AUK vs NK Dream11 सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 5, 2019 10:59 am IST|Updated on: Jan 5, 2019 4:53 pm IST
AUK vs NK Dream11 Team|ऑकलैंड बनाम नॉदर्न नाइट्स
AUK vs NK Dream11|Who Will Win Today Match
Hamilton January 06 at 8:30 AM
AUK vs NK Match Preview
न्यूजीलैंड में खेलें जा रहे Super Smash T20 टूर्नामेंट के 10वें मुकाबलें में Auckland की टीम का सामना Northern Knights से होगा। Auckland के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को Canterbury के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वही Northern Knights ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते Otago को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।
हार को भुलाना चाहेंगी ऑकलैंड
Auckland की टीम की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन अबतक तीन मैच खेलें है। जिसमें टीम को एक में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। वही एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है।
टीम की बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहद निराश किया था। Auckland की टीम Canterbury के खिलाफ 20ओवर भी नहीं खेल सकी थी, पूरी टीम महज 110 रन पर सिमट गयी थी। पहले मैच में भी टीम की बल्लेबाजी छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गए थे।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर दोनों ही मुकाबलें में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। Mitchell McClenaghan ने शानदार वापसी करते हुए पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही Ben Lister ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ 2 विकेट चटकाए थे।
नॉदर्न नाइट्स शानदार फॉर्म में
वही, दूसरी तरफ Northern Knights की टीम ने टूर्नामेंट में अबतक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है, जबकि मात्र एक मुकाबलें में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने Otago को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। टीम के कप्तान Dg Brownlie ने अबतक खेलें सारे मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। Kuggeleijin ने पिछले मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए थें।
AUK vs NK Team News
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 12 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।
Northern Knights ने Chirs Jordan को टीम में शामिल किया है।
Internationals ✅
A star returns ✅
Knights to debut ✅
A lot to like about this team to play the @aucklandcricket Aces! It's also the last home double-header for this season so get your tickets now: https://t.co/NArqhnBKek#gotheknights #bksupersmash #knightsvaces pic.twitter.com/Y4dWZrEtZp— Knights (@ndcaknights) January 5, 2019
AUK vs NK Playing 11
Auckland Playing 11
Glenn Philips ,James Vince, Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell, Sean Solia ,Mitchell McClenghan, Matthew Quinn, Roneel Hira, Will Somerville, Ben Lister.
We’re heading down to Hamilton to take on the @ndcaspirit and @ndcaknights tomorrow in the @SuperSmashNZ! Doubleheader at Seddon Park, should be a great day -Hearts play 12:45, Aces at 4:00!#MyTeamAuckland #BKSuperSmash pic.twitter.com/mpvlbfcy1d
— Auckland Cricket (@aucklandcricket) January 5, 2019
Northern Knights Playing 11
Dean Brownlie (c), Daniel Flynn, Daryl Mitchell, Anton Devcich, Mitchell Santner, Brett Hampton ,Scott Kuggeleijn, Neil Wagner, Chris Jordan, Corey Anderson.
AUK vs NK SQUAD
Auckland Squad – Craig Cochopa, Mark Chapman, Donovan Grobbelaar, Roneel Hira, Ben Lister, Mitchell McClenghan, Robbie O’Donnell, Glenn Philips, Matthew Quinn, Sean Sollia, Will Somerville, James Vince.
Northern Knights Squad – Dean Brownlie (c), Peter Bocock, Anton Devcich, Daniel Flynn, ,Brett Hampton, Scott Kuggeleijn, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Mitchell Santner, , Corey Anderson, Tarrun Nethula, Chris Jordan.
AUK vs NK Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Philips सबसे अच्छे विकल्प होगें। Philip बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। साथ ही वो बड़े शाॉट्स लगाने का माद्दा रखतें है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Craig Cochopa, Robbie O’Donnell, Dean Brownlie सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Brownlie ने इस सीजन कुछ बेहद शानादर पारी खेली है। वही Craig Cachopa ने पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। वो अपना दिन होने पर मैच का रुख अकेले दम पर पलट सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउडंर में Mitchell Santner, Anton Devcich सबसे अच्छी चॉइस होगें। Santner ने इस सीजन लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही उन्होनें बल्ले से भी अहम योगदान दिया है। Devich भी बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mitchell McClenghan,Ben Lister , Scott Kuggeleijn सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mitchell McClenghan ने शानदार वापसी करते हुए पहले ही मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें. वही Ben Lister ने बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए है।