AUS vs SL Dream 11 Hindi Prediction आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Jun 14, 2019 2:07 pm IST|Updated on: Jun 15, 2019 11:47 am IST

AUS vs SL Dream 11 Hindi Prediction | ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका 

AUS vs SL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

ICC World Cup 2019

Venue: Kennington Oval, London

Date & Time : June 15, 2019, 3:00 PM IST

AUS vs SL Match Preview

शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका से भिड़ने वाली है. लंदन के केनिंगटन ओवल में ये मैच खेला जाएगा. श्रीलंका के लिए विश्वकप का सफर अब तक निराशाजनक रहा है.

चूँकि, श्रीलंका ने चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें दो ही मैचों का परिणाम निकला है. इस दौरान टीम को एक मैच में जीत मिली है और एक में हार. बाकी के दो मैच बारिश के कारण धुला है. चार अंकों के साथ श्रीलंका इस समय पांचवें नंबर पर काबिज है.

रंग में आने लगी है ऑस्ट्रेलियाई टीम 

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार मुकाबलों में तीन में जीत हासिल की है. इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 41 रनों से हराकर शानदार कमबैक किया.

चार मुकाबलों में छह अंकों के साथ कंगारू इस समय अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. ज्यों-ज्यों टूर्नामेंट में टीम आगे बढ़ रही है. ऑस्ट्रेलिया अपने रंग में आने लगा है.

पिछले मुकाबले में डेविड वॉर्नर और फिंच ने लाजवाब बल्लेबाजी की थी. वॉर्नर ने शतक जड़ा तो फिंच ने 80 प्लस रन बनाए थे. वहीं, पेट कमिंस और स्टार्क के नाम 9-9 विकेट दर्ज है.

 

AUS vs SL Team News

Marcus Stoinis अब भी चोटिल हैं. ऐसे में फिंच को तीन पेसर और एक स्पिनर के साथ जाना होगा.

Kane Richardson की जगह Adam Zampa को टीम में शामिल करने के चांसेज काफी ज्यादा है.

Shaun Marsh इस मैच में भी खेलने वाले हैं.

श्रीलंकाई कप्तान करुनारत्ने ने कहा है कि Nuwan Pradeep फिट हैं.

 

Pitch Report  :

अच्छी बात ये है कि मौसम साफ़ है और खिली-खिली धूप है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. बात पिच की करें तो ये मुकाबला हाई-स्कोरिंग हो सकता है.

पहली पारी में 280-300 रन बन सकते हैं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम बैटिंग करती है. श्रीलंका से इतने रन शायद ही बने.

 

AUS vs SL Squad

Australia : 

Aaron Finch (captain), David Warner, Usman Khawaja, Steve Smith, Shaun Marsh, Alex Carey, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pat Cummins, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Kane Richardson

 

चोटिल शिखर धवन की रिकवरी के तौर पर इंग्लैंड रवाना हुआ ये स्टार बल्लेबाज

 

Sri Lanka :

Dimuth Karunaratne (captain), Avishka Fernando, Lahiru Thirimanne, Kusal Perera, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dhananjaya de Silva, Jeffery Vandersay, Thisara Perera, Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, Nuwan Pradeep, Jeevan Mendis, Milinda Siriwardana

 

AUS vs SL Playing 11

Australia : 

विकेटकीपर: Alex Carey

बल्लेबाज: A Finch, David Warner, Steve Smith, Usman Khawaja

ऑलराउंडर: Glenn Maxwell

गेंदबाज : P Cummins, M Starc, Adam Zampa, Nathan Coulter Nile

 

Sri Lanka :

विकेटकीपर : K Perera

बल्लेबाज : L Thirimanne, A Mathews, K Mendis 

ऑलराउंडर : D de Silva, T Perera, 

गेंदबाज :  Isuru Udana, Lasith Malinga, Suranga Lakmal, N Pradeep

 

AUS vs SL Dream 11 Fantasy Tips

डेविड वॉर्नर का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. 16 पारियों में उन्होंने लगभग 600 रन बनाए हैं.

इस दौरान तीन शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाए हैं. पिछले मैच में भी वॉर्नर ने शतक लगाया था. ऐसे में कप्तान के लिए बेहतर विकल्प हैं डेविड.

Steve Smith बड़े मैच के प्लेयर रहे हैं. विश्वकप के पिछली 8 पारियों में उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं. गजब फॉर्म में चल रहे हैं. लिहाजा, आप स्टीव स्मिथ को अपनी टीम में जरूर रखें.

Aaron Finch इस समय सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. 17 पारियों में लगभग 52 की औसत से उन्होंने 824 रन ठोके हैं.

इस दौरान दो शतक और पांच अर्धशतक उनके नाम दर्ज है. पिछले मैच में भी फिंच ने 82 रनों की शानदार इनिंग्स खेली थी.

857 रन के साथ Usman Khawaja साल के लीडिंग रन स्कोरर बने हुए हैं. दो शतक और छह अर्धशतक उनके नाम दर्ज है.

Lasith malinga ने डेविड वॉर्नर को 11 पारियों में चार बार आउट किया है. महज 27 मुकाबलों में उन्होंने 47 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके हैं.

एक्स फैक्टर :

1) ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक्स फैक्टर डेविड वॉर्नर होंगे. चूँकि, हाल में वह संघर्ष करते दिखे थे. 50 रन बनाने के लिए वह 70-80 बॉल खेल रहे थे.

लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़कर फॉर्म में वापसी कर ली है. हो सकता है इस मैच में भी वह कमाल कर जाएं.

2) श्रीलंका की ओर से मैच विनर कुसल परेरा साबित हो सकते हैं. हालांकि, इस साल रिकॉर्ड उनका कुछ बढ़िया नहीं रहा है,

सिवाय साउथ अफ्रीका के खिलाफ के टेस्ट में 153 रन के. लेकिन, बड़े खिलाड़ी हैं और सबसे अहम बात ये है कि अकेले दम पर मैच जिताना जानते हैं.

देखें वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=bvP5v3bivhI&t=78s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article