BAN VS ZIM DREAM11 TEAM, 3rd वनडे , MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW
Published on: Oct 25, 2018 12:29 pm IST|Updated on: Oct 25, 2018 12:34 pm IST
BAN VS ZIM DREAM11 TEAM| बांग्लादेश VS जिम्बाब्वे पहला वनडे
BAN VS ZIM Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today match
इन दिनों बांग्लादेश अपने घर में जिम्बाब्वे के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. बांग्लादेश ने अपने दोनों मैच जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. ऐसे में तीसरा वनडे बांग्लादेश के लिए बस औपचारिक रहेगा. हालांकि, मशरफे मुर्तजा की टीम चाहेगी कि जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करें. हालांकि, पिछले दोनों मैचों में जिम्बाब्वे की टीम ने मेजबान बांग्लादेश के साथ अच्छी फाइट की. बावजूद इसके टीम जीत से दूर रह गयी.
खतरनाक फॉर्म में हैं लिटन दास-इमरुल कईस
बांग्लादेश की सलामी जोड़ी लिटन दास और इमरुल कईस शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले मैच में जहाँ इमरुल ने शानदार 144 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने अपने फॉर्म को जारी रखते हुए 90 रन बनाए. इमरुल शतक से चूक गये. लेकिन, टीम को जीत दिला दी.
वहीं, खतरनाक फॉर्म से गुजर रहे लिटन दास ने भी दूसरे वनडे में 83 रन बनाए. और साथी बल्लेबाज इमरुल के साथ 148 रनों की पार्टनरशिप की. गेंदबाजी में बांग्लादेश की तरफ से सैफुद्दीन चमके. तीन विकेट लेने के साथ-साथ सैफुद्दीन ने पचासा भी ठोका.
IND VS WI 2ND ODI : 37वां शतक जड़ते ही किंग कोहली ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स
जिम्बाब्वे का बुरा हाल
दूसरी ओर, जिम्बाब्वे की टीम साउथ अफ्रीका में मिली हार से अब तक उबर नहीं सकी है. टीम का उपरी ऑर्डर बिलकुल भी नहीं चल रहा. कप्तान हैमिल्टन मस्काद्जा और ज्हुवायो से रन नहीं निकल रहे हैं. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर रन बना रहे हैं. तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर उनका कोई साथ देने वाला नहीं है. सीन विलियम्स और सिकन्दर रजा ने दूसरे वनडे में ठीक ठाक बल्लेबाजी की.
लेकिन, गेंदबाजी में वो पैनापन नहीं दिखा. काईल जारविस, चटारा, डोनाल्ड तिरिपानो टीम के मुख्य गेंदबाज हैं. और इन्हीं से विकेट नहीं निकल रहे. दूसरे वनडे में बांग्लादेश के तीन विकेट गिरे. और ये तीनों विकेट ऑलराउंडर सिकन्दर रजा के खाते में गया. तीसरे मैच अब देखने वाली बात होगी कि टीम अपनी हार से सबक लेती है. या फिर हार का सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा.
TEAM NEWS:
will Update Soon
BAN vs ZIM Playing XI
Bangladesh Team :
विकेटकीपर: Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज : Liton Das, Nazmul Hossain Shanto, Imrul Kayes, Mohammad Mithun
ऑलराउंडर: Mahmudullah, Mehidy Hasan
गेंदबाज : Mashrafe Mortaza (c), M Saifuddin, Mustafizur Rahman, Nazmul Islam
Zimbabwe Team:
विकेटकीपर : Brendan Taylor
बल्लेबाज: Hamilton Masakadza (c), Soloman Mire, Craig Ervine, Peter Moor
ऑलराउंडर: Sean Williams, Sikandar Raza,
गेंब्दाज: Elton Chigumbura, Donald Tiripano, Brandon Mavuta, Tendai Chatara
BAN VS ZIM FULL ODI Squad:
Bangladesh : Mashrafe Mortaza(c), Liton Das, Imrul Kayes, Nazmul Hossain Shanto, Mushfiqur Rahim, Mohammad Mithun, Mahmudullah, Ariful Haque, Mehidy Hasan, Mustafizur Rahman, Nazmul Islam, Rubel Hossain, Abu Hider Rony, Mohammad Saifuddin, Fazle Mahmud
Zimbabwe: Hamilton Masakadza(c), Solomon Mire, Craig Ervine, Brendan Taylor, Sean Williams, Peter Moor, Elton Chigumbura, Donald Tiripano, Kyle Jarvis, Brandon Mavuta, Richard Ngarava, John Nyumbu, Wellington Masakadza, Tarisai Musakanda, Tendai Chatara, Cephas Zhuwao
BAN VS ZIM DREAM11 TEAM:
विकेटकीपर : M Rahim की जगह हमने B Taylor को इसलिए चुना है. क्योंकि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. और रन बनाते हैं. जबकि रहीम को बल्लेबाजी का मौका मिल भी सकता है और नहीं भी. इसके पीछे की वजह ये है कि सलामी जोड़ी इमरुल कईस और लिटन दास ही मैच जीता दे रहे हैं.
बल्लेबाज : L Das, I Kayes, M Mithun बेझिझक आप टीम में इन तीनों बल्लेबाज को चुन सकते हैं. पिछले दो मैचों में लिटन दास, मोहम्मद मिथुन और इमरुल कईस ने कमाल की बैटिंग की है. वहीं, H Masakadza पर भरोसा किया जा सकता है.
ऑलराउंडर : युवा M Hasan, S williams, S raza अच्छे फॉर्म में है.
गेंदबाज : M Saifuddin का जलवा दूसरे मैच में देखने को मिला. पचासा भी लगाए और तीन विकेट भी इन्होने झटके. वहीं, T Chatara, K Jarvis विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं.