BAN vs NZ Dream 11 Hindi Prediction दूसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 15, 2019 2:47 am IST|Updated on: Feb 15, 2019 6:18 pm IST
BAN vs NZ Dream 11 Hindi Prediction | बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड
BAN vs NZ Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Bangladesh Tour of New Zealand 2019
Venue : Hagley Oval, Christchurch
Date & Time : 16 Feb 2019, 3:30 AM IST
BAN vs NZ Match Preview
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. मेजबान न्यूजीलैंड की टीम इस समय वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मैच में कीवियों ने बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया.
नेपियर में खेले गये इस वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए. टीम की ओर से मोहम्मद मिथुन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन ने 41 रनों का योगदान दिया.
We've seen the departure of Nicholls and Williamson but that brings Taylor (5) to the crease, joining a red hot Guptill (81) ? These two starting to milk the ones…
NZC LIVE CARD | https://t.co/tx0FubndHN #NZvBAN pic.twitter.com/EzQqTHG9os
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2019
न्यूजीलैंड की ओर से इस मैच में ट्रेंट बोल्ट- और मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट हासिल किये. वहीं, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन ने दो-दो शिकार किये.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी गुप्तिल और हेनरी निकोल्स ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 103 रनों की पार्टनरशिप की.
“How was that Skip?!” @Martyguptill receives the praise from captain Kane Williamson and his team mates after sealing VICTORY for the BLACKCAPS by eight wickets! #NZvBAN pic.twitter.com/ZuQSthhOw1
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2019
निकोल्स ने नाबाद 53 रन बनाए. तो वहीं, गुप्तिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 117 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. रॉस टेलर 45 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
?? SUPERB CENTURY! ??
Martin Guptill cruises past triple figures, his 15th ODI century off 103 balls.
NZC LIVE CARD | https://t.co/tx0FubEP6n #NZvBAN pic.twitter.com/Bkh4g6vxyi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 13, 2019
BAN vs NZ Team News
पहला मैच न्यूजीलैंड जीत गया है. ऐसे में शायद ही कप्तान विलियम्सन टीम में कोई बदलाव करें.
वहीं, एक मैच हारने के बावजूद बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा बदलाव नहीं चाहेंगे. हो सके तो Rubel Hossain को टीम में लाया जा सकता है.
BAN vs NZ Squad
Bangladesh :
Mashrafe Mortaza(c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim, Mohammad Mithun, Mahmudullah, Sabbir Rahman, Mehidy Hasan, Mustafizur Rahman, Rubel Hossain, Mohammad Saifuddin, Nayeem Hasan, Shafiul Islam, Mominul Haque
New Zealand
Kane Williamson(c), Todd Astle, Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham, James Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Tim Southee, Ross Taylor
BAN vs NZ Playing 11
Bangladesh :
विकेटकीपर :Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज : Tamim Iqbal, Sabbir Rahaman, Soumya Sarker, Liton das, M Mithun
ऑलराउंडर : Mahmudullah, Mehidy Hasan Miraz, Mahmudullah
गेंदबाज : Mustafizur Rahman, Masrafe Mortaza, Md Saifuddin (Doubt : M Mortaza)
New Zealand
विकेटकीपर : Tom Latham
बल्लेबाज : Martin Guptill, Henry Nicholls, Kane Williamson , Ross Taylor
ऑलराउंडर : Colin de Grandhomme, J Neesham, Mitchell Santner,
गेंदबाज : Trent Boult, Lockie Ferguson, Matt Henry
BAN vs NZ Dream 11 Hindi Fantasy Team
विकेटकीपर : M Rahim और T Latham में से किसी को भी चुन सकते हैं. दोनों आले दर्जे के बल्लेबाज हैं. और अपनी टीम के लिए काफी रन भी बनाए हैं.
बल्लेबाज : अगर, आप दो टीम बना रहे हैं, तो मेरी मानिए एक टीम में न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को चुनें. जबकि, दूसरी फैंटसी टीम में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को चुन सकते हैं. M Guptill ने पहले मैच में ही शानदार 117 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी थी.
वहीं, Henry Nicholls ने शानदार पचासा जड़ा था. R Taylor गजब फॉर्म में हैं. न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर को लेना न भूलें. इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से Tamim Iqbal और Sabbir Rahman को ले सकते हैं. L Das का प्रदर्शन भी बीपीएल में सराहनीय रहा था.
ऑलराउंडर : न्यूजीलैंड की ओर से James Neesham और M Santer परफेक्ट ऑप्शन हैं. बांग्लादेश से Mahmudullah और Mehidy hasan को ले सकते हैं.
गेंदबाज : Trent Boult कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में बोल्ट ने सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके थे. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में तीन विकेट हासिल किये थे. M Henry बोल्ट का अच्छा साथ दे रहे हैं. इन्होंने भी दो शिकार किये थे. M Mortaza और Mustafizur Rahman में से किसी एक को ले सकते हैं.
BK vs KTG Dream11 Hindi Prediction,धानगढ़ी प्रीमियर लीग,Team News, Playing 11