AUS-Y vs SL-Y Dream 11 Team दूसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Jan 4, 2019 11:11 am IST|Updated on: Jan 4, 2019 3:28 pm IST
AUS-Y vs SL-Y Dream 11 Team | ऑस्ट्रेलिया यूथ बनाम श्रीलंका यूथ, दूसरा वनडे
AUS-Y vs SL-Y Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Australia Under-19s tour of Sri Lanka 2019
match Details:
Venue : Colombo
Date & Time : 5 Jan 2019, 10:00 AM IST
AUS-Y vs SL-Y Match Preview
इन दिनों श्रीलंका यूथ और ऑस्ट्रेलिया यूथ के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. एक वनडे मैच खेला जा चुका है. और ऑस्ट्रेलिया यूथ ने पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. कोलोंबो में खेले गये पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका यूथ को सात विकेटों से मात दी थी.
कमिल मिशारा की शतकीय पारी बेकार गई
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका यूथ ने कमिल मिशारा के 123 रनों की बदौलत 262 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज एन परानाविताना ने 45 तो एन परेरा ने 47 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जैक इवांस और जोश कान ने दो-दो विकेट निकाले.
सैम फेनिंग ने दिलाई एकतरफा जीत
जवाब में सैम फेनिंग ने 108 रनों की शतकीय पारी खेली. और टीम को जीत दिला दी. इस दौरान उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और दो छक्के लगाए. दूसरे नंबर के बल्लेबाज कोरी हंटर ने 47 रन तो ऑलिवर डेविज ने 44 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान विल सदरलैंड भी 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
AUS-Y vs SL-Y Team news
Stay Tuned
AUS-Y vs SL-Y full squad
Sri Lanka Youth
A Daniel, PN de Silva, R de Silva, GS Dinusha, TA Kahaduwaarachchi, K Lakshan, D Madushanka, K Mishara, Mohamed Samaaz, ND Paranavithana, ND Perera (c), R Sanjaya, A Tharindu, DS Thilakaratne, C Wijesinghe
Australia Youth
I Carlisle, O Davies, Z Evans,S Fanning, JA Freeman, L Hearne,BJ Holt, CB Hunter, J Kann, L Marshall, K Oates, T Sangha, W Sutherland (c), M Willans
AUS-Y vs SL-Y playing 11
Sri Lanka Youth
विकेटकीपर :K Mishara
बल्लेबाज : GS Dinusha, N Danajya Perera, A Tharindu, Mohamed Samaaz
ऑलराउंडर :ND Paranavithana, D Madushanka, R de Silva
गेंदबाज : R Sanjaya, A Daniel, C Wijesinghe
Australia Youth
विकेटकीपर : BJ Holt
बल्लेबाज : W Sutherland, K Oates, CB Hunter, S Fanning,
ऑलराउंडर :O Davies, J Kann
गेंदबाज : Z Evans, M Willans, T Sangha, JA Freeman
AUS-Y vs SL-Y dream 11 fantasy tips
विकेटकीपर : K Mishara ने पहले मैच में शानदार बैटिंग की. नंबर 2 पर आते हुए उन्होंने 123 रनों की अच्छी पारी खेली. तो विकेट के पीछे प्राथमिकता आप मिशारा को ही दें.
बल्लेबाज : Sam Fanning ने पहले वनडे में 108 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के जबड़े से मैच छीन लिया. तो आप फैनिंग को कप्तान भी बना सकते हैं. इसके अलावा C Hunter ने भी 47 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान W Sutherland को भी शामिल कर सकते हैं. उधर, श्रीलंका से N Dhananjaya Perera को जरुर रखें. मेजबान टीम के वह कप्तान हैं और पहले वनडे में 47 रन भी बनाए थे.
ऑलराउंडर : N Paranavithana ने 45 रन बनाए थे. O Davies ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी ने हाल ही में घरेलू मैच में छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे. J kann ने पहले वनडे में गेंदबाजी बढ़िया की थी. कुल 2 विकेट उन्होंने चटकाए थे.
गेंदबाज : Z Evans के नाम भी पहले मैच में दो विकेट रहा. T Sangha दूसरे गेंदबाज होंगे जिन्हें टीम में रखा जाना चाहिए. श्रीलंका से R Sanjaya बेस्ट हैं.