AU-W vs NZ-W Dream11 Team महिला T20 वर्ल्ड कप 2018 Match Prediction, Team News
Published on: Nov 12, 2018 7:52 pm IST|Updated on: Nov 12, 2018 5:08 pm IST
AU-W vs NZ-W DREAM11 TEAM | ऑस्ट्रेलिया विमेंस vs न्यूजीलैंड विमेंस, टी20 वर्ल्ड कप 2018
AU-W vs NZ-W MATCH PREDICTION| WHO WILL WIN TODAY’S MATCH
MATCH DETAILS
VENUE: Providence Stadium, Guyana
TIME: Nov 13, 2018
DATE: 8:00 PM
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, दुनिया की दो टॉप टीमें. महिला और पुरूष दोनों में. पुरूष क्रिकेट में फिलहाल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का उतना दबदबा नहीं है, जितना की महिला क्रिकेट में. और जब ये दो टीमें आपस में भिड़ती है. तो मैच का मजा और भी ज्यादा बढ़ जाता है.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने
कैरिबियाई धरती पर चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं. और दोनों में ही टीम को जीत मिली है. वहीं, न्यूजीलैंड महिला टीम ने सिर्फ एक मैच खेला है. जहाँ भारत से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
With @ahealy77 on ?, Australia needed just nine overs to chase down a target of 94.
Two matches, two massive wins and the Aussies sit pretty on top of Group B!
Score and all the highlights here ➡ https://t.co/XtE0YuipiP #WT20 #AUSvIRE pic.twitter.com/Vn2rRvjjun
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 11, 2018
न्यूजीलैंड टीम में है स्थिरता की कमी
पहले मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम की कमजोरियां निकलकर सामने आई. पूरी टीम सूजी बेट्स और सोफी डीवाइन पर निर्भर दिखी. कप्तान एमी सैदरवाईट भी बल्लेबाजी में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी. भारत के 194 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 160 रन ही बना सकी.
हालांकि, विकेटकीपर कैटी मार्टिन ने जरूर 25 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. लेकिन, जीत से बहुत दूर रह गयी. न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट के किसी भी खिलाड़ी में स्थिरता की कमी दिखी. यही वजह रही कि अकेले सूजी बेट्स भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अकेली लड़ती रही.
India win the opening match of #WT20 2018! ??
New Zealand are kept to 160/9 after Harmanpreet's stunning 103 set up a 34 run win in Guyana.
A fantastic match to kick off the tournament! #NZvIND scorecard ➡️ https://t.co/V7VsQBK1dn pic.twitter.com/fuUHWq0K6h
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 9, 2018
ऑस्ट्रेलिया से है पुराना हिसाब
लेकिन, अब यही टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने जा रही है. पिछले महीने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गयी थी. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एलिस पेरी की शानदार गेंदबाजी और एलिसा हिली की बल्लेबाजी के दम पर 3-0 से जीता. अब देखना होगा कि क्या न्यूजीलैंड महिला टीम यहाँ से वापसी कर पाती है या नहीं?
AU-W vs NZ-W TEAM NEWS:
पिछले दो मैच से मेग लेनिंग Nicole Bolton, Nicole carey को बेंच पर बिठा रही है. दो मैच जीतने के बाद हो सकता है मेग किसी और खिलाड़ी को मौका दें.
AU-W vs NZ-W FULL SQUAD:
Australia Women Squad :
Rachael Haynes, Megan Schutt, Elyse Villani, Alyssa Healy (wk), Meg Lanning (c), Ellyse Perry, Nicole Bolton, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Nicole Carey, Ashleigh Gardner, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Tayla Vlaeminck
New Zealand Women Squad :
Suzie Bates, Sophie Devine, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Holly Huddleston, Hayley Jensen, Katey Martin (wk), Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Anna Peterson, Amelia Kerr, KE Ebrahim, Jess Watkin, Bernadine Bezuidenhout
AU-W vs NZ-W PLAYING 11
Australia Playing XI:
Alyssa Healy (wk), Beth Mooney, Meg Lanning (c), Ashleigh Gardner, Elyse Villani, Rachael Haynes, Ellyse Perry, Sophie Molineux, Delissa Kimmince, Georgia Wareham, Megan Schutt
New Zealand Playing XI :
Suzie Bates, Sophie Devine, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Hayley Jensen, Katey Martin (wk), Leigh Kasperek, Anna Peterson, Amelia Kerr, Jess Watkin
AU-W vs NZ-W DREAM11 FANTASY TIPS:
विकेटकीपर : A Healy पिछले दो मैचों से खुद के ही दम पर मैच जीता दे रही हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं एलिसा हिली. आयलैंड के खिलाफ नाबाद 56 रन बनाई. तो पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हिली के बल्ले से 48 रन निकले. इस दौरान उन्होंने दो कैच और दो स्टंप आउट भी किया.
So we're going to keep this graphic somewhere handy as it looks like we might need to use it a fair bit!
Congratulations @ahealy77 for a second Player of the Match Award after scoring the second-fastest 50 in T20 history, and the fastest ever at the #WT20! ? pic.twitter.com/uc9ssXvLgv
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 11, 2018
बल्लेबाज : S Bates ने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था. अनुभव की उनमें कोई कमी नहीं है. और विपक्षी टीम के लिए सूजी बेट्स हमेशा बड़ा खतरा साबित होती हैं. इसके अलावा आप Meg Lanning, Beth Mooney को चुन सकते हैं. ये दोनों ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन-अप की जान है. कोई भी बल्लेबाज खड़ी हो जाती हैं. तो मैच विनिंग नॉक ही इनके बल्ले से निकलता है. E villani को हालिया समय में ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, विलानी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है.
ऑलराउंडर: बहुचर्चित E Perry का प्रदर्शन हालिया समय में कुछ ख़ास नहीं रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में एलिस पेरी बुरी तरह फ्लॉप रही थी. बावजूद इसके वह मैच विनर खिलाड़ी है. कप्तान मेग लेनिंग की फेवरेट खिलाड़ी हैं A Gardner. एश्ले गार्डनर एक ऐसी ऑलराउंडर हैं. जिनपर टीम भरोसा कर सकती है. मौके ऑयर परिस्थितियों के अनुसार वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी करती है.
इसके अलावा S Molinuex को टीम में आये ज्यादा दिन नहीं हुआ है. लेकिन, इस युवा ऑलराउंडर ने न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि अपनी फील्डिंग से भी सभी का दिल जीता है. वहीं, S Devine न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी खिलाड़ियों में से हैं. डिवाईन और सूजी बेट्स ने अकेले दम पर किवी को कई बार मैच जिताया है.
गेंदबाज: M Schutt ऑस्ट्रेलिया की मुख्य गेंदबाज हैं. तो वहीं, L Tahuhu न्यूजीलैंड की. दोनों खतरनाक पेसर हैं और विकेट निकालना बखूबी जानती है. इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर H Jensen का प्रदर्शन भारत के खिलाफ बढ़िया रहा था.