मैच जिताऊ इनिंग नहीं खेली है. बावजूद, इसके बल्लेबाजी ऑर्डर के कारण इन्हें लेना सही रहेगा.
ऑलराउंडर : D Airee ने पिछली तीन पारियों में 88 रन बनाए हैं. जबकि KC Karan ने पांच विकेट जरूर हासिल किये हैं.
गेंदबाज : B Karki टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर हैं. इनके नाम कुल आठ विकेट दर्ज है. तो, Avinash Yadav ने छह विकेट हासिल किये हैं. Dhawan Rawat और Sunny Patel शानदार विकल्प हैं.
DHS vs RPC Dream 11 Hindi Prediction डीपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11