AUS vs SL Dream11 दूसरा टेस्ट Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 31, 2019 5:00 am IST|Updated on: Jan 31, 2019 5:42 pm IST
AUS vs SL Dream11 Team|ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
AUS vs SL Dream11|Who Will Win Today Match
Canberra February 01 at 5:00 AM
AUS vs SL Match Preview
पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Australia की टीम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में Sri Lanka से भिडेंगी। पहले टेस्ट मैच में Australia की टीम ने Sri Lanka की टीम को एक पारी और 40 रन से हराया था।
ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच में टीम इस लय को कायम रखना चाहेंगी। वही, Sri Lanka की टीम इस टेस्ट में वापसी करने के लिए पूरा दमखम लगाएंगी।
शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
Australia की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने Sri Lanka की टीम को चारों खाने चीत किया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Travis Head और Labuschagne ने बेहद शानदार पारी खेली थी। वही, Marcus Harris ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
वही, गेंदबाजी में Patt Cummins ने बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए 10विकेट अपने नाम किए थें। वही युवा तेज गेंदबाज Jhye Richardson ने भी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम इसी प्रदर्शन को दूसरे टेस्ट में भी दोहराना चाहेंगी।
वापसी करना चाहेंगी श्रीलंका की टीम
Sri Lanka की टीम के लिए पहले टेस्ट मैच में कुछ भी सही नही रहा था। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी। टीम की बल्लेबाजी पहले टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
वही, गेंदबाजी में Lakmal ने जरुर अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। टीम के अन्य गेंदबाजों ने भी उनका बखूबी साथ दिया था।
AUS vs SL Team News
Lahiru Kumara , Nuwan Pradeep, Dushmantha Chameera चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह Chamika Karunaratne, Vishwa Fernando को टीम में शामिल किया है।
Suranga Lakmal पूरी तरह फिट नहीं है। उनके खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है।
Australia की टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AUS vs SL Playing 11
Australia Playing 11
विकेटकीपर – Tim Paine
बल्लेबाज – Usman Khawaja, Joe Burns, Travis Head, K Patterson, Marcus Harris
ऑलराउंडर – M Labshagne
गेंदबाज – Patt Cummins, Mitchell Starc, Nathan Lyon, Jhye Richardson
Sri Lanka Playing 11
विकेटकीपर – Niroshan Dickwella
बल्लेबाज – D karunaratne, Dinesh Chandimal,Lahiru Thirimanne, Kusal Mendis, (Doubt : Roshen Silva, Sadeera Samarawickrama)
ऑलराउंडर -Diilruwan Perera, Dhananjaya de Silva
गेंदबाज – Kasun Rajitha, Vishwa Fernando,(Doubt : Chamika Karunaratne, (Doubt : Suranga Lakmal, Lakshan Sandakan)
AUS vs SL SQUAD
Australia Squad – Tim Paine(c), Joe Burns, Pat Cummins, Marcus Harris, Travis Head, Usman Khawaja, Marnus Labshagne, Nathan Lyon, Will Pucovski, Matt Renshaw, Mitchell Starc, Peter Siddle, Jhye Richardson, Kurtis Patterson.
Sri Lanka Squad – Dinesh Chandimal, Kusal Mendis, Dhananjaya de Silva, Roshen Silva, Nirsohan Dickwella, Kusal Perera, Lahiru Thirimanne, Sadeera Samarawickrama, Dilruwan Perera, Lakshan Sandakan, Suranga Lakmal, Kasun Rajitha, Dimuth Karunaratne, Chamika Karunaratne, Vishwa Fernando.
यह भी पढ़े – टीम इंडिया की हार के पीछे के 5 बड़े कारण
AUS vs SL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर ेेके तौर पर Niroshan Dickwella अच्छे विकल्प होगें। Dickwella ने पहले टेस्ट मैच में भी अच्छी पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Travis Head, Marcus Harris, Joe Burn, Kusal Mendis, Dimuth Karunaratne सबसे अच्छे विकल्प होगें। Travis Head ने पिछले मैच में शानदार इंनिग्स खेली थी। वही, Dimuth Karunaratne भी इस मैच में अहम योगदान दे सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marnus Labuschagne,Pat Cummins Dilruwan Perera सबसे अच्छे विकल्प होगें। Marnus ने पिछले मैच में बेहद शानदार पारी खेली थी। वही, Dilruwan Perera बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mitchell Starc, Nathan Lyon, Jhye Richardson, Kasuun Rajitha सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Richardson ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए थेंं।