BAN vs SA Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11

Published on: Jun 1, 2019 10:00 pm IST|Updated on: Jun 2, 2019 2:41 pm IST

BAN vs SA Dream11|बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका|BAN vs SA Match Preview

 

ICC Cricket World Cup 2019 के पांचवें मैच में Bangladesh की टीम का आमना सामना South Africa से होगा। साउथ अफ्रीका की टीम को अपने पहले मैच में England के हाथों 104 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। ऐसे में इस मैच में टीम टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी। वही, Bangladesh को हमेशा से ही विश्व कप में बड़े उलटफेर के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस मैच में भी टीम दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगी।

 

पहली जीत की तलाश में अफ्रीका

South Africa की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा था। खासतौर पर टीम के बल्लेबाज England के गेंदबाजों के आगे बेहद बेबस नजर आए थे।

टीम की ओर से सबसे अधिक 68 रन Quinton de Kock ने बनाए थे। जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Rassie van der Dussen ने 61 गेंदों में 50 रन बनाए थे।

टीम की गेंदबाजी पर गौर किया जाए तो Lungi Ngidi ने अपने 10 ओवर में कुल 66 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जबकि Imran Tahir और kagiso Rabada ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

 उलटफेर का दम रखती है बांग्लादेश

वही, दूसरी तरफ Bangladesh की टीम को वॉर्मअप मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की तरफ से Rubel Hossain और Shakib Al Hasan ने 2-2 विकेट अपने नाम किए थे।

बल्लेबाजी में Litton Das ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रनों की पारी खेली थी। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज Mushfiqur Rahim ने 94 गेंदों में 90 रन जड़े थे। हालांकि टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे।

 

Match Details

Venue – Kennington Oval, London

Date&Time – 2nd June 2019, 3:00 PM

 

पिच कंडिशन

किनिंगटन ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आती है। हालांकि शुरुआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरुर मिलती है। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में भी गेंद अच्छे उछाल से साथ बल्ले पर आ रही थी।

BAN vs SA Head to Head

दोनों ही टीमों विश्व कप में 3 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे दो बार जीत South Africa को मिली है। जबकि एक बार जीत बांग्लदेश को मिली है।

BAN vs SA Team News

Dale Steyn इस मैच के लिए भी फिट नहीं है। वो इस मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे।

Chris Morris इस मैच में Dwaine Pretorius की जगह टीम में शामिल किए गए है।

Hashim Amla अपनी सर की चोट से रिक्वर कर रहे है। उनकी जगह David Miller को टीम में शामिल किया गया है।

Tamim Iqbal को पैक्टिस के दौरान बांए हाथ की कलाई में चोट लगी थी। उनकी कलाई में फैक्चर हो गया है। वो इस मैच को मिस कर सकते है।

Mahmudullah, Mashrafe Mortaza की फिटनेस पर सवाल है। Mahmudullah जहां कंधे की समस्या से जूझ रहे है। वही, Mortaza  हेमस्ट्रिंग से परेशान है।

Mohammad Saifuddin इस मैच में खेल रहे है।

Shakib Al Hasan इस मैच के लिए फिट घोषित किए गए है।

BAN vs SA Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim

बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Mohammad Mithun, Tamim Iqbal

ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Mahmudullah,Mohammad Saifuddin, Mosaddek Hossain,

गेंदबाज – M Rahman, M Mortaza, Mehidy H Miraz

 

South Africa Playing 11

विकेटकीपर -Quinton de Kock

बल्लेबाज – Faf du Plessis,  R v der Dusssen, David Miller

ऑलराउंडर – JP Duminy, Chris Morris

गेंदबाज – Lungi Ngidi, Kagiso Rabada, Imran Tahir

 

BAN vs SA SQUAD

Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed

South Africa Squad – Faf du Plessis (captain), Aiden Markram, Quinton de Kock (wk), Hashim Amla, Rassie van der Dussen, David Miller, Andile Phehlukwayo, JP Duminy, Dwaine Pretorius, Dale Steyn, Kagiso Rabada, Lungi Ngidi, Imran Tahir, Tabraiz Shamsi, Chris Morris

 

यह भी पढ़े –  ICC CWC 2019: बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो सकता ये धाकड़ बल्लेबाज

 

BAN vs SA Dream11 Team

 

Quinton de Kock ने Bangladesh के खिलाफ 6 मैचों में 66.20 की औसत से 331 रन बनाए है। जबकि पहले मैच में भी उन्होने 68 रनों की शानदार  पारी खेली थी।

Faf du Plessis ने Bangladesh के खिलाफ 6 पारियों में 63.25 की औसत से 253 रन  बनाए है। हालांकि वो इग्लैंड के खिलाफ महज 5 रन ही बना सके है।

Hashim Amla ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 पारियों में 62.12 की औसत से 497 रन बनाए है। यानि इस टीम का गेंदबाजी अटैक Amla को बेहद रास आता है।

Kagiso Rabada ने Bangladesh के खिलाफ 6 मैचों में कुल 13 विकेट झटके है। जिसमे उन्होने एक दफा महज 16 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

Lungi Ngidi ने England के खिलाफ बढिया गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

Shakib Al Hasan ने South Africa के खिलाफ 12 पारियों में महज 29 की औसत से 322 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होने कुल 12 विकेट भी झटके है।

Mushfiqur Rahim ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 मैचों की 8 पारियों में कुल 214 रन बनाए है। जिसमे उनका सर्वाधिक स्कोर 110 रन रहा था।

Mustafizur Rahman ने South Africa के खिलाफ 3 मैचों में कुल 5 विकेट अपने म किए है। खास बात यह है की उनका इकॉनमी महज 3.20 का रहा है।

 

 

देखे हमारी खास पेशकश….

https://www.youtube.com/watch?v=16o0wkhj7Gc&t=220s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article