Aus vs IND Dream11 पहला टी20 Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 20, 2018 1:32 pm IST|Updated on: Nov 20, 2018 1:34 pm IST

Aus vs IND Dream11 Team| भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

Aus vs IND Dream11|Who Will Win Today Match

Brisbane, 21st November at 1:20 PM

 

 

Australia दौरे पर गई टीम India अपने सफर की शुरुआत बुधवार को पहले टी20 मैच से करेंगी। पहला टी20 मैच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम India की दौरे की शुरुआत जीत से करना चाहेंगी। वही Australia की टीम अपने घरेलू परिस्थतियों का फायदा उठा इस मैच को अपने नाम करना चाहेंगी। India टीम जहां Windies को धूल चटा यहां आई है। वही Australia की टीम ने अपने घरेलू परिस्थिती में South Africa के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई है।

India टीम का टी20 सीरीज में प्रदर्शन इस साल बेहद शानदार रहा है। टीम ने साल के शरुआत में South Africa को मात दी थी। वही टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में उनको टी20 सीरीज में मात दी थी। टीम Australia भी Windies का टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ करके पहुंची है। टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आता है। टीम के पास जहां Dhawan और Rohit जैसे वर्ल्ड क्लास ओपनर मौजूद है। जो तूफानी शुरुआत देने का माद्दा रखते है। वही टीम के कप्तान Virat Kohli इस पूरे साल बेहतरीन फॉर्म में है। हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ हद तक टीम के लिए चिंता का विषय रहा है।

टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी अटैक मौजूद है। जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते है। Bumrah, Bhuvneshwar के रुप में टीम के पास इस फॉर्मेट के सबसे शानदार गेंदबाज है। वही टीम के पास स्पिन में Kuldeep Yadav जैसा दमदार फिरकी का जादूगर मौजूद है।

वही दूसरी तरफ अपने घर में South Africa के हाथों हार का सामना करने वाली Australia की टीम उस सीरीज को भूल कर इस सीरीज को जीतने पर ध्यान लगाना चाहेंगी। टीम का बल्लेबाजी क्रम South Africa के खिलाफ बेहद कमजोर नजर आया था एक दो बल्लेबाज को छोड़ कर टीम के बल्लेबाज फॉर्म से जूझते नजर आए है। वही टीम के गेंदबाज भी लय में नजर नही आए है।

 

पिच कंडिशन

Gaba की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है। ऐसे में पहले टी20 मैच में काफी रन बनते हुए देखने को मिल सकते है। हालांकि पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोडी मदद मिलेंगी।

 

Aus vs IND Team News

Bcci ने पहले टी20 के लिए 12 सदस्यीय टीम का एेलान कर दिया है। Manish Pandey इस लिस्ट में शामिल नही है।

टीम न्यूज जानने के लिए जुड़े रहिए।

 

Aus vs IND Playing 11

 

India Playing 11

विकेटकीपर -Rishabh Pant

बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma , Shikhar Dhawan, Dinesh Karthik, Kl Rahul

ऑलराउंडर – Krunal Pandya

गेंदबाज – Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Khaleel Ahmed

 

Australia Playing 11

विकेटकीपर -Alex Carey

बल्लेबाज – Aaron Finch, Chris Lynn, D Arcy Short, Glen Maxwell (Doubt: Ben McDermott)

ऑलराउंडर -Marcus stoinis

गेंदबाज -Billy Stanlake, Andrew Tye, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa

 

यह भी पढ़े – AUS vs IND: Coulter-Nile Reveals Strategy against Rohit Sharma

 

Aus vs IND SQUAD

India Squad – Virat Kohli(c),Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Lokesh Rahul, Shreyas Iyer, Manish Pandey, Dinesh Karthik, Rishabh Pant, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Washington Sundar, Krunal Pandya, Bhuvneshwar Kumar, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav, K Khaleel Ahmed.

 

Australia Squad – Aaron Finch(c), Alex Carey, Ashton Agar, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Chris Lynn, Glenn Maxwell, Ben McDermott, D Arcy Short, Billy Stanlake, Marcus Stoinis, Andrew Tye, Adam Zampa.

 

Aus vs IND Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rishabh Pant अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Rishabh  का प्रदर्शन विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार रहा था। Pant एक उपयोगी प्लेयर साबित हो सकते है, वों इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक मानें जाते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Virat Kohli, Rohit Sharma, Aaron Finch, Chris Lynn सबसे अच्छे ऑप्शन होगे। Kohli का प्रदर्शन इस साल कमाल का रहा है। वही Rohit का बल्ला विंडीज के खिलाफ सीरीज में जम कर चला था। वही Finch ने आखिरी कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis बेस्ट चॉइंस रहेंगे। Stoinis का प्रदर्शन South Africa के खिलाफ बेहद शानदार रहा था। उन्होने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था।

गेंदबाज -गेंदबाजी में Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Billy Stanlake,Kuldeep Yadav सबसे अच्छे विकल्प होगे। Bumrah इस फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है। वही Stanlake ने भी Africa के खिलाफ गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article