BAN vs WI Dream 11 Team तीसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Dec 13, 2018 11:03 am IST|Updated on: Dec 13, 2018 5:54 pm IST
BAN vs WI Dream 11 Team | बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज
BAN vs WI Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
BAN vs WI ODI Series
Match Details:
Venue: Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet
Time-Table: 14 Dec 2018, 11: 30 PM IST
BAN vs WI Match Preview
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में होगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय दोनों टीमें बराबरी पर है. पहला मैच बांग्लादेश ने जीता तो दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट से जीत हासिल की.
It’s not quite match day as yet but that didn’t deter these fans from standing outside the Sylhet International Cricket Stadium to catch a glimpse of th WINDIES on their way to practice. #WIvBAN pic.twitter.com/jYsCSKDQOA
— Windies Cricket (@windiescricket) December 13, 2018
तमीम-शकिब-रहीम का पचासा
शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सात विकेट खोकर 255 रन बनाए। टीम की तरफ से शकिब अल हसन, मुशफीकुर और तमीम इकबाल ने शानदार पचासे लगाए। विंडीज की तरफ से ओशेन थॉमस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये।
शाई होप बने विंडीज के आखिरी होप
जवाब में उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज पांच रन के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट गिर गया. लेकिन, इसके बाद डैरेन ब्रावो ने कुछ हद तक शाई होप के साथ मिलकर पारी संभाली। ब्रावो 27 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मार्लन सैम्युल्स के बल्ले से भी किसी तरह 26 रन बन पाया।
Well fought to the men in maroon! The series is now 1 – 1 with one more ODI to go! #LetsGoWindies #WindiesCricket #ItsOurGame #BANvsWI pic.twitter.com/brEFm18YEw
— Windies Cricket (@windiescricket) December 11, 2018
शिमरोन हेटमेयर से उम्मीद थी. लेकिन, वह भी 14 रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेश और जीत के बीच सिर्फ शाई होप ही खड़े रहे. उन्होंने नाबाद 143 रन बनाकर टीम को चार विकेटों से जीत दिला दी.
BAN vs WI Team News
खराब फॉर्म से जूझ रहे I kayes पर इस मैच में गाज गिर सकती है. पिछले दो वनडे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ चार रन ही निकले हैं.
BAN vs WI Full Squad
Bangladesh:
Mashrafe Mortaza(c), Mohammad Saifuddin, Tamim Iqbal, Imrul Kayes, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Mohammad Mithun, Mehidy Hasan, Shakib Al Hasan, Mustafizur Rahman, Rubel Hossain, Nazmul Islam, Abu Hider Rony, Liton Das, Ariful Haque
Windies:
Shai Hope(w), Chandrapaul Hemraj, Rovman Powell(c), Kieran Powell, Devendra Bishoo, Darren Bravo, Carlos Brathwaite, Shimron Hetmyer, Roston Chase, Fabian Allen, Kemar Roach, Marlon Samuels, Oshane Thomas, Sunil Ambris, Keemo Paul
BAN vs WI Playing 11
Bangladesh:
विकेटकीपर : Mushfiqur Rahim (wk),
बल्लेबाज : Tamim Iqbal, Liton Das, (Doubt : Imrul Kayes)
ऑलराउंडर : Soumya Sarkar, Shakib Al Hasan, Mahmudullah,
गेंदबाज : Mehidy Hasan, Mustafizur Rahman, Rubel Hossain, Mashrafe Mortaza (c),
West Indies:
विकेटकीपर : Shai Hope (wk)
बल्लेबाज : Darren Bravo, Shimron Hetmyer, Chandrapaul Hemraj
ऑलराउंडर : Marlon Samuels, Roston Chase, Rovman Powell (c)
गेंदबाज : Devendra Bishoo, Keemo Paul, Kemar Roach, Oshane Thomas
BAN vs WI Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Shai Hope ने पिछले मैच में 146 रनों की शानदार मैच जिताऊ पारी खेली थी. M rahim को भी टीम में रख सकते हैं. पिछले दो मैच से लगातार अर्धशतक बना रहे हैं. ऐसे में आप दोनों खिलाड़ी को प्राथमिकता दे सकते हैं.
बल्लेबाज : Tamil Iqbal इंजरी के बाद टीम में लौटे हैं. पिछले मैच में तमीम ने पचासा भी लगाया. Liton Das उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं.
पहले मैच में इन्होने 41 रन बनाए थे. Soumya Sarkar भी एक विकल्प हो सकते हैं. वेस्टइंडीज की तरफ से Shimron Hetmeyer और C hemraj को आप टीम में आप ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : R Chase ने पहले वनडे में 32 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे. दिग्गज ऑलराउंडर शकीब अल हसन भी चोट से लौटे हैं. पिछले मैच में शकीब ने 65 रन भी बनाए थे.
गेंदबाज : M Mortaza, M Rahman और Rubel Hossain ये तीनों पेस तिकड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं. विंडीज की तरफ से O Thomas ने पिछले मैच में तीन विकेट झटके.
बिग बैश लीग 2018-19 : केकेआर के इस विस्फोटक बल्लेबाज को मिली ब्रिसबेन हीट की कप्तानी