BIJ VS BB DREAM 11 PREDICTION कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 21, 2018 8:57 pm IST|Updated on: Aug 21, 2018 8:57 pm IST
कर्नाटक T20 प्रीमियर लीग में फिलहाल पहले स्थान चल रही Bengaluru Blasters की टीम बुधवार , 22 अगस्त को खेले जाने वाले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में Bijapur Bulls के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह भी KSCA Kricket ग्राउंड Hubli में हु खेला जाएगा।
पहले स्थान पर चल रही Bengaluru Blasters की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है। इसने अबतक अपने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनो ही मुकाबले की अपने नाम किया था। इसने पहले टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में Belagavi Panthers की टीम को हराया था जबकि अगले मुकाबले में Bellary Tuskers की टीम को मात देने में कामयाब रही थी। टीम अपने स्थान पहले स्थान ओर बनाए रखमे के लिए इस लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी।
दूसरी ओर Bijapur Bulls का टूर्नामेंट में यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले खेले गए अपने पहले मुकाबले में टीम की कमाल नही दिखा पाई थी ऐर इसे हार का सामना करना परा था। Bulls का पहला मुकाबला Hubli Tigers के खिलाफ था। पहले मुकाबले में Bulls की बल्लेबाज़ी नाकाम रही थी ऐसे में अगर अब टीम को इस मैच में जीत दर्ज कर वापसी करनी है तो इसके बल्लेबाज़ों को खेल में निखार लाना परेगा।
BIJ VS BB TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
BIJ VS BB PLAYING 11
प्लेइंग 11 जानने के लिए जुड़े रहें।
BIJ VS BB DREAM 11 KEY PLAYERS
Bengaluru Blasters
•कप्तान Robin Uthappa ने पहले मैच में बेहतरीन पारी खेली थी और टूर्नामेंट में ख़तरनाक होने के इरादे ज़ाहिर कर दिए थे। इनके अलावा Arshdeep Singh ने भी 50 से अधिक की पारी खेली है।
•Bhandage इस टीम की ओर से अबतक के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। इन्होंने अबतक 6 विकेट निकाले हैं।
Bijapur Bulls
•इस टीम की ओर से पहले मैच में MG Naveen ने 44 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
•पहले मैच में SN Raju किफायती गेंदबाज साबित हुए थे। इन्होंने 2 विकेट लेते हुए सिर्फ 21 रन ही खर्चे थे।
BIJ VS BB DREAM 11 TEAM
ड्रीम 11 टीम जानने के लिए जुड़े रहें।