AUK vs WEL DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी, MATCH PREDICTION, MATCH PREVIEW
Published on: Nov 5, 2018 10:22 pm IST|Updated on: Nov 5, 2018 6:34 pm IST
AUK vs WEL DREAM 11 TEAM | ऑकलैंड बनाम वेलिंगटन, द फोर्ड ट्रॉफी
AUK vs WEL MATCH PREDICTION | WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
Venue : Basin Reserve, Wellington
Date : 7th nov, 2018
द फोर्ड ट्रॉफी में कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं. यानी राउंड रोबिन के आधे मुकाबले सभी टीमों ने खेल लिए हैं. इसमें वेलिंगटन और ऑकलैंड की टीमें ही बाजी मारते नजर आ रही है. दोनों टीमों ने अपने चार मुकाबले में तीन-तीन मैच जीते हैं. एक-एक मैचों में दोनों टीमों को हार मिली है. हालांकि, रनरेट और अंक के आधार पर वेलिंगटन आगे है. वेलिंगटन के इस समय 13 अंक है. तो वहीं, ऑकलैंड के 12 अंक है. खैर, ये दूसरा मर्तबा है जब दोनों टीमें आमने-सामने हो रही है. इससे पहले 28 अक्टूबर को दोनों टीमें भिड़ी थी. और इस मैच में ऑकलैंड को 13 रन से जीत मिली थी.
सीन सोलिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 63 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑकलैंड ने कुल 276 रन बनाए थे. इसके बाद जवाब में उतरी वेलिंगटन की टीम 263 रनों पर ही धराशायी हो गयी. कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने इस मैच में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन, अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने पर वेलिंगटन को हार का मुंह देखना पड़ा.
दोनों टीमों ने जीते हैं अपने पिछले मुकाबले
खैर, पिछले दोनों मैच में ऑकलैंड और वेलिंगटन को जीत मिली है. ऑकलैंड का सामना केंटरबरी से था. और इस मैच में कप्तान Craig Cachopa ने शतक जड़ा. ऑकलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए केंटरबरी को 270 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में केंटरबरी 267 रन ही बना सकी. लिहाजा, ऑकलैंड को 3 रनों की इस करीबी मुकाबले में जीत मिली. ऑकलैंड के लिए फर्न्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी.
उधर, वेलिंगटन ने भी एक रोमांचक मुकाबले में नॉदर्न नाइट्स को 39 रनों से हरा दिया. वेलिंगटन ने एंड्रयू फ्लेचर और जिमी निशम की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 269 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी नॉदर्न नाइट्स की पूरी टीम 230 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी. वेलिंगटन के कप्तान हामिश बेनेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल चार विकेट हासिल किये. कुल मिलाकर, ऑकलैंड और वेलिंगटन के बीच ये मुकाबला बराबरी का होगा. लिहाजा, दर्शकों को एक मजेदार मैच देखने को मिल सकता है.
AUK vs WEL TEAM NEWS :
will update soon
AUK vs WEL Full Squad :
Auckland (From): Craig Cachopa(c), Finn Allen, Michael Barry, Graeme Beghin, Jamie Brown, Danru Ferns, Ben Horne(w), Mitchell McClenaghan, Matt McEwan, Robert ODonnell, Sean Solia, William Somerville
Wellington (From): Hamish Bennett(c), Jakob Bhula, Michael Bracewell, Devon Conway, Andrew Fletcher, Lauchie Johns(w), Ian McPeake, James Neesham, Ollie Newton, Malcolm Nofal, Ben Sears, Peter Younghusband
धोनी की अनुपस्थिती में ऋषभ के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका: रोहित शर्मा
AUK vs WEL Playing XI :
Auckland
विकेटकीपर : Ben Horne(w)
बल्लेबाज : Sean Solia, Finn Allen, Michael Barry, Craig Cachopa(c), Robert ODonnell,
ऑलराउंडर : Graeme Beghin, William Somerville
गेंदबाज : Mitchell McClenaghan, Danru Ferns, Jamie Brown
Wellington :
विकेटकीपर : Lauchie Johns (wk)
बल्लेबाज : Andrew Fletcher, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Jakob Bhula
ऑलराउंडर : Hamish Bennett (c), James Neesham
गेंदबाज : Peter Younghusband, Ollie Newton, Ben Sears
AUK vs WEL DREAM 11 FANTASY TEAM :
विकेटकीपर : L Johns और Ben Horne दोनों ही विकेटकीपर बेहतरीन फॉर्म में है. लेकिन, Ben Horne उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. इसलिए तवज्जो Ben Horne को देना ठीक रहेगा.
बल्लेबाज : C Cachopa ने पिछले मैच में शतक बनाए हैं. और इस फोर्ड ट्रॉफी में उन्होंने अब तक 195 रन बनाए हैं. इसके अलावा M Bracewell चार मैचों में 200 से ज्यादा रन ठोक चुके हैं. D Conway भी औसतन हर मैच में अच्छा रन बना लेते हैं. जबकि A Fletcher के नाम इस समय 357 रन है. और वह दो शतक भी ठोक चुके हैं. ये चारों बल्लेबाज फॉर्म में हैं. लिहाजा, आपको फैंटसी अंक ज्यादा मिल सकते हैं.
ऑलराउंडर : S Solia, M barry, J neesham ये तीनों खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि बल्ले और गेंद से कमाल कर रहे हैं.
गेंदबाज : D Ferns ने केंटरबरी के खिलाफ चार विकेट हासिल किये हैं. कप्तान H bennett ने पिछले मैच में तीन विकेट झटके. O newton आपको हर मैच में विकेट निकालकर दे रहा है. ऐसे में ये पूरी ड्रीम 11 टीम इन फॉर्म खिलाड़ियों से सजी है.