AU-W VS NZ-W DREAM 11 PREDICTION 4 तीसरा T20 मैच TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Oct 4, 2018 2:38 pm IST|Updated on: Oct 4, 2018 2:38 pm IST

तीन मैचों की T20 सीरीज़ के पहले 2 मुकाबले जीत कर सीरीज़ पर पहले ही कब्ज़ा जमा चुकी Australia Women की टीम जब सीरीज़ के आखरी यानी तीसरे T20 मुकाबले में New Zealand के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी तो इसकी कोशिश सीरीज़ में एक और जीत दर्ज करने की होगी। इन दोनो का यह मुकाबला शुक्रवार, 05 अक्टूबर को Manuka Oval में खेला जाएगा।

नए कप्तान की कप्तानी में खेलने उतरी New Zealand की टीम सीरीज़ में एक बड़े इरादे के साथ आई थी और पहले मैच में बल्लेबाज़ी करते हुए वह दिखा भी लेकिन Australia women New Zealand के मुकाबले बेहतर साबित हुई है। पहले मुकाबले में New Zealand ने 163 रन का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 17.4 ओवर मे है मैच 6 विकेट बाकी रहते अपने नाम कर लिया था। दूसरे T20 में 146 के टारगेट को भी 6 विकेट रहते हासिल कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया।

 

दूसरी ओर New Zealand के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाज़ों ने निराश किया है जिस कारण टीम को सीरीज़ भी गंवाना पड़ा है। टीम के गेंदबाज़ों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा और अब New Zealand की टीम कम से कम अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी।

 

 

 

AU-W VS NZ-W TEAM NEWS

• Australia इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दे कर नए खिलाड़ियों को आज़म सकता है।

 

 

AU-W VS NZ-W PLAYING 11

Australia Women

विकेटकीपर: Alysa Healy

बल्लेबाज: Beth Mooney, Meg Lanning(c), Rachel Haynes, Elyse Villani

ऑलराउंडर: Ashleigh Gardner, Ellyse Perry, Delissa Kimmince

गेंदबाज़: Megan Schutt, Sophie Molineux, Georgia Wareham (संशय: Tayla Vlaeminck, Nicola Carey)

 

 

New Zealand Women

विकेटकीपर: Katey Martin

बल्लेबाज: Amy Satterthwaite(c), Jess Watkin, Bernadine Bezuidenhout, Maddy Green

ऑलराउंडर: Sophie Devine, Suzie Bates, Amelia Kerr

गेंदबाज़: Leigh Kasperek, Lea Tahuhu, Hayley Jensen (संशय: Holly Huddleston, Kate Ebrahim)

 

 

AU-W VS NZ-W DREAM 11 KEY PLAYERS

विकेटकीपर: Katey Martin / Alyssa Healy

Batters: Meg Lanning, Rachel Haynes, Elyse Villani

ऑलराउंडर: Elyse Perry , Suzie Bates, Sophie Devine

गेंदबाज़: Megan Shutt , Sophie Molineux

 

 

AU-W VS NZ-W DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article