BIJ VS BT DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Aug 25, 2018 4:17 pm IST|Updated on: Aug 25, 2018 4:17 pm IST

कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में Bijapur Bulls और Bellary Tuskers की टीम आमने सामने होगी। इन दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला मैसूर के S N R Wadiyar Gound में खेला जाएगा।

कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग अब धीरे धीरे अपने अंतिम पराव की ओर बढ़ना शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने 2nd लास्ट हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट के लीग स्तर का 14वां मैच होगा। इस मैच की दोनो टीम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और अब तक संघर्ष करती नज़र आई है। इस नीरस प्रदर्शन का असर इन दोनो की पॉइंट टेबल में स्तिथि पर परा है।

यह मैच Bijaour Bulls का चौथा मैच होगा जबकि Bellary Tuskers के लिए इस सीज़न का यह छठा मैच होगा। KPL 2018 में इस बार कुल 5 मैच बारिश के कारण रद्द करने परे हैं जो की टूर्नामेंट के 2009 में शुरू होने के बाद से पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में मैच बारिश कर कारण रद्द करना परा है। रद्द हुए 5 मुकाबले में से अब 2 मुकाबले अब नए मैदान पर खेलने का फैसला किया गया है। ये दोनो मुकाबले दो अलग अलग तारीख पर दो अलग अलग मैदान पर खेले जाएंगे। यह मैच 31 अगस्त की खेले जाएंगे।

 

 

BIJ VS BT TEAM NEWS

टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।

 

BIJ VS BT PLAYING 11

Bijapur Bulls

विकेटकीपर: Anurag Bajpai

बल्लेबाज़ : Bharath Chipli(c), Mir Kaunain Abbas, KN Bharath, Shishir Bhavane

ऑलराउंडर : Suneel Raju, Naveen MG

गेंदबाज : KC Cariappa, Ronit More, KP Appanna, Zahoor Farooqui

 

Bellary Tuskers

विकेटकीपर: CM Gautam(c)

बल्लेबाज़ : Abhinav Manohar, Swapnil Yelave, Devdutt Padikkal, Rohan Kadam

ऑलराउंडर : Karthik CA, Muthanna Nayak

गेंदबाज : Abrar Kazi, Santhebennur Akshay, Pradeep T, Ritesh Bhatkal

 

BIJ VS BT DREAM 11 KEY PLAYERS

Bijapur Bulls

• Bharat Chipli
• Shishir Bhavane
• Naveen MG
• Suneel Raju
• KC Cariappa

 

Bellary Tuskers

• Devdutt Padikal
• Rohan Kadam
• Pradeep T
• SL Akshay

 

 

BIJ VS BT DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article