AUS vs BAN Dream11 Hindi Prediction, वर्ल्ड कप 2019, Team News, Playing 11
Published on: Jun 19, 2019 9:04 pm IST|Updated on: Jun 20, 2019 11:44 am IST
AUS vs BAN Dream11|ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश|AUS vs BAN Match Preview
ICC Cricket World Cup 2019 के 26वें मैच में शानदार फॉर्म में चल रही Australia की टीम का आमना सामना Bangladesh से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में श्रीलंका को 87 रनों से मात दी थी। जबकि बांग्लादेश ने विंडीज को 7 विकेट से रौंदा था। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में भी अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
जीत के रथ पर सवार ऑस्ट्रेलियाई टीम
Australia की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप मे बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 5 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि भारत के खिलाफ एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो David Warner और Aaron Finch इस समय गजब की फॉर्म में मौजूद है। Finch ने श्रीलंका के खिलाफ 132 गेंदों में 153 रनों की आतिशी पारी खेली थी। जबकि Steve Smith ने 59 गेंदों में 73 रन बनाए थे।
वही, गेंदबाजी में Mitchell starc ने श्रीलंका के खिलाफ 55 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Kane Richardson ने 47 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
बांग्लादेश ने खेली है जबर्दस्त क्रिकेट
Bangladesh ने विश्व कप में बेहद शानदार क्रिकेट खेली है। साउथ अफ्रीका को पहले मैच में हराने के बाद से टीम आत्मविश्वास से भरी नजर आई है। आखिरी मैच में टीम ने विंडीज को 7 विकेट से हराया था।
Shakib Al Hasan के बल्ले से लगातार रन निकल रहे है। विंडीज के खिलाफ उन्होंने महज 99 गेंदों में 124 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। जबकि गेंदबाजी में 54 रन देकर 2 विकेट झटके थे। Litton Das ने 69 गेंदों में 94 रनों का योगदान दिया था।
Match Details
Venue – Trent Bridge, Nottingham
Date&Time – 20th June 2019, 3:00 PM
पिच कंडिशन
ट्रेंट ब्रिज की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आती है। लेकिन मैच के दिन बारिश होने के आसार है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद सकती है। खासतौर पर जो टीम पहले गेंदबाजी करेंगी उसको काफी फायदा मिल सकता है।
AUS vs BAN Team News
Marcus Stoinis रिकवरी कर रहे है। टॉस से पहले उनके खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।
Jason Behrendorff की जगह Adam Zampa या Nathan Coulter-Nile को मौका मिल सकता है। Behrendorff पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AUS vs BAN Playing 11
Australia Playing 11
विकेटकीपर: Alex Carey
बल्लेबाज: A Finch, David Warner, Steve Smith, Usman Khawaja
ऑलराउंडर: Glenn Maxwell
गेंदबाज : P Cummins, M Starc, Kane Richardson, Jason Behrendorff/Adam Zampa
Bangladesh Playing 11
विकेटकीपर – Mushfiqur Rahim
बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Mohammad Mithun, Tamim Iqbal
ऑलराउंडर – Shakib Al Hasan, Mahmudullah,Mohammad Saifuddin, Mosaddek Hossain,
गेंदबाज – M Rahman, M Mortaza, Mehidy H Miraz
AUS vs BAN SQUAD
Australia Squad – Aaron Finch (captain), David Warner, Usman Khawaja, Steve Smith, Shaun Marsh, Alex Carey, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pat Cummins, Jason Behrendorff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Nathan Lyon, Kane Richardson
Bangladesh Squad – Mashrafe Mortaza (c), Tamim Iqbal, Liton Das, Soumya Sarkar, Mushfiqur Rahim (wk), Mahmudullah Riyad, Shakib Al Hasan (vc), Mohammad Mithun (wk), Sabbir Rahman, Mosaddek Hossain, Mohammad Saifuddin, Mehidy Hasan, Rubel Hossain, Mustafizur Rahman, Abu Jayed
यह भी पढे – वो तीन दिग्गज बल्लेबाज जिनको नहीं मिला विश्व कप में कभी खेलना का मौका
AUS vs BAN Dream11 Team
Aaron Finch ने पिछली पांच पारियों में कुल 343 रन बना चुके है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच में उन्होने 132 गेंदों में 153 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
David Warner ने विश्व कप के पांच मैचों में 70 की शानदार औसत से 281 रन बनाए है।
Steve Smith ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 मैचों की 3 पारियों में 14 की औसत से कुल 28 रन बनाए है। हालांकि इस विश्व कप में 5 मैचों में 48 की औसत से 243 रन बना चुके है।
Mitchell Starc ने बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच खेला है, जिसमे उन्होने 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि विश्व कप में अबतक 5 मैचों में कुल 13 विकेट ले चुके है।
Shakib Al Hasan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैचों में महज 22 की औसत से कुल 176 रन बनाए है। जिसमे सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। जबकि गेंदबाजी में वो इस टीम के खिलाफ इतने ही मैचों में 5 विकेट ले चुके है।
Mushfiqur Rahim ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच खेलें है, जिसमे उन्होने 68.50 की औसत से कुल 137 रन बनाए है।
Tamim Iqbal ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मैचों में 35 की औसत से कुल 281 रन बनाए है। हालांकि वो पिछली पांच पारियों में महज 125 रन ही बना सके है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=-H6_UW9XXQo