BAN vs IND Dream 11 Hindi Prediction वार्मअप मैच Team News, Playing 11

Published on: May 27, 2019 4:57 pm IST|Updated on: May 28, 2019 12:31 pm IST

BAN vs IND Dream 11 Hindi Prediction | बांग्लादेश बनाम भारत 

BAN vs IND Match Prediction | बांग्लादेश बनाम भारत 

 

ICC World Cup Warm Up Match

Venue: Sophia Gardens, Cardiff

Date & Time: 28 May 2019, 3: OO PM IST

 

BAN vs IND Match Preview

न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का दूसरा वार्मअप मैच बांग्लादेश से होगा. कार्डिफ के सोफिया गार्डेन में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश पहली बार वार्मअप मैच खेलने उतरेगा.

चूँकि, टीम का पिछला मैच पाकिस्तान से था और वो बारिश में धुल गया. एक भी ओवर का खेल नहीं हो सका.

वहीं, टीम इंडिया का ये दूसरा वार्मअप मैच होगा.  पिछले मैच में कोहली की टीम की बुरी तरह फ्लॉप रही. न तो बल्लेबाजी चली और न ही गेंदबाजी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 179 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने चार विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

खैर, बांग्लादेश और भारत के बीच अब तक 35 वनडे मैच खेले गये हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 29 मैच जीते हैं. और पांच मौकों पर बांग्लादेश ने बाजी मारी है.

 

BAN vs IND Team News

Vijay Shankar आज के मैच में खेल सकते हैं, अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं तो. 

kedar Jadhav की फिटनेस पर अब भी संशय बरकरार है. 

Hardik Pandya भी चोटिल हैं. उनका इस मैच में खेलना संदिग्ध है. 

J Bumrah को आराम दिया जा सकता है. चूँकि, बांग्लादेश के साथ ही तो मैच है. 

KL Rahul/ V Shankar में से कोई एक चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. 

 

Bangladesh :

शकीब पिछले मैच में फिटनेस की वजह से बाहर थे. लेकिन वह इस मैच में खेलते नजर आएंगे. अब शकीब पूरी तरह से फिट हैं. 

T Iqbal और S sarkar पारी की शुरूआत करेंगे जबकि L Das/ Shakib में से कोई एक तीसरे नंबर पर आएंगे. 

R Hossain भी फिट करार दिए गये हैं. ऐसे में वह रूबेल को आज मौका दिया जा सकता है. 

 

 

Pitch Report 

कार्डिफ की पिच पर उछाल ज्यादा है. थोड़ा स्लो विकेट भी है. लेकिन, बल्लेबाज यहाँ रन बनाएंगे. अगर, सीमिंग कंडिशंस रहता है तो फिर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज खतरनाक साबित होंगे.

 

इंग्लैंड की बढ़ी मुश्किलें,कप्तान मोर्गन के बाद चोटिल हुआ ये तेज गेंदबाज

BAN vs IND Squad

Bangladesh :

Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed

 

India :

Virat Kohli (c), Rohit Sharma (vc), Shikhar Dhawan, MS Dhoni (wk), Kedar Jadhav, Hardik Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Vijay Shankar, Dinesh Karthik (wk), KL Rahul, Ravindra Jadeja

 

BAN vs IND Playing 11

Bangladesh :

विकेटकीपर : M Rahim

बल्लेबाज : T Iqbal, Sabbir Rahman, S Sarkar

ऑलराउंडर : Mahmudullah, Shakib Al Hasan, Mossadek Hossain

गेंदबाज : M Rahman, M Mortaza, Mehidy Hasan, Abu Jayed

India :

विकेटकीपर : MS Dhoni/ D Karthik

बल्लेबाज : R Sharma, S Dhawan, V Kohli, V Shankar/KL Rahul

ऑलराउंडर : H Pandya, R Jadeja (Doubt : K Jadhav)

गेंदबाज : Kuldeep, Chahal, B Kumar, M Shami ( Doubt : J Bumrah)

BAN vs IND Dream 11 Fantasy Tips

विराट कोहली को शाकिब अल हसन ने तीन बार आउट किया है. जबकि रूबेल हुसैन के हाथों कोहली दो बार आउट हो चुके हैं.

विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड अद्भुत है. लगभग 82 की औसत से उन्होंने 11 पारियों में 654 रन ठोके हैं. जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है.

रोहित शर्मा ने 12 मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ कुल 556 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं. पिछली पांच पारियों में रोहित का स्कोर कुछ इस तरह है- 48, 83*, 123*, 29, 0

लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने रोहित को खासा परेशान किया है. 6 मैचों में तीन बार रोहित को रहमान ने आउट किया है.

आठ मैचों में शिखर धवन ने बांग्लादेश के विरूद्ध 317 रन ठोके हैं. गब्बर के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं. शकीब और मुर्तजा ने दो-दो बार धवन को आउट किया है.

तमीम इकबाल के बल्ले से भारत के खिलाफ कुल 574 रन निकले हैं. जिसमें सात अर्धशतक भी शामिल है. वहीं, इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में तमीम ने कोहली की टीम के खिलाफ 70 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

देखें वीडियो :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article