CT vs PR Dream 11 Team एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2018 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 14, 2018 3:31 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 11:01 am IST

CT vs PR Dream 11 Team | चितवन टाइगर्स बनाम पोखरा राइनोज

CT vs PR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Everest Premier League 2018

Match Details:

Venue: Kirtipur

Time-Table: 15 Dec 2018, 12:45 PM IST

 

CT vs PR Match Preview

आईपीएल की तर्ज पर नेपाल में खेले जा रहे एवरेस्ट प्रीमियर लीग किसी तरह चर्चा बटोरने में कामयाब हो रही है. इस टूर्नामेंट में नेपाल के अलावा साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, भारत, स्कॉटलैंड जैसे देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में कुल छह टीमें है. ये एवरेस्ट प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन है. और बिराटनगर वॉरियर्स मौजूदा चैंपियन है.

 

खाता खोलने को बेताब पोखरा राइनोज

खैर, कल यानी शनिवार को ईपीएल में चितवन टाइगर्स का सामना पोखरा राइनोज से होने वाला है. ये मैच किर्तीपुर में खेला जाएगा. प्रदर्शन के लिहाज से चितवन टाइगर्स की हालत पोखरा राइनोज से थोड़ा बेहतर है. चितवन टाइगर्स ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक में जीत मिली है. जबकि तीन मैचों में हार.

 

चितवन को भी जीत की जरूरत

चितवन टीम इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं, पोखरा राइनोज अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. इस टीम ने तीन मैच खेले हैं. और तीनों मैचों में टीम को हार मिली है. यानी पोखरा राइनोज को अभी खाता खोलना बाकी है.

 

रिचर्ड लेवी को नहीं मिल रहा टीम का साथ

हालाँकि, टीम के लिए संतोषजनक बात ये है कि उसके धाकड़ सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी फॉर्म में हैं. अब तक हुए चार मुकाबलों में लेवी ने सबसे ज्यादा 204 रन ठोके हैं. जबकि चितवन की ओर से जे सिम्पसन ने 117 रन बनाए हैं.

 

भंडारी का गेंदबाजी में जलवा

वहीं गेंदबाजी में चितवन टाइगर्स के भंडारी ने सबसे ज्यादा सात विकेट चटके हैं. तो पोखरा राइनोज के सुशन भारी ने पांच विकेट हासिल किये हैं. तो कुल मिलाकर, दोनों टीमों के खिलाड़ियों का ये अब तक का लेखा जोखा रहा है. सेमीफाइनल की रेस के लिए दोनों टीमों जीत की अदद तलाश है.

 

CT vs PR Team News

टीम में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

 

CT vs PR Full Squad

Chitwan Tigers:

Prithu Baskota (c), Dipendra Airee (M), Paul Stirling, John Simpson,George Scott, Lalit Bhandari, Dilip Nath, Kamal Singh Airee, Shahab Alam, Sagar Dhakal, Aadil Khan, Ishan Pandey, Bhim Sharki, Sandeep Sunar, Aakash Thapa

 

Pokhara Rhinos

Kyle Coetzer,Shakti Gauchan (M), Sunny Bhimsaria, Paul Coughlin, Richard Levi, Binod Bhandari, Sushan Bhari, Sunil Dhamala, Rajesh Pulami Magar, Saurabh Khanal, Bipin Khatri, Kishore Mahato, Shubhendu Pandey, Dev Shah, Bikram Sob, Nandan Yadav

CT vs PR Playing 11

Chitwan Tigers

विकेटकीपर : J Simpson

बल्लेबाज : S Sunar, Ds Airee, GFB Scott, B Sharki, 

ऑलराउंडर : Ishan Pandey, P Baskota

गेंदबाज : Shahab Alam, LS Bhandari, S Dhakal

 

Pokhara Rhinos:

विकेटकीपर : B Bhandari

बल्लेबाज : Richard Levi, Kj Coetzer, S Dhamala, P coughlin, 

ऑलराउंडर : Rajesh Pulami, Bikram Sob, 

गेंदबाज : SP Gauchan, S Bhari, K Mahato, Bipin Khatri

 

CT vs PR Dream 11 Fantasy Tips

Pokhara Rhinos:

  1. R Levi इस समय टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर हैं. लेवी ने चार मैचों में सबसे ज्यादा 204 रन ठोके हैं.
    Kyle Coetzer के नाम चार मैचों में 104 रन है. इस दौरान उनका उच्च स्कोर 47 का रहा है.
  2. P Coughlin बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं. 91 रन बनाने के अलावा उन्होंने पांच विकेट झटके हैं. तो आप इन्हें फैंटसी टीम के कप्तान भी बना सकते हैं.
  3. विकेटकीपर B Bhandari के बल्ले से सिर्फ 59 रन ही निकले हैं.
  4. गेंदबाजी में युवा Sushan Bhari ने सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किये हैं.
    Bikram Sob भी टीम की तरफ से लीडिंग विकेटटेकर हैं. उनके नाम भी छह विकेट दर्ज है.

Chitwan Tigers:

  1. D singh Airee टीम की तरफ से लीडिंग रन स्कोरर हैं. उन्होंने चार मैचों में 121 रन बनाए हैं.
    विकेटकीपर J Simpson ने लगभग 30 औसत से 117 रन ठोके हैं.
  2. कप्तान P Stirling का बल्ला उनकी काबिलियत के अनुसार से नहीं बोला है. चार मैचों में सिर्फ 88 रन ही बनाए हैं.
    S Sunar के नाम अब तक 64 रन है.
  3. गेंदबाजी में Lalit Bhandari ने सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल किये हैं.
    जबकि S Dhakal ने छह चटकाए हैं.

AUS VS IND : मार्कस हैरिस और फिंच ने की सधी शुरुआत, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 66/0

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article