BAN vs WI Dream11 पहला टेस्ट Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 20, 2018 11:59 pm IST|Updated on: Nov 20, 2018 6:27 pm IST

BAN vs WI Dream11

BAN vs WI Dream11 Team | बांग्लादेश बनाम विंडीज

BAN vs WI Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

Chittagong, 22 November at  9:00 AM

 

 

Bangladesh दौरे पर गयी Windies टीम अपने दौरे की शुरुआत गुरुवार को पहले टेस्ट मैच से करेंगी। टीम को Bangladesh के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। Windies की टीम दौरे की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी। वही Bangladesh टीम अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सीरीज में बढ़त बनाने का प्रयास करेंगी।

Bangladesh टीम ने अभी Zimbabwe को वनडे सीरीज में मात दी थी। वही टेस्ट के आखिरी मुकाबलें में 218 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। टीम में Shakib All Hasan की वापसी हुई है। जिससे टीम का मनोबल काफी हद तक बढ़ेगा। टीम का बल्लेबाजी क्रम Zimbabwe के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म में नजर आया था। Mushafiqur Rahim ने Zimbabwe के खिलाफ बेहतरीन दोहरा शतक लगाया था। वही Mominul Haque ने भी बल्ले से काफी रन बनाए थे। Mahmudullah का बल्ला भी पिछले कुछ समय से काफी चला था।

वही टीम की गेंदबाजी भी Zimbabwe के खिलाफ बेहतरीन फॉर्म में नजर आय़ी है। Tajjul Islam ने तीनों ही टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वही टीम के अन्य गेंदबाज भी शानदार टच में नजर आए है।

वही Windies की टीम भारत के खिलाफ बुरी तरह से हार कर घर लौटी है। टीम को तीनों ही फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा था। टीम उस हार को भूल कर Bangladesh  के खिलाफ सीरीज पर फोकस करना चाहेंगी। टीम को सीरीज से पहले ही Jason Holder के ना खेलने से बड़ा झटका लगा है। टीम के पास बल्लेबाजी में Shai Hope, Shimron hetmyer, Rioshton chase जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है। जिन्होने भारत के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल की पारियां खेली थी। हालांकि टीम की गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय जरुर है।

 

पिच कंडिशन

Chittagong की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद देखने को मिल सकती है।

 

BAN vs WI Team News

Shakib Al Hasan की टीम में वापसी हुई है। वो इस मैच में खेलते दिखाई देगें।

Shadam Islam को Bangladesh टीम में शामिल किया गया है।

Jason Holder चोट के चलते इस दौरे से बाहर हो गए है। उनकी जगह Raymon Reifer को टीम में शामिल किया गया है।

 

 BAN vs WI Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim

बल्लेबाज – Mahmudullah, Mominul Haque, Imrul Kayes, Mohammad Mithun

ऑलराउंडर -Shakib Al Hasan , Ariful Haque, Mehidy Hasan Miraz

गेंदबाज – Tajjul Islam, Mustafizur Rahman, Khaled Ahmed

 

Windies Playing 11

विकेटकीपर -Shane Dowrich

बल्लेबाज -Kraigg Brathwaite, shai Hope, Shimron Hetymer, Kieran Powell

ऑलराउंडर -Roston Chase, (Doubt : Raymon Reifer)

गेंदबाज -Shannon Gabriel, Devendra Bishoo, Keemo Paul (Doubt : Kemar Roach, Sherman Lewis)

 

यह भी पढ़े – Know Kohli Better than some teammates: Aussie Pacer

 

BAN vs WI SQUAD

Bangladesh Squad – Shakib Al Hasan , Ariful Haque, Imrul Kayes, Mahmudullah, Mehidy Hasan, Mohammad Mithun, Mominul Haque, Musfiqur Rahim, Mustafizur Rahman, Naeem Hasan, Shadman Islam, Soumya Sarkar, Khaled Ahmed, Taijul Islam.

Windies Squad – Kraigg Brathwaite (c), Sunil Ambris, Devendra Bishoo, Roston Chase, Shane Dowrich, Shannon Gabriel, Jahmar Hamilton, Shimron Hetmyer, Shai Hope, Shermon Lewis, Keemo Paul, Kieran Powell, Raymon Reifer, Kemar Roach, Jomel Warrican

 

BAN vs WI Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mushfiqur Rahim बेहतर विकल्प होगे। Rahim इस समय बेहतरीन फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में वो बेहद उपयोगी साबित हो सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shai Hope, Mahmudulllah, Mominul Haque, Shimron Hetmyer सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mahmudullah और Mominul Haque ने Zimbabwe के खिलाफ काफी रन बनाए थे। वही Hope ने भी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shakib Al Hasan , Mehidy Hasan, Roston Chase बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। Shakib बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही Mehidy Hasan भी काफी समय से बेहतरीन फॉर्म में नजर आए है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Devendra Bishoo, Tajjul Islam, Mustafizur Rahman अच्छे विकल्प रहेंगे। Tajjul Islam ने Zimbabwe के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था। वही Bishoo स्पिन विकेटों पर खतरनाक साबित हो सकते है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article