AUS vs NZ Dream 11 Hindi Prediction आईसीसी विश्वकप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Jun 28, 2019 5:40 pm IST|Updated on: Jun 29, 2019 1:33 pm IST

AUS vs NZ Dream 11 Hindi Prediction | ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड 

AUS vs NZ Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

ICC World Cup 2019

Venue: Lord’s, London

Date & Time: 29 Jan, 6:00 PM IST

 

AUS vs NZ Match Preview

विश्वकप 2015 की फाइनलिस्ट टीमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होने जा रही है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें अपने वर्चस्व के लिए लड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने 12 अंकों के साथ पहले ही विश्वकप 2019 के अंतिम चार में जगह बना ली है. डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सात मुकाबलों में छह जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक जीत की दरकार है. टीम ने सात मुकाबले खेले हैं. जिसमें पांच मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लिहाजा, अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से कंगारूओं से किवी भिड़ेंगे.

 

Pitch Report :

लॉर्ड्स की पिच पर हरी घास जरूर है, शुरूआती ओवरों में विकेट गिर सकते हैं. ज्यादा रन बनने की संभावना नहीं है. 280-300 सेफ स्कोर माना जा सकता है. स्विंग गेंदबाज खासकर लेफ्ट हैंड के गेंदबाज इस मैदान पर कामयाब होंगे. पिछले मैच में देखा था कि जेसन बेहरोनडोर्फ़ और स्टार्क ने आपस में 9 विकेट बांटे थे. ट्रेंट बोल्ट इस मैदान पर न्यूजीलैंड की ओर से एक्स फैक्टर होंगे.

 

AUS vs NZ Team News

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, M Starc और P Cummins को आराम दिया जा सकता है.

लेकिन, A Finch ने साफ़ तौर पर इस अफवाह को खारिज किया है. वह किसी भी मूड में स्टार्क को आराम नहीं देना चाहते.

Nathan Coulter Nile को इस मैच में भी बाहर रखा जा सकता है. Jason Behrondorff ने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे.

Nathan Lyon को इस मैच में मौक़ा मिल सकता है. हालांकि, पिछले मैच में उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी, पर विकेट नहीं मिले.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की आशंका बहुत कम है.

Colin Munro की जगह H Nicholls को मौक़ा दिया जा सकता है.

M Santner की जगह Ish Sodhi खेल सकते हैं.

T southee को अब तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. M Henry का प्रदर्शन पिछले दो मैचों से उतना बेहतर नहीं रहा है.

 

AUS vs NZ Squad

Australia

Aaron Finch (capt), Jason Behrendorff, Alex Carey (wk), Nathan Coulter-Nile, Pat Cummins, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Shaun Marsh, Glenn Maxwell, Kane Richardson, Steve Smith, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, David Warner, Adam Zampa.

 

लारा और सचिन को पीछे छोड़ कोहली ने अंतरराष्टीय क्रिकेट में इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा

New Zealand

Kane Williamson (capt), Tom Blundell (wk), Trent Boult, Colin de Grandhomme, Lockie Ferguson, Martin Guptill, Matt Henry, Tom Latham (wk), Colin Munro, Jimmy Neesham, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Ish Sodhi, Tim Southee, Ross Taylor.

 

AUS vs NZ Playing XI

Australia

विकेटकीपर: A Carey

बल्लेबाज: Aaron Finch, Steve Smith, D Warner, U Khawaja

ऑलराउंडर: G Maxwell, M Stoinis

गेंदबाज: J Behrondorff, M Starc, P Cummins, Adam Zampa/ Nathan Lyon

 

New Zealand

विकेटकीपर: T Latham

बल्लेबाज: Ross Taylor, K Williamson, M Guptill, Colin Munro/ H Nicholls

ऑलराउंडर: CDG, J Neesham, M Santner/ Ish Sodhi

गेंदबाज: T Boult, L Ferguson, T Southee/M Henry

 

AUS vs NZ Dream 11 Fantasy Team & Tips

Important Key Battle

1) David Warner vs T Boult

Balls- 119

Runs-117

Wicket- 2

SR- 98.3

 

2) D Warner vs M Henry

Balls- 71

Runs- 72

Wicket- 2

 

3) S Smith vs T Boult

Balls-78

RUns-69

Wicket- 2

 

4) K Williamson vs P Cummins

Balls- 85

RUns- 58

Wicket- 2

 

वीडियो देख लें :

https://www.youtube.com/watch?v=TKEp_UoPHlE

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article