BEN vs MAH Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11
Published on: Mar 8, 2019 6:17 pm IST|Updated on: Mar 8, 2019 6:18 pm IST
BEN vs MAH Dream11 Team|बगांल बनाम महाराष्ट्र
BEN vs MAH Dream11|Who Will Win Today Match
Indore March 09 at 9:00 AM
BEN vs MAH Match Preview
Syed Mushtaq Ali Trophy के Super League स्टेज में Bengal की टीम का सामना Maharashtra की टीम से होगा। Bengal की टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Railways की टीम को 6 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी। जबकि Maharashtra की टीम Super League स्टेज का अपना पहला मैच खेलेंगी।
शानदार लय में बगांल
Bengal की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने Railways की टीम को खेल के हर विभाग में चारों खाने चित किया था। ऐसे में टीम इस जीत की लय को कायम ऱखना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Shreevats Goswami ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Easwaran ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
वही, टीम की गेंदबाजी भी Railways के खिलाफ काफी दमदार नजर आयी थी। Ashok Dinda ने जहां बेहद किफायती गेंदबाजी की थी। तो वही, Sayan Ghosh ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 26 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि टीम के अन्य गेंदबाज भी काफी किफायती रहे थें।
दमदार रहा है महाराष्ट्र का प्रदर्शन
Maharashtra की टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद शानदार रहा था। ऐसे में टीम सुपर लीग स्टेज का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Rahul Tripathi और Gaikwad ने टीम को इस सीजन दमदार शुरुआत दी है। ऐसे में टीम उनसे इस मैच में भी ब़ड़ी पारी की उम्मीद करेंगी।
टीम की गेदबाजी पर गौर किया जाए तो Samah Fallah ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी की है। वही, Satyajeet Bachhav ने भी बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
BEN vs MAH Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BEN vs MAH Playing 11
Bengal Playing 11
विकेटकीपर :Wriddhiman Saha
बल्लेबाज : Manoj Tiwary (c), Shreevats Goswami, Abhimanyu Easwaran,(Doubt : R Chowdhury)
ऑलराउंडर :, Vivek Singh, (Doubt : Kanishk Seth)
गेंदबाज : S Ghosh, A Dinda, I Porel, A Bhattacharya, P Pramanik, Shahbaz Ahmed
Maharashtra Playing 11
विकेटकीपर : Nikhil Naik
बल्लेबाज :Ankit Bawne, Rahul Tripathi (c), Vijay Zol, Ruturaj Gaikwad,
ऑलराउंडर : Divyang Himganekar, Naushad Shaikh,
गेंदबाज : Samad Fallah, Satyajeet Bachhav, Azim Kazi, Vishal Gite
BEN vs MAH SQUAD
Bengal Squad – Manoj Tiwary (c), Wriddhiman Saha (wk), Ashok Dinda, Shreevats Goswami (wk), Vivek Singh, Abhimanyu Easwaran, Writtick Chatterjee, Sayan Ghosh, Pradipta Pramanik, Kanishk Seth, Ishan Porel, Dwaipayan Bhattacharjee, Ritwik Chowdhury, Prayas Barman, Shahbaz Ahmed
Maharshtra Squad – Samad Fallah, Vijay Zol, Rohit Motwani (wk), Ankit Bawne, Satyajeet Bachhav, Rahul Tripathi (c), Nikhil Naik, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh, Ruturaj Gaikwad, Divyang Himganekar, Vishal Gite, Hitesh Walunj, Yash Nahar, Manoj Ingale, Azim Kazi
BEN vs MAH Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Wriddhiman Saha सबसे अच्छे विकल्प होगें। Saha इस सीजन काफी अच्छी फॉर्म में नजर आए है। ऐसे में वो इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shreevats Goswami, Abhimanyu Easwaran, Rahul Tripathi, Ruturaj Gaikwad सबसे अच्छे विकल्प होगें। Goswami ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। जबकि Rahul Tripathi इस सीजन लय में नजर आए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Vivek Singh, Naushad Shaikh सबसे सेफ ऑप्शन होगें। दोनो ंही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Samad Fallah, Satyajeet Bacchav, Ashok Dinda, S Ghosh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ghosh ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Samad Fallah इस सीजन काफी अच्छी लय में नजर आए है।