BAN vs IRE Dream11 Hindi Prediction, त्रिकोणीय सीरीज, Team News,Playing 11
Published on: May 8, 2019 2:45 pm IST|Updated on: May 9, 2019 1:08 pm IST
BAN vs IRE Dream11|बांग्लादेश बनाम आयरलैंड|BAN vs IRE Match Preview
सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली Bangladesh की टीम अपने अगले मुकाबले में Ireland से भिड़ेंगी। Bangladesh ने पहले मैच में Windies की टीम को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से मात दी थी। जबकि Ireland की टीम को अपने आखिरी मैच में Windies के हाथों 196 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, Bangladesh अपने जीत की लय को कायम रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी आयरलैंड
Ireland की बात की जाए तो घरेलू परिस्थितियों में खेल रही टीम का पहला मैच में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। Ireland के गेंदबाजों ने जहां पहले जमकर रन लुटाए थे।
वही, 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Ireland की पूरी टीम महज 185 रनों पर सिमट गयी थी। टीम के अनुभवी बल्लेबाज Kevin O’Brien ने सबसे अधिक 68 रनों की पारी खेली थी। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज Gary Wilson ने 30 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में Barry McCarthy ने अपने 10 ओवरों में 76 रन लुटाने के बाद 2 विकेट चटकाए थे। जबकि Mark Adair ने 84 रन देकर महज एक विकेट अपने नाम किया था।
जबर्दस्त लय मे नजर आई है बांग्लादेश
Bangladesh की टीम ने पहले मैच में Windies की टीम को चारों खाने चित किया था। टीम ने खेल के हर विभाग में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज Tamim Iqbal और Soumya Sarkar ने शानदार पारी खेली थी।
Tamim ने जहां 80 रन बनाए थे, वही, Sarkar ने 73 रनों का योगदान दिया था। जबकि Shakib Al Hasan ने 61 रनों की पारी के साथ महज 33 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया था।
Match Details
Venue – The Village Dublin
Date&Time – 9th May 2019, 3:15 PM
BAN vs IRE Team News
Bangladesh ने पहले मैच में शानदार जीत की थी ऐसे में टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी।
Ireland की टीम Boyd Rankin को J Little की जगह इस मैच में आजमा सकती है।
Lorcan Tucker पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। उनकी जगह Stuart Thompson को मौका मिल सकता है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BAN vs IRE Playing 11
Bangladesh Playing 11
विकेटकीपर: M Rahim
बल्लेबाज: T Iqbal, Mahmudullah, S Rahman, S Sarkar, M Mithun
ऑलराउंडर: Shakib Al Hasan,M Saifuddin
गेंदबाज: M Mortaza, M Rahman, M Hasan Miraz
Ireland Playing 11
विकेटकीपर – – Gary Wilson
बल्लेबाज – K O’brien, W Porterfield, A Balbirnie, (Doubt : L Tucker)
ऑलराउंडर – S Thompson, G Dockrell, P Stirling, M Adair
गेंदबाज – T Murtagh, B McCarthy, J Little/ B Rankin,
BAN vs IRE SQUAD
Bangladesh Squad – Masrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Litton Das, Soumya Sarker, Mushfiqur Rahim, Mahmud Ullah, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun, Shabbir Rahaman, Mosaddek Hossain, Shaifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed, Nayeem Hasan, Yasir Ali, Taskin Ahmed, Farhad Reza
Ireland Squad – William Porterfield (c), Andrew Balbirnie, George Dockrell, Josh Little, Andrew McBrine, Barry McCarthy, James McCollum, Tim Murtagh, Kevin O’Brien, Boyd Rankin, Paul Stirling, Stuart Thompson, Lorcan Tucker, Gary Wilson
यह भी पढ़े – CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका,ये तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर
BAN vs IRE Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर M Rahim सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Rahim ने पहले मैच में शानदार 25 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Mahmudullah, Kevin O’Brien सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Tamim Iqbal ने पहले मैच में शानदार 80 रनों की पारी खेली थी। जबकि Soumya Sarkar ने 68 गेंदों में 73 रन बनाए थे। वही, Kevin O’Brien ने 68 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shakib Al Hasan, M Saifuddin, P Stirling सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Shakib Al Hasan ने पिछले मैच में 61 रन के साथ महज 33 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। जबकि Saifuddin ने पिछले मैच में 2 विकेट चटकाए थे।
गेंदबाज – गेंदबाजी में M Mortaza, M Rahman, B McCarthy, सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Mortaza ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि B McCarthy ने 2 विकेट अपने नाम किए थे।
DC vs SRH की फनी Rap Battle देखें हमारी Spoof Video में…
https://www.youtube.com/watch?v=rgwh4oyTviw
एक नजर डाले AFG vs SCO की हमारी Youtube Prediction पर जहां से आप Detail में टीम के बारे में समझ पाएंगे..
https://www.youtube.com/watch?v=G9EecNhByVo