BAL VS PTK DREAM 11 PREDICTION अफ़ग़ानिस्तान प्रिमियर लीग 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 13, 2018 12:41 am IST|Updated on: Oct 13, 2018 10:57 am IST
शनिवार, 13 अक्टूबर को अफ़ग़ानिस्तान प्रिमियर लीग 2018 में खेले जाने वाले डबल हेडर के पहले मुकाबले में टुर्नामेंट के पॉइंट टेबल में फिलहाल दूसरे स्थान पर चल रही Balkh Legends की टीम Paktia Panthers के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी।
तीन मुकाबले खेलने के बाद Balkh Legends की टीम पॉइंट टेबल में फिलहाल अंको के मामले में Kabul Zwanan के साथ बराबरी पर चल रही है। अंक बराबर होने की स्तिथि में फिलहाल बेहतर नेट रन रेट के कारण Kabul Zwanan पहले स्थान पर है।
Balkh Legends की टीम ने अब तक खेले गए मुक़ाबलो में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं जबकि इसे एल मुकाबले में Paktia Panthers के खिलाफ ही हार का सामना करना परा था। अब जब एक बार फिर से दोनो टीम इस मुकाबले में आमने सामने होगी तो Legends की कोशिश पिछला हिसाब चुकता करने की होगी।
दूसरी ओर Paktia Panthers की टीम फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। Paktia Panthers की टीम टुर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ करने में नाकाम रही थी लेकिन टीम ने अगले दो मुकाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए दोनो मुकाबले में लगातार जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।
इस मुकाबले में खेल रही दोनो टिमें इससे पहले भी एक मुकाबले में आमने सामने हुई थी। इन दोनो के पिछले मुकाबले में बाज़ी Paktia Panthers के हाथ लगी थी। अब एक बार फिर से जब दोनो टीम आमने सामने होगी तो Panthers की कोशिश पिछली कामयाबी को दोहराते हुए इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ जीत का अन्तर 2-0 करना चाहेगी जबकि Balkh Legends पिछले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
BAL VS PTK TEAM NEWS
• अब तक किसी प्रकार के चोट की खबर नही है।
• दोनो टीम के इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के ही उतरने की संभवना है।
BAL VS PTK PLAYING 11
Balkh Legends
विकेटकीपर – Ikram Ali Khil
बल्लेबाज -Chris Gayle, Ryan ten Doeschate, Colin Munro, Usman Ghani
ऑलराउंडर – Ravi Bopara, Mohammad Nabi, Gulbadin Naib
गेंदबाज़ – Mirwais Ashraf, Aftab Alam, Qais Ahmad
Paktia Panthers
विकेटकीपर – Mohammad Shahzad
बल्लेबाज – Ihsanullah Janat, Cameron Delport, Rahmanullah Gurbaz
ऑलराउंडर – Sikandar Raza, Shahid Afridi, Samiullah Shenwari
गेंदबाज़ – Yamin Ahmadzai, Ziaw Rahman, Isuru Udana, Sharafuddin Ashraf
BAL VS PTK DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Mohammad Shahzad
बल्लेबाज: Cameron Delport, Ryan ten Doeschate, Colin Munro
ऑलराउंडर: Gulbadin Naib, Ravi Bopara, Sikandar Raza, Mohammad Nabi
गेंदबाज़: Isuru Udana, Aftab Alam, Mirwais Ashraf
BAL VS PTK DREAM 11 TEAM