AUS vs IND Dream11 तीसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 17, 2019 11:03 am IST|Updated on: Jan 17, 2019 5:12 pm IST
AUS vs IND Dream11 Team |ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
AUS vs IND Dream11|Who Will Win Today Match
Melbourne January 18 at 7:50 AM
AUS vs IND Match Preview
एडिलेड एकदिवसीय मैच को जीत कर सीरीज एक-एक से बराबर करने के बाद टीम India सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबलें में Australia से भिड़ेंगी। तीन मैचों की सीरीज एक-एक के बराबरी पर है, पहले वनडे जहां Australia की टीम ने अपने नाम किया था।
वही, दूसरे एकदिवसीय मुकाबलें में टीम India ने शानदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस अहम मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमें एंडी चोटी का जोर लगाएंगी।
जीत की लय कायम रखना चाहेंगी भारतीय टीम
India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम का बल्लेबाजों ने एडिलेड वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी। Virat Kohli ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले Rohit Sharma दूसरे मैच में भी अच्छी पारी खेली थी।
हालांकि Shikhar Dhawan अपनी शुरुआती को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकें है। वही, Mahendra Singh Dhoni ने पिछले दोनों ही मुकाबलों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही,गेंदबाजी में पिछले मैच में Bhuvneshwar Kumar ने बेहतीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। हालांकि Mohammad Siraj ने एडिलेड वनडे मैच में जमकर रन लुटाए थे। Siraj ने 10 ओवर में 75 रन दिए थे।
ऑस्ट्रलिया की निगाहें सीरीज पर
Australia की टीम ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। लेकिन दूसरे वनडे मुकाबलें में टीम की गेंदबाजी कुछ खास नहीं कर सकी थी। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी। Shaun Marsh ने पहले मैच में अर्धशतक जबकि दूसरे में शानदार शतकीय पारी खेली थी।
टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में खास नहीं कर सकी थी। टीम के गेंदबाज एडिलेड मैच में विकेट के लिए तरसते नजर आए थे।
AUS vs IND Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AUS vs IND Playing 11
Australia Playing 11
विकेटकीपर – Alex Carey
बल्लेबाज – Aaron Finch, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Peter Handscomb
ऑलराउंडर – Glenn Maxwell, Marcus Stoinis
गेंदबाज – Billy Stanlake, Peter Siddle, Jhye Richardson, Adam Zampa
India Playing 11
विकेटकीपर – Mahendra Singh Dhoni
बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik)
ऑलराउंडर – Ravindra Jadeja, (Doubt: Kedhar Jadhav)
गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Mohammad Shami,, Kuldeep Yadav, (Doubt : Yuzvendra Chahal, Khaleel Ahmed)
AUS vs IND SQUAD
Australia Squad – Aaron Finch(c), Usman Khawaja, Shaun Marsh, Peter Handscomb, Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Mitchell Marsh, Alex Carey, Jhye Richardson, Billy Stanlake, Jason Behrendorff, Peter Siddle, Nathyan Lyon, Adam Zampa, Ashton Turner.
India Squad – Virat Kohli(c), Rohit Sharma, Lokesh Rahul, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik, Kedhar Jadhav, MS Dhoni, Hardik Pandya, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar Kumra, Mohammed Siraj, Khaleel Ahmed, Mohammed Shami.
AUS vs IND Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Mahendra Singh Dhoni सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dhoni ने पिछले दोनों ही मुकाबलों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम रोल अदा कर सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Virat Kohli, Rohit Sharma, Shaun Marsh, Usman Khawaja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Virat Kohli ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Shaun Marsh ने दोनों ही मुकाबलों में कमाल की पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Ravindra Jadeja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Marcus Stoinis ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही, Maxwell पिछले मैच में दमदार फॉर्म में नजर आए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jhye Richardson, Peter Siddle, Bhuvneshwar Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bhuvneshwar न पिछले मैच में शानदार चार विकेट चटकाए थें। वही, Jhye Richardson ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।