BEL vs GER Dream11 Hindi Prediction,तीसरा टी20 मैच, Team News, Playing 11
Published on: May 11, 2019 9:00 pm IST|Updated on: May 11, 2019 6:42 pm IST
BEL vs GER Dream11|बेल्जियम बनाम जर्मनी|BEL vs GER Match Preview
Germany के दौर पर गयी Belgium की टीम सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में Germany से भिड़ेंगी। पहले टी20 मैच में Germany ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 रनों से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मुकाबले में भी टीम दमदार खेल दिखाना चाहेंगी। वही, Belgium की टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। दोनों ही टीमों के बीच अबतक कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
जर्मनी ने किया है दमदार प्रदर्शन
Germany की बात की जाए तो टीम ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Harmanjot Singh इस सीरीज में अच्छी लय मे दिखाई दिए है। पहले टी20 मुकाबले में उन्होने 27 गेंदों में 39 रनों की दमदार पारी खेली थी।जबकि ऊपरी क्रम में Mudassar Muhammad ने बल्ले से अहम योगदान दिया है।
वही, गेंदबजी में Ahmed Wardak ने किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए है। Muslim Yar Ashraf ने काफी कसी हुई गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है।
बेल्जियम ने दी है कड़ी टक्कर
Belgium की टीम ने Germany को इस सीरीज में कड़ी टक्कर दी है। टीम के कप्तान Shaheyar Butt ने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि Syed Jamil, Aziz Mohammad ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी है।
Belgium की गेंदबाजी पर गौर किया जाए तो Aziz Mohammad बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी उतने ही कारगर साबित हुए है। Ashiqualllah Said ने भी लगातार किफायती गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को गलत शॉट खेलने पर मजबूत किया है।
Match Detail
Venue – Royal Brussels Cricket Ground, Brussels
Date&Time – 12th May 2019, 2:00 PM
BEL vs GER Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BEL vs GER Playing 11
Belgium Playing 11
SM Jamil, M Ekrami, M Latif, A Rashid, SZ U Hassan, S Zakhil, Aziz Mohammad, S Butt, R Saqlain Ali, S Hussain, Raja Waqas Ali
Germany Playing 11
D Weston, H Wardak, R Pillai, A Sarma, R Singh, M Muhammad, V Ganesh, D Klein, I Dawlatzai, E Latif, S Liaqat, Asad Mohammad
BEL vs GER SQUAD
Belgium Squad – SM Jamil, M Ekrami, M Latif, A Rashid, SZ U Hassan, S Zakhil, Aziz Mohammad, A Said, S Butt, R Saqlain Ali, M Noman, S Hussain, Raja Waqas Ali
Germany Squad – D Weston, K Mahmood, H Wardak, R Pillai, A Sarma, R Singh, M Muhammad, V Ganesh, H Srinivasan, D Klein, I Dawlatzai, E Latif, S Liaqat, Asad Mohammad
यह भी पढ़े – पंत को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किए जाने पर इस दिग्गज बल्लेबाज ने जताई हैरानी, कहा-अभी भी है बदलाव का मौका
BEL vs GER Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Daniel Weston बेहतर विकल्प होंगे। Westen बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। साथ ही शुरुआती ओवरों में तेजी से रन भी बटोर सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में H Wardak, A Sarma, M Latif, H Singh सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Harmanjot Singh ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए थे। जबकि Amitha Sarma ने 27 रनों का योगदान दिया था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Aziz Mohammad, M Muhammad, V Ganesh सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Aziz Mohammad ने इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में S Liaqat, A Rahimzel, I Dawlatzai सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Liaqat ने सीरीज में किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए है। जबकि I Dawlatzai ने भी अपनी छाप छोड़ी है।
फन का जबर्दस्त डोस देखें हमारी फनी Spoof Video…
https://www.youtube.com/watch?v=nUgAv1VcRjg