AUS vs PAK Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 11, 2019 9:15 pm IST|Updated on: Jun 11, 2019 5:19 pm IST
AUS vs PAK Dream11|ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान|AUS vs PAK Match Preview
ICC Cricket World CUP 2019 के 17वें मैच में Australia की टीम का आमना सामना Pakistan से होगा। Australia की टीम को जहां पिछले मैच में भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, वही, Pakistan का श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच को जीतकर विश्व कप में अपने अभियान को आगे बढ़ाना चाहेंगी।
जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी ऑस्ट्रेलिया
Australia की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में मिलाजुला रहा था। हालांकि टीम के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ मैच में जमकर रन लुटाए थे। टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने अपने 10 ओवर में कुल 74 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। जबकि Adam Zampa ने अपने 6 ओवर में बिना विकेट 50 रन लुटाए थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में Steve Smith ने सबसे अधिक 70 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी। जबकि सलामी बल्लेबाज David Warner ने 84 गेंदों में 56 रन बनाए थे। Alex Carey ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी।
पाकिस्तान टीम में है दमखम
Pakistan की टीम का आखिरी मैच बारिश के चलते धूल गया था। जबकि उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 14 रनों से जीत दर्ज की थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Mohammad Hafeez ने इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Babar Azam ने 66 गेंदों में 63 रनों का योगदान दिया था।
हालांकि पाकिस्तान की गेंदबाजी टीम के लिए एक चिंता का विषय जरुर है। टीम के गेंदबाज अबतक रनों पर अकुंश लगाने में नाकाम रहे है। Wahab Riaz ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट जरुर चटकाए थे, लेकिन अपने 10 ओवर में उन्होने कुल 82 रन लुटाए थे। हालांकि Mohammad Amir ने काफी प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
Match Details
Venue – The Cooper Associates, County, Taunton
Date&Time – 12th June 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
Taunton की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर कहर बरपाया था। मैच के दिन बारिश होने के आसार है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद देखने को मिल सकती है।
AUS vs PAK Team News
Hasan Ali की जगह इस मैच में Pakistan की तरफ से Shaheen Afridi को मौका मिल सकता है Hasan Ali ने दोनों मैच मिलाकर कुल 14 ओवर में बिना विकेट 105 रन दिए है।
Shoaib Malik को पिछले मैच में मौका मिला था। लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐेसे में टीम उनकी जगह Harris Sohail या Imad Wasim को टीम में शामिल कर सकती है। Malik का हालिया फॉर्म भी बेहद खराब रहा है।
Australia की टीम में बदलाव के बेहद कम चांस नजर आते है। ऑस्ट्रेलिया ने इसी टीम के साथ दो मुकाबले जीते थे, ऐसे में टीम प्लेइंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी।
Marcus Stoinis चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गए है। Mitchell Marsh को रिकवरी के तौर पर बुलाया गया है।
BREAKING: Mitch Marsh to join Aussie squad as injury cover with Marcus Stoinis ruled out of tomorrow's Pakistan clash #CWC19 https://t.co/7CaVwqS8Dc
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 11, 2019
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AUS vs PAK Head to Head
दोनों ही टीमें कुल 9 बार अबतक विश्व कप में भिड़ चुकी है। जिसमे 5 बार जीत ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिली है। जबकि 4 दफा जीत पाकिस्तान के हाथों लगी है। यानि कंगारुओं का पलड़ा भारी रहा है।
AUS vs PAK Playing 11
Australia Playing 11
विकेटकीपर: Alex Carey
बल्लेबाज: David Warner, Aaron Finch, Usman Khawaja, Steve Smith
ऑलराउंडर: G Maxwell
गेंदबाज : P Cummins, M Starc, Adam Zampa, Nathan Coulter Nile
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर : S Ahmed
बल्लेबाज : B Azam, Imam Ul Haq, F Zaman, Asif Ali ( Doubt : H Sohail/ S Malik)
ऑलराउंडर : M Hafeez, Shadab Khan ( Doubt : Imad Wasim)
गेंदबाज : M Amir, W Riaz, (Doubt: Hasan Ali/Shaheen Afridi
AUS vs PAK SQUAD
Australia Squad – Aaron Finch (captain), David Warner, Usman Khawaja, Steve Smith, Shaun Marsh, Alex Carey, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pat Cummins, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Kane Richardson
Pakistan Squad – Sarfraz Ahmed (captain/wk), Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Babar Azam, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez, Asif Ali, Shadab Khan, Imad Wasim, Haris Sohail, Hasan Ali, Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Wahab Riaz, Mohammad Hasnain
यह भी पढ़े – बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हो सकता है ये स्टार ऑलराउंडर
AUS vs PAK Dream11 Team
Babar Azam ने Australia के खिलाफ खेलें 5 मैचों में 56 की शानदार औसत से 282 रन बनाए है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उन्होने 63 रनों की पारी खेली थी।
Mohammad Hafeez ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 13 पारियों में महज 20 की औसत से 265 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम 2 अर्धशतक शामिल रही है।
Sarfraz Ahmed ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में महज 29 की औसत से 147 रन बनाए है।
Shoaib Malik ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 पारियों में 27 की औसत से 669 रन बनाए है। वही, उनका हालिया फॉर्म भी बेहद खराब चल रहा है।
Mohammad Amir ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए है। इस विश्व कप में वो अबक 5 विकेट चटका चुके है।
David Warner ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 पारियों में 47 की औसत से 569 रन बनाए है। आखिरी मैच में उन्होने 56 रनों की जुझारु पारी खेली थी।
Steve Smith ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली 10 पारियों में 55 की दमदार औसत से 501 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
Aaron Finch का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर बोलता है। उन्होने इस टीम के खिलाफ 9 पारियों में 60 की औसत से 485 रन बनाए है। जिसमे 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
Mitchell Starc पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते है। इस टीम के खिलाफ उन्होने 9 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए है। जिसमे 42 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
Pat Cummins ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश..
https://www.youtube.com/watch?v=9E0mgdHlrYQ