BAN vs WI Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 16, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jun 17, 2019 1:26 pm IST
BAN vs WI Dream11|बांग्लादेश बनाम विंडीज|BAN vs WI Match Preview
ICC Cricket World Cup 2019 के 23वें मैच में Windies की टीम का आमना सामना Bangladesh से होगा। विंडीज की टीम को अपने आखिरी मैच में England के हाथों एकतरफा मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वही, बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
कमबैक करना चाहेंगी विंडीज
Windies की बात की जाए टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे टीम के बल्लेबाजों से पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे। Nicholas Pooran ने टीम की ओर से सबसे अधिक 78 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी।
जबकि Shimron Hetymer ने 39 रनों का योगदान दिया था। Chris Gayle ने अपने पारी की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन वो इसको तब्दील करने में नाकाम रहे थे, वो महज 36 रन ही बना सके थे। वही, गेंदबबाजी में Shannon Gabriel ने 49 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
इंजरी से परेशान बांग्लादेश
Bangladesh का आखिरी मैच बारिश के चलते धूल गया था। जबकि उससे पहले मैच में टीम को इंग्लैंड के हाथों 106 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Shakib Al Hasan ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Mushafiqur Rahim ने 44 रनों का योगदान दिया था। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
Match Detalis
Venue – The Cooper Associates County Ground, Taunton
Date&Time – 18th June 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
Taunton की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। हालाकि मैच के दिन बादल छाए रहेंगे। ऐसे में तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में काफी मदद मिल सकती है।
BAN vs WI Team News
Mushfiqur Rahim को पैक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगी थी। जिसके बाद उनको पविलियन ले जाना पड़ा था। उनके इस मैच में खेलने को लेकर संशय बरकरार है। हालांकि उन्होने अगले दिन पैक्टिस में हिस्सा लिया था।
Shakib Al Hasan ने पैक्टिस में हिस्सा लिया है। वो इस मैच में खेलते नजर आएंगे।
Andre Russell और Sheldon Cottrell इंग्लैंड के खिलाफ बीच मैच में ही मैदान छोड़ कर चले गए थे। ऐसे में इन दोनों की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल है।
Shannon Gabriel को भी पिछले मैच में चोट की वजह से पवेलियन जाते देखा गया. गेब्रियल लगातार हैमस्ट्रिंग से जूझ रहे हैं.
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BAN vs WI Playing 11
Bangladesh Playing 11
विकेटकीपर – (Doubt :Mushfiqur Rahim)
बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Mohammad Mithun, Tamim Iqbal
ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Mahmudullah,Mohammad Saifuddin, Mosaddek Hossain,
गेंदबाज – M Rahman, M Mortaza, Mehidy H Miraz
Windies Playing 11
विकेटकीपर – Shai Hope
बल्लेबाज –, Chris Gayle, Shimron Hetymer,(Doubt : Evin Lewis, Darren Bravo)
ऑलराउंडर -, Jason Holder, Carlos Braithwaite, Andre Russell
गेंदबाज – Sheldon Cottrell, Ashley Nurse, Oshane Thomas, Kemar Roach
BAN vs WI SQUAD
Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed
Windies Squad – Jason Holder (c), Evin Lewis, Darren Bravo, Chris Gayle, Andre Russell, Carlos Brathwaite, Nicholas Pooran, Oshane Thomas, Shai Hope (wk), Shimron Hetmyer, Fabien Allen, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Kemar Roach, Ashley Nurse
यह भी पढ़े – WI vs BAN World Cup 2019: Hit on right hand, BAN star doubtful for WI match
BAN vs WI Dream11 Team
Shakib Al Hasan ने विंडीज के खिलाफ 17 मैचों की 15 पारियों में 45 की औसत से 597 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होने 16 विकेट चटकाए है। वो अबतक विश्व कप के 3 मैचों में 86 की औसत से कुल 260 रन बनाए है।
Tamim Iqbal ने विंडीज के खिलाफ 25 मैचों में 40 की औसत से 885 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी शामिल है।
Mushfiqur Rahim ने विंडीज के खिलाफ 25 पारियों में 46 की शानदार औसत से 879 रन बनाए है।
Mustafizur Rahman ने विंडीज के खिलाफ 9 मैच में कुल 16 विकेट चटकाए है। जिसमे 43 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Shai Hope ने बांग्लादेश के खिलाफ 9 पारियों में 94 की औसत से 662 रन बनाए है।
Chris Gayle ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 पारियों में 34 की औसत से 661 रन बनाए है। जिसमे उन्होने एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
Jason Holder ने बांग्लादेश के खिलाफ 8 पारियों में 21 की औसत से 129 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होने 8 विकेट चटकाए है।
WK – Shai Hope, Nicholas Pooran
Batsmen – T Iqbal, S Sarkar, C Gayle, S Hetmyer
All-rounders – Shakib
Bowlers – M Saifuddin, M Hasan, S Cottrell, O Thomas
Captian – Shai Hope, Chris Gayle, Shakib Al Hasan
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….