AU-W vs NZ-W Dream 11 Hindi Prediction पहला वनडे Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 21, 2019 6:46 am IST|Updated on: Feb 22, 2019 8:51 am IST

AU-W vs NZ-W Dream 11 Hindi Prediction | ऑस्ट्रेलिया विमेंस बनाम न्यूजीलैंड विमेंस

AU-W vs NZ-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Rose Bowl ODI series 2019

Venue : WACA Ground, Perth,

Date & Time: Feb 22, 2019, 7:50 AM IST

 

AU-W vs NZ-W Match Preview

महिला बिग बैश लीग खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. तीन मैचों की ये वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होने वाला है.

खासकर, न्यूजीलैंड के लिए तो और भी ज्यादा. चूँकि, अपने घरेलू मैदान में कीवियों को भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे सीरीज में मात दी थी. हालांकि, टी20 सीरीज जीतने में एमी सैटर्थवेट की टीम कामयाब रही.

लंबे समय के बाद इंटरनेशनल सीरीज

दूसरी ओर, वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम की ये पहली सीरीज होगी. मेग लेनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने होमग्राउंड पर ये सीरीज खेल रही है. इस टीम कई मैच विनर प्लेयर्स मौजूद है.

इस बात का अंदाजा न्यूजीलैंड की टीम को भी है. वैसे भी, न्यूजीलैंड की कई महिला खिलाड़ी बिग बैश खेलती हैं. इसलिए, होम कंडीशन्स का ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिलने वाला.

कैसी है ऑस्ट्रेलिया की तैयारी?

वनडे सीरीज की बात करें, अक्टूबर के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक भी सीरीज नहीं खेली है. आखिरी बार लेनिंग की टीम पाकिस्तान से मलेशिया में भिड़ी थी. जहाँ, उन्होंने पाक को 3-0 से धूल चटाई थी. खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया पिछले तीन दिनों से पर्थ में कड़ी प्रैक्टिस कर रही हैं.

आखिरी बार कीवियों के साथ भिड़ंत?

आपको बता दें, साल 2017 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोज बाउल वनडे सीरीज खेली थी. तब मग लेनिंग की टीम ने न्यूजीलैंड पर 2-1 से सीरीज जीती थी. ऑकलैंड में पहला वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले दो मुकाबले जीते थे.

Credit : cricket.com.au

 

AU-W vs NZ-W Team News

ऑस्ट्रेलिया की Sophie Molinuex चोट के कारण बाहर हो गईं हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज Delissa Kimmince को टीम में जगह दी गयी है.

 

AU-W vs NZ-W Squad

Australia: 

Meg Lanning (c), Rachael Haynes (vc), Nicola Carey, Lauren Cheatle, Ashleigh Gardner, Alyssa Healy, Jess Jonassen, Delissa Kimmince, Beth Mooney, Ellyse Perry, Megan Schutt, Elyse Villani, Georgia Wareham

 

New Zealand:

Amy Satterthwaite (c), Suzie Bates, Sophie Devine, Lauren Down, Maddy Green, Hayley Jensen, Leigh Kasperek, Amelia Kerr, Rosemary Mair, Katey Martin, Katie Perkins, Anna Peterson, Hannah Rowe, Lea Tahuhu

 

AU-W vs NZ-W Playing 11

Australia: 

विकेटकीपर : Allysa Healy

बल्लेबाज : Meg Lanning, R Haynes, E Villani, Beth Mooney

ऑलराउंडर : A Gardner, E Perry, J Jonassen

गेंदबाज : M Schutt, N Carey, D Kimmince/ L Cheatle, G Warejam

 

New Zealand:

विकेटकीपर : K Martin

बल्लेबाज : S Bates, A Satterthwaite, M Green, L Down

ऑलराउंडर : Amleia Kerr, S devine

गेंदबाज : L Kasperek, H Jensen, H Rowe, L Tahuhu

 

AU-W vs NZ-W Dream 11 fantasy Tips

विकेटकीपर : A Healy बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं. हालांकि, निरंतरता में कमी है. बाजवूद इसके आप K Martin को टीम में न लें. क्योंकि अगर A Healy का बल्ला चल गया. तो, ये आपको अकेले दम पर मैच जीता सकती है.

बल्लेबाज : M Lanning दुनिया की बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. लेनिंग महिला क्रिकेट की विराट कोहली हैं. इसलिए, आप इन्हें टीम की कप्तान जरूर रखें.

वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से S Bates लगातार रन बना रही हैं. इन्हें आप उपकप्तान बना सकते हैं. R Haynes और B Mooney के रूप में दो और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आपकी टीम में होंगी, तो गेम जीतने के चांसेज बढ़ जाएंगे.

ऑलराउंडर : दोनों टीमों के पास अव्वल दर्जे की ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन, तीन खिलाड़ियों को चुनना हो, तो आप S Devine, E Perry और A gardner को चुनें. क्रेडिट पॉइंट कम होने की वजह से S Devine की जगह हमने A Kerr को लिया है. जो अपनी फिरकी गेंदबाजी से काफी विकेट लेती हैं.

गेंदबाज : L Tahuhu न्यूजीलैंड की मुख्य पेसर हैं. तो, ऑस्ट्रेलिया की ओर से M Schutt बेस्ट और विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. G Wareham, R Mair में से किसी एक को टीम में ले सकते हैं. लेकिन, क्रेडिट पॉइंट कम होने की वजह से हमने युवा पेसर L Cheatle को जगह दी है.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article