AUS vs SA Dream11 तीसरा वनडे Match Prediction,Team Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 10, 2018 11:41 am IST|Updated on: Nov 10, 2018 11:41 am IST

AUS vs SA Dream11| ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका | तीसरा वनडे

AUS vs SA Dream11 Match Prediction|Who Will Win Today Match

 

MATCH DETAILS

VENUE: Bellerive Oval, Hobart

TIME : 8:50 AM

DATE: 11th November 2018

 

लगातार सात वनडे मैच हारने के बाद आखिरकार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल ही गयी. बीते दिनों एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को एक करीबी मुकाबले में 7 रनों से हराकर जीत का सूखा खत्म किया. साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-1 से लेवल किया. हालाँकि, तीसरा और आखिरी वनडे मैच कल होबार्ट में खेला जाएगा. ये एक निर्णायक मैच होने वाला है. जो भी टीम मैच जीतेगी, वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

 

फॉर्म में दिखे फिंच

खैर, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उतना कुछ ख़ास नहीं रहा. 231 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गयी. सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. महज आठ रन बनाकर वह चलते बने. कप्तान आरोन फिंच ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी जरूर की. मगर, बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. महज 41 रन बनाकर फिंच आउट हुए.

रबाडा-प्रिटोरियस चमके

इसके बाद सिर्फ क्रिस लिन के बल्ले से 44 रनों की अच्छी पारी निकली. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 47 रनों का योगदान दिया. बाकी के बल्लेबाज आते गये और पवेलियन लौटते गये. अगर, कोई भी बल्लेबाज थोड़ी स्थिरता दिखाई होती. तो शायद स्कोर 250 के पार पहुँचता. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की. कगिसो रबाडा ने चार, प्रिटोरियस ने तीन और डेल स्टेन ने दो विकेट झटके.

 

हार टाल नहीं सके मिलर-प्लेसिस

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम के उपरी बल्लेबाज इस मैच में बिलकुल भी नहीं चले. क्विंटन डी कॉक(9), रिजा हेंड्रिक्स(16) और मार्करम(19) रन ही बना सके. फाफ डू प्लेसिस(47) ने जरूर पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन, पैट कमिंस की गेंद ने उनका काम तमाम कर दिया. अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की. कुल 51 रनों का योगदान दिया. लेकिन, टीम को जीता नहीं सके. उधर. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी में फिर चमके. तीन विकेट झटके. जबकि स्टार्क और हेजलवुड को दो-दो विकेट मिले.

 

महिला T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का शानदार आगाज़, हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी

AUS vs SA TEAM NEWS

आखिरी और निर्णायक मैच है. तो टीम में बदलाव की संभावना कम ही है.

 

PITCH REPORT

होबार्ट की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. औसतन, यहाँ 270-280 तक आसानी से बन सकते हैं. दूसरी पारी में रन चेज करना भी आसान होता है. बस, बल्लेबाजों पर निर्भर करता है कि वह कैसे परिस्थितियों से निपटते हैं.

 

AUS vs SA FULL SQUAD

Australia Squad –

Aaron Finch(c), Travis Head , Chris Lynn,  Shaun Marsh, D Archy Short, Josh Hazelwood, Pat Cummins , Nathan Coulter-Nile, Mitchell Starc, Adam Zampa, Ashton Agar, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Alex Carey.

 

South Africa Squad –

Faf du Plessis(c), Farhaan Behardien, Quinon de Kock ,Imran Tahir,Heinrich Klaasen, Aiden Markram, David Miller,Chris Morris, Lungi Ngidi, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, , Tabraiz Shamsi, Dale Steyn, Reeza Hendricks.

 

AUS vs SA Playing 11

Australia

विकेटकीपर – Alex Carey

बल्लेबाज – Aaron Finch ,Travis Head , Chris Lynn, Shaun Marsh

ऑलराउंडर – Marcus Stoinis , Glenn Maxwell

गेंदबाज – Mitchell Starc, Pat Cummins , Adam Zampa, Josh Hazelwood

 

South Africa 

विकेटकीपर –  Quinton de Kock

बल्लेबाज – Faf du Plessis, Aiden Markram, David Miller,Henrich Klaasen, Reeza Hendricks

ऑलराउंडर – Dwaine Pretorius

गेंदबाज – Dale Steyn, Kagiso Rabada , Lungi Ngidi, Imran Tahir

(पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन है)

AUS vs SA DREAM 11 FANTASY TIPS

विकेटकीपर : Q D kock को पहले तरजीह देना पसंद करूँगा. क्योंकि वह ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं. और पहले वनडे मैच में डी कॉक ने अच्छी बल्लेबाजी की थी. हालांकि, दूसरे मैच में फ्लॉप रहे. A carey ने दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 रन ठोके. तो आप किसी को भी चुन सकते हैं.

बल्लेबाज : A Finch एडिलेड वनडे के मैन ऑफ द मैच थे. उन्होंने 41 रन बनाए थे. जबकि C Lynn के बल्ले से 44 रन निकले थे. D Miller लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 51 रन बनाए थे.

इसके अलावा Faf Du Plessis भले ही कोई मैच विनिंग फिनिश न कर पा रहे हों. लेकिन, वह फॉर्म में हैं. यही वजह रही कि पिछले मैच में उनके बल्ले से 47 रन निकले. A Markram को ले सकते हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

ऑलराउंडर : M Stoinis ने पिछले दो वनडे में सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. दो मैचों में अब तक छह विकेट निकाल चुके हैं. वहीं, D Pretorius ने एडिलेड में तीन विकेट झटके.

गेंदबाज : J Hazelwood, D Steyn, K rabada इन तीनों गेंदबाजों में विकेट निकालने की क्षमता है. और पिछले मैच में स्टेन, हेजलवुड और रबाडा ने तो बेहतरीन गेंदबाजी की थी. M Starc ने पिछले मैच में दो विकेट झटके थे.

 

                      

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article