AU VS PAK DREAM 11 PREDICTION तीसरा T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Oct 27, 2018 6:45 pm IST|Updated on: Oct 27, 2018 6:45 pm IST
तीन मैचों की T20 सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबले जीत कर लगातार दसवीं T20 सीरीज़ अपने नाम करने के बाद Pakistan टीम तीसरे यानी के सीरीज़ के अंतिम T20 मुकाबले में जब Australia के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी तो Pakistan की कोशिश इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज़ में Australia का पूरी तरह से सफाया करने की होगी। सीरीज़ म तीसरा मैच रविवार, 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।
सीरीज़ सफाए पर होगी पाकिस्तान की नज़र
पहले मुकाबले में Australia पर 66 रन की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इस फॉर्म को Pakistan ने अगले मुकाबले में भी जारी रखा और सीरीज़ का दूसरा मैच 11 रन से अपने नाम करते हुए सीरीज़ भी अपने नाम कर लिया। Pakistna के लिए यह T20 प्रारूप में लगातार 10वी सीरीज़ जीत थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए Pakistan 6 विकेट खो कर केवल 147 रन ही बना सका था लेकिन लगातार दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे जिस कारण Australia टीम 147 के लक्ष्य के पहले ही निपट गयी।
Australia की ओर से ऊपरी क्रम के बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे थे। इनके 3 विकेट 34 रन तक ही गिर गए जिसके बाद Glenn Maxwell 52 रन और Mitchell Marsh 21 रन ने कुछ संघर्ष किया लेकिन वह जीत के लिए काफी नही था।
AUS VS PAK TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
AUS VS PAK PLAYING 11 (संभावित)
Australia
विकेटकीपर – Alex Carey
बल्लेबाज – Aaron Finch, Glenn Maxwell, Chris Lynn, D Arcy Short, Ben McDermott
ऑलराउंडर – Mitchell Marsh
Pakistan
विकेटकीपर – Sarfraz Ahmad
बल्लेबाज – Babar Azam, Fakhar Zaman, Asif Ali
ऑलराउंडर – Imad Wasim, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik
गेंदबाज़ – Shaheen Afridi, Hasan Ali, Faheem Ashraf, Shadab Khan
AUS VS PAK DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर – Sarfraz Ahmad / Alex Carey
बल्लेबाज – Babar Azam, Mohammad Hafeez, Glenn Maxwell
ऑलराउंडर – Imad Wasim
गेंदबाज़ – Billy Stanlake, Nathan Coulter-Nile, Shadab Khan, Shaheen Afridi
AUS VS PAK DREAM 11 TEAM