AUS vs PAK Dream11 दूसरा टेस्ट Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 15, 2018 3:52 pm IST|Updated on: Oct 15, 2018 3:52 pm IST
AUS vs PAK Dream11 | Pakistan vs Australia 2nd Test
कल से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा और आखिरी मैच शुरू होने जा रहा है। सीरिज के लिहाज से ये मैच निर्णायक है। गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच ड्रॉ और काफी रोमांचक साबित हुआ था। पहली पारी में मोहम्मद हफीज और हरीश सोहैल ने जहां शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 141 रनों की मैराथन पारी से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा बिलाल आसिफ ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए छह विकेट झटके। तो मोहम्मद अब्बास ने आबूधाबी की सपाट पिच पर सात विकेट हासिल कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था। अब दूसरा मैच आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।
पिच रिपोर्ट :
जहाँ तक पिच की बात की जाए, आबूधाबी में तेज गेंदबाजों थोड़ी स्विंग मिलती है, दुबई के मुकाबले। पिच पर काफी हरी घास है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का मानना है कि ये आँखों का धोखा है। यहां की पिच भी दुबई की तरह बर्ताव करेगी। खैर, कुछ भी हो लेकिन इतना तो तय है कि चौथी पारी में विकेट पर स्पिनरों को टर्न मिलेगा। जबकि पहले और दूसरे दिन पेसर्स अपना कमाल दिखा सकते हैं।
HEAD to HEAD:
आपको बता दें, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ कुल 63 मैच खेले हैं। इस दौरान कंगारुओं ने कुल 31 तो वहीं पाक ने 18 मैच जीते। बाकी के 18 टेस्ट मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया। दूसरी ओर, दुबई में दोनों टीमों के आंकड़ों पर बात करें तो यहां पर पाँच टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने दो-दो मैचों में जीत हासिल की। जबकि एक मैच ड्रॉ साबित हुआ।
AUS vs PAK Team News:
1 ) दुबई टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान के स्टार ओपनर इमाम-उल-हक को फिंगर इंजरी से जूझना पड़ा था। ऐसे में खबरों में की मानें तो इमाम आबूधाबी टेस्ट मैच से वंचित रह सकते हैं। उनकी जगह अनुभवी अजहर अली को मौका दिया जा सकता है।
2 ) अब तक लिमिटेड ओवर में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले फखर जमान के भी खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फखर जमान को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जबकि लेग स्पिनर शादाब खान अगर फिट रहें तो टीम में वापसी कर सकते हैं।
AUS vs PAK Playing 11
इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है कंगारू टीम :
विकेटकीपर – Tim Paine
बल्लेबाज – Aaron Finch, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Travis Head, Marnus Labuschagne
ऑलराउंडर – Mitch Marsh (Doubt: Ashton Agar)
गेंदबाज– Nathan Lyon, Mitchell Starc, Peter Siddle, Jon Holland
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
विकेटकीपर – Sarfraz Ahmed
बल्लेबाज – Azhar Ali, Babar Azam, Asad Shafiq (Doubt: Fakhar Zaman)
ऑलराउंडर – Mohammad Hafeez (Doubt: Shadab Khan)
गेंदबाज – Yasir Shah, Mohammad Abbas, Bilal Asif, (Doubt: Wahab Riaz)
AUS vs PAK Squads
Australia squad: Tim Paine(c), Aaron Finch, Travis Head, Jon Holland, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Mitchell Marsh, Shaun Marsh, Michael Neser, Matt Renshaw, Peter Siddle, Mitchell Starc, Ashton Agar and Brendan Doggett।
Pakistan squad: Sarfraz Ahmed(c), Azhar Ali, Fakhar Zaman, Babar Azam, Asad Shafiq, Haris Sohail, Usman Salahuddin, Faheem Ashraf, Mir Hamza, Mohammad Rizwan, Mohammad Hafeez, Shadab Khan, Bilal Asif, Yasir Shah, Hasan Ali, Wahab Riaz and Mohammad Abbas।
AUS vs PAK Dream11 Team
विकेटकीपर : सरफराज अहमद की जगह टिम पेन अच्छे विकल्प हो सकते हैं। सरफराज अहमद न तो बल्लेबाजी से कमाल दिखा पा रहे हैं और न ही विकेट के पीछे। पिछले मैच में ऐसे दो मौके आए थे जहाँ पकिस्तान को विकेट मिल सकता था। लेकिन, सरफराज अहमद ने रिव्यू नहीं लिया। इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी भी हुई। दूसरी ओर, टिम पेन चौथी पारी में शानदार बैंटिंग करते हुए नाबाद 61 रन बनाए और विकेट के पीछे भी उन्होंने अच्छा काम भी किया है।
बल्लेबाज : बिना कोई शक के उस्मान ख्वाजा बतौर बल्लेबाज पहली पसंद होंगे। उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में 85 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 141 रन बनाए। एशियाई धरती पर इस बेमिसाल पारी के लिए ख्वाजा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके अलावा आरोन फिंच ने अपने डेब्यू टेस्ट का शानदार आगाज किया। पहली पारी में फिंच ने हाफ सेंचुरी ठोकी थी। जबकि दूसरी पारी में 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। पाकिस्तान की ओर से हरीस सोहैल ने बेहतरीन फॉर्म का मुजाहिरा पेश करते हुए पहली पारी में 110 रन बनाए थे। जबकि असद शफीक भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं।
ऑलराउंडर : मोहम्मद हफीज बतौर ऑलराउंडर हिट हैं। आपको बता दें, कुछ महीने पहले हफीज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था। लेकिन, शोएब अख्तर के कहने पर उन्होंने अपना मन बदल लिया। इसके बाद यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद हफीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह बनाई। और नतीजा आप सबके सामने है। हफीज ने दुबई में कमाल की बल्लेबाजी की। बल्ले से 126 रन बनाने के बाद उन्होंने एक विकेट भी निकाले थे।
गेंदबाज : दुबई में अपने पहले टेस्ट में ही छह विकेट चटकाने वाले बिलाल आसिफ पहली पसंद होंगे। पाकिस्तान के इस फिरकी गेंदबाज ने कंगारू टीम के बल्लेबाजों की खूब खबर ली। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने अपनी निरंतरता से सभी को इम्प्रेस किया। सही लाइन लेंथ और सटीक गेंदबाजी करते हुए अब्बास ने पहली पारी में चार तो दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। स्पिनर्स में नाथन लियोन और यासिर शाह से अच्छा विकल्प तो कोई और हो ही नहीं सकता है।