BAN vs WI Dream11 Hindi Prediction, त्रिकोणीय सीरीज, Team News, Playing 11

Published on: May 12, 2019 6:31 pm IST|Updated on: May 12, 2019 1:46 pm IST

BAN vs WI Dream11|बांग्लादेश बनाम आयरलैंड|BAN vs WI Match Preview

 

Ireland में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मुकाबले में Windies की टीम का आमना सामना Bangladesh से होगा। सीरीज में हुई पहली भिड़त में Bangladesh ने Windies को एकतरफा मैच में 8 विकेट से धूल चटाई थी। वही, Windies की टीम ने अपने आखिरी मैच में Ireland को 5 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम की निगाहें अब Bangladesh से हार का हिसाब चुकता करने पर होगी। जबकि Bangladesh अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेंगी।

 

हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी विंडीज

Windies की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में शानदार रहा था। टीम ने हाई स्कोरिग मैच में Ireland को 5 विकेट से मात दी थी। टीम की ओर से Suni Ambris ने महज 126 गेंदों में 148 रनों की यादगार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। जबकि Rostan Chase और Jonathan Carter ने 46 और 43 रनों का योगदान दिया था।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थे। Shannon Gabriel टीम की ओर से सबसे सफल गेदबाज रहे थे। जिन्होने अपने 10 ओवरों में 47 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

बांग्लादेश ने किया है दमदार प्रदर्शन

Bangladesh का Ireland के खिलाफ आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ा गया था। जबकि पहले मैच में टीम ने Windies क खिलाफ आसानी के साथ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस मुकाबले में एकबार फिर टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Tamim Iqbal ने पहले मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Soumya Sarkar ने 73 रनों का योगदान दिया था।

गेंदबाजी में टीम की पेस तिकड़ी Mortaza, Mustafizur, Saifuddin ने टीम को शुरुआती विकेट दिलवाए है। हालांकि Mustafizur Rahman काफी मंहगे साबित हुए थे। उन्होने अपने 10 ओवरों में 84 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।

 

Match Details

Venue – The Village, Dublin

Date&Time – 13th May 2019, 3:15 PM

 

BAN vs WI Team News

John Campbell को पीठ में समस्या थी। जिसके चलते वो पिछला मैच नहीं खेल सके थे। उनके इस मैच में खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BAN vs WI Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर: M Rahim

बल्लेबाज: T Iqbal, Mahmudullah, S Rahman, S Sarkar, M Mithun

ऑलराउंडर: Shakib Al Hasan,M Saifuddin

गेंदबाज: M Mortaza,  M  Rahman,  M Hasan Miraz

 

 Windies Playing 11

विकेटकीपर: Shai Hope,

बल्लेबाज: Darren Bravo, Sunil Ambris, (Doubt: John Campbell)

ऑलराउंडर: Roston Chase, Jason Holder (c),  J Carter, (Doubt : Fabian Allen)

गेंदबाज: Ashley Nurse, Kemar Roach, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel,

 

BAN vs WI SQUAD

Bangladesh Squad –  Masrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Litton Das, Soumya Sarker, Mushfiqur Rahim, Mahmud Ullah, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun, Shabbir Rahaman, Mosaddek Hossain, Shaifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed, Nayeem Hasan, Yasir Ali, Taskin Ahmed, Farhad Reza

Windies Squad – John Campbell, Shai Hope (wk), Darren Bravo, Roston Chase, Jonathan Carter, Sunil Ambris, Jason Holder (c), Ashley Nurse, Kemar Roach, Sheldon Cottrell, Shannon Gabriel, Fabian Allen, Raymon Reifer, Shane Dowrich

 

यह भी पढ़े –  MI vs CSK Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, फाइनल, Team News, Playing 11

 BAN vs WI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Shai Hope सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Hope ने पिछली 5 वनडे पारियों में 327 रन बनाए है। जबकि इस सीरीज में वो अबतक 309 रन बना चुके है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Sunil Ambris सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Tamim Iqbal ने अपने पिछले 5 मैचों में 171 रन बनाए है, जिसमे दो अर्धशतकीय पारी शामिल है। जबकि Soumya Sarkar ने आखिरी पांच पारियों में कुल 205 रन कूटे है। Sunil Ambris ने पिछली 3 पारियों में 224 रन बनाए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shakib Al Hasan, Jason Holder सबसे बेहतर विकल्प होंगे। Shakib ने पिछले 5 एकदिवसीय मैच में कुल 173 रन बनाए है, जबकि 5 विकेट भी चटकाए है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Sheldon Cottrell, Shanon Gabriel, M Mortaza, M Rahman सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Cottrell  ने पिछले 6 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए है। जबकि Shannon Gabriel ने पिछले 5 मैचों में कुल 6 विकेट झटके है। M Rahman ने पिछले 5 मैचों में कुल 6 विकेट अपने नाम किए है।

 

 

देखें Watson कैसे बने बिहारी हमारी Spoof Video में…

https://www.youtube.com/watch?v=nUgAv1VcRjg

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article