AUK vs CTB Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 25, 2019 11:45 am IST|Updated on: Jan 25, 2019 11:45 am IST

AUK vs CTB Dream11 Team|ऑकलैंड बनाम केंटरबरी

 AUK vs CTB Dream11|Who Will Win Today Match

Christchurch January 26 at 8:30 AM

 

AUK vs CTB Match Preview

पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे चल रही Canterbury की टीम टूर्नामेंट के 23वें मुकाबलें में Auckland की टीम से भिडेंगी। Auckland की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।

जबकि Canterbury की टीम इतने ही मैचों में मात्र एक मैच में जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में टीम को सीजन की दूसरी जीत की तलाश होगी। वही, Auckland की टीम इस मैच को जीत कर पॉइंटस टेबल में अपनी स्थिती सुधारना चाहेंगी।

 

बेहद निराशाजनक रहा है केंटरबरी का प्रदर्शन

Cantertbury की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन खेले अपने 7 मैचों में महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो आखिरी मैच में टीम के बल्लबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थें। टीम के स्टार बल्लेबाज Tom Latham ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, कप्तान McConhie ने भी तेज तर्रार पारी खेली थी।

हालांकि टीम कें गेंदबाजों ने जरुर इस सीजन निराश किया है। Central Districts के खिलाफ टीम के गेंदबाजों ने 20 ओवर में 225 रन लुटाए थें। जो की टीम की हार की बड़ी वजह भी रही थी।

 

ऑकलैंड जारी रखना चाहेंगी जीत का सिलसिला

Auckland की टीम ने पिछले  कुछ मैचों में शानदार वापसी की है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Otago की टीम को 4 रन से मात दी थी। कप्तान Craig Cachopa ने पिछले मैच में बेहद विस्फोटक पारी खेली थी। वही, Drummond के आने से टीम का टॉप ऑर्डर भी मजबूत हुआ है।

हालांकि इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आयी टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में बेअर दिखाई दी थी। McClenghan ने जरुर अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित किया है।

 

AUK vs CTB Team News

Henry Nicholls, Tom Latham अंतरराष्टीय मैचों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।

Tom Macruy Canterbury के लिए इस मैच में डेब्य करते हुए नजर आ सकते है।

Henry Shipley, Steve Mudroch, Will Williams की टीम में वापसी हुई है।

 

AUK vs CTB Playing 11

 

Auckland Playing 11

विकेटकीपर – Glenn Phillips

बल्लेबाज –  Craig Cachopa, Daniel bell Drummond, Mark Chapman,  Robbie O’Donnell, (Doubt :Graeme Beghin)

ऑलराउंडर – Donovan Grobbelaar

गेंदबाज – Mitchell McClenghan, Roneel Hira, Wil Somerville,  Matt Quinn

 

Canterbury Playing 11

विकेटकीपर – C Fletcher

बल्लेबाज  – Chad Bowes, Steve Murdoch, Todd Astle, , Tom Macruy

ऑलराउंडर  – Cole McConchie, Andrew Ellis, Kyle Jamieson,

गेंदबाज – Matt Henry, ,Edward Nuttal, H Shipley

 

AUK vs CTB SQUAD

Auckland Squad – Craig Cachopa(c), Graeme Beghin, Daniel bell Drummond, Mark Chapman, Donovan Grobbelaar, Roneel Hira, Ben Horne, Mitchell McClenghan ,Robbie O’Donnell, Glenn Philips, Matt Quinn, Will Somerville.

Cantetbury Squad –  Cole McConchie(c), Chad Bowes, Leo Carter, Andrew Ellis, Cam Fletcher, Kyle Jamieson, Steve Murdoch, Tom Macrury, Todd Astle, Edward Nuttall, Henry Shipley, Will Williams.

 

यह भी पढ़े –  पांड्या और राहुल को BCCI ने दी राहत, जांच पूरी होने तक बैन हटाया

 

AUK vs CTB Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Glenn Phillips अच्छे विकल्प होगें। Philips इस फॉर्मेट के सबसे खतरानाक बल्लेबाजों में से एक है। ऐसे में वो इस मैच में काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Daniel Bell Drummond, Craig Cahopa, , Chad Bowes सबसे अच्छे विकल्प होगें। Cachopa ने पिछले मैच में बेहद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Bell Drummond ने पिछले मैच मे कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Cole McConchie, Todd Astle, Kyle Jamieson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Cole McConhie ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। वही, Todd Astle बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Mitchell McClenghan, Roneel Hira, Matt Quinn सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Mitchell McClenghan ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. वही, Matt Quinn ने भी पिछले मैच में दो विकेट चटकाए थें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article