AUK vs CTB Dream11 सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 31, 2018 1:10 pm IST|Updated on: Dec 31, 2018 5:43 pm IST
AUK vs CTB Dream11 Team|ऑकलैंड बनाम केंटरबरी
AUK vs CTB Dream11|Who Will Win Today Match
Auckland, January 01 at 8:30 AM
AUK vs CTB Match Preview
न्यूजीलैंड में खेल जा रहे है Super Smash Cup के 9वें मुकाबलें में शानदार फॉर्म में चल रही Auckland की टीम का सामना Canterbury से होगा।
Auckland ने जहां अपने पिछले मैच में Central Districts को मात दी थी। वही Canterbury को अपने पिछले मैच में गेदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते Otago के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
जीत के साथ किया है ऑकलैंड ने आगाज
Auckland की टीम की बात की जाए तो टीम ने अबतक इस सीजन दो मैच खेले है। जिसमें टीम का पहला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था। जबकि दूसरे मैच में टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते जीत दर्ज की थी।
टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Martin Guptil, Colin Munro, Philips जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत नजर आता है। वही मिडिल ऑर्डर में टीम के पास Chapman, Cachopa जैसे सरीखे बल्लेबाज टीम में शामिल है।
Auckland के गेदबाजों ने पिछले मैच में बेहद दमदार प्रदर्शन करते हुए Central की टीम को महज 107 रन पर समेट दिया था। Lockie Ferguson, Somerville ने शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 45 रन देकर 5 विकेट आपस में बाँटे थे।
गेंदबाजी केंटरबरी के लिेए चिंता का विषय
वही, दूसरी तरफ सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली Canterbury की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम के गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Canterbury की तरफ से पिछले मैच में Chad Bowes , Stephen Murdoch ने पिछले मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी पारी खेली थी। वही निचले क्रम में Jamieson ने भी दमदार पारी खेली थी।
AUK vs CTB Team News
Auckland टीम के बल्लेबाज Martin Guptil अंतरराष्टीय टीम में शामिल होने के चलते इस मैच में खेलतें नजर नहीं आएंगें। उनकी जगह James Vince को टीम में शामिल किया गया है।
Mitchell McClenaghan की चोट के बाद टीम में वापसी हुई है। Lockie Ferguson अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच में के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
AUK vs CTB Playing 11
Canterbury Playing 11
विकेटकीपर – Cameron Fletcher
बल्लेबाज – Chad Bowes, Steve Murdoch, Leo Carter, (Doubt : Tyler Lortan)
ऑलराउंडर – Cole McConchie, Andrew Ellis, Henry Shipley, Kyle Jamieson
गेंदबाज – Jeremy Benton, Will Williams (Doubt : Edward Nuttall)
Auckland Playing 11
विकेटकीपर – Glenn Philips
बल्लेबाज – James Vince, Craig Cachopa, Mark Chapman, Robbie O’Donnell
ऑलराउंडर -Sean Solia ( Doubt :Donovan Grobbelaar)
गेंदबाज – Mitchell McClenghan, Matthew Quinn, Roneel Hira, Will Somerville(doubt : Ben Lister)
यह भी पढ़े – Pak Pacer fit for second test vs SA
AUK vs CTB SQUAD
Auckland Squad – Craig Cochopa, Mark Chapman, Donovan Grobbelaar, Roneel Hira, Ben Lister, Mitchell McClenghan, Robbie O’Donnell, Glenn Philips, Matthew Quinn, Sean Sollia, Will Somerville, James Vince.
Canterbury Squad – Cole Mcconchie, JeremyBenton, Chad Bowes, Leo Carter, Andrew Ellis, Cameron Fletcher(wk), Kyle Jamieson, Tyler Lortan, Steve Murdoch, Edward Nuttall, Henry Shipley, Will Williams.
AUK vs CTB Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Philips बेहतर विकल्प के तौर पर नजर आते है। Philip को यह फॉर्मेट बेहद रास आता है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी इस मैच में ऊपर आ सकते है। ऐसे में यह काफी उपयोगी साबित हो सकते है.
बल्लेबाज– बल्लेबाजी में Craig Cachopa, Chad Bowes, Steve Murdoch, इस मैच के लिए बेहतर विकल्प होगे। Bowes ने पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी। वही वो पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में भी नजर आए है। वही Murdoch ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Cole McConhie , Andrew Ellis सबसे बेहतर विकल्प होगें। Cole McConhie बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है। वही Andrew Ellis भी अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखतें है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में William Somerville, Roniee Hira, Jeremy Benton सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Somerville ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए थे। वही Roniee Hira ने भी बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।