BD-W VS PK-W DREAM 11 PREDICTION पहला T20 मैच TEAM NEWS PLAYING 11
Published on: Sep 30, 2018 7:28 pm IST|Updated on: Oct 1, 2018 7:38 pm IST
आगामी सीरीज़ के लिए Pakistan Women क्रिकेट टीम Bangladesh के दौरे पर रहेगी। इस दौरे पर दोनो टीमों के बीच 4 मैचों की T20 सीरीज़ खेली जाएगी और इसके बाद एक एकदिवसीय मैच भी खेला जाएगा। यह सीरीज़ आगामी ICC महिला विश्व कप को ध्यान में रखते हुए दिनों टीमों के लिए खुद को आंकने का अच्छा मौका है। इस दौरे की शुरुआत T20 सीरीज़ से होगी जिसका पहला मैच सोमवार, 02 अक्टूबर को Sheikh Abu Naser मैदान पर खेला जाएगा।
हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2018 में Pakistan का प्रदर्शन काफी लचर रहा था और टीम को भारत के हाथों 2 बार हार का सामना करना परा था तथा अंतिम सुपर फोर के मुकाबले में जो की एक तरह से सेमीफाइनल मुकाबला था, उसमें Bangladesh से Pakistan को शर्मनाक हार मिली थी और वह फाइनल से बाहर हो गया था जिस कारण उसे समर्थकों की आलोचनाओं का शिकार होना परा था। अब महिला क्रिकेट टीम इस दौरे पर कुछ बेहतर प्रदर्शन कर प्रशंसकों के दर्द पर मरहम लगाने की कोशिश करेगी।
दोनो टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है ऐसे में दोनो के बीच कड़ा मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। कुछ महीने पहले Bangladesh की टीम भारतीय महिला टीम को फाइनल में हरा कर आई थी ऐसे में उसका बनोबल भी बढ़ा हुआ होगा। इस सीरीज़ में पाकिस्तान की कमान Javeria khan के पास है जबकि Bangladesh की कप्तान Shamima Sultana हैं।
BD-W VS PK-W TEAM NEWS
Pakistan की कप्तान Bismah Mahroof की कप्तान इस मैच में खेलने पर संदेह बना हुआ है।
Nain abidi भी नही खेलेंगी। इनके स्थान पर ayesha zafar को टीम में शामिल किया गया है।
BD-W VS PK-W PLAYING 11
Pakistan Women
विकेटकीपर– Shamima Sultana
बल्लेबाज– Javeria Khan(c), Ayesha Zafar, Nahida Khan, Sidra Ameen (संशय: Muneeba Ali)
ऑलराउंडर– Sana Mir, Nida Dar (संशय: Muneeba Ali)
गेंदबाज़– Anam Amin, Diana Bag, Kainta Imtiaz, Nashra Sandhu (संशय: Natalia Pervez/Aiman Anwar)
Bangladesh Women
विकेटकीपर– Shamima Sultana
बल्लेबाज– Nigar Sultana, Ayesha Rahman, Fargana Hoque, Sharmin Sultana (संशय: SAnjida Islam)
ऑलराउंडर– Rumana Ahmed, Salma Khatun(c)
गेंदबाज़– Tul Kubra, Jahanara Alam, Panna Ghosh, Fahima Khatun (संशय: Nahida Akter)
BD-W VS PK-W DREAM 11 KEY PKAYERS
जानने के लिये जुड़े रहें।
BD-W VS PK-W DREAM 11 TEAM