AS-W vs SS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 27, 2018 1:19 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 4:53 pm IST
AS-W vs SS-W Dream 11 Team | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
AS-W vs SS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Venue: Hurstville Oval, Sydney
Time-Table: 28 Dec 2018, 8:40 AM AM IST
AS-W vs SS-W Match Preview
महिला बिग बैश लीग में कल सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ होगा. खिताब की प्रबल दावेदार सिडनी सिक्सर्स की टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म से गुजर रही है. टीम की स्ट्रेंथ ये है कि हर खिलाड़ी मैच विनर है.
एलिसा हिली लौटी फॉर्म में
अंक तालिका में सिडनी थंडर के बाद टीम दूसरे स्थान पर है. आठ मैचों में टीम को छह जीत मिली है. एलिस पेरी की अगुवाई में टीम हार के बाद वापसी इस टूर्नामेंट में जबरदस्त की है. उदाहरण के तौर पर पहले मैच में टीम को मेलबर्न स्टार्स से सात विकेट से हार मिली.
? @ahealy77 was ON this afternoon!
70 not out off just 42 balls, including 9 fours and 2 sixes ?#smashemsixers #WBBL04 #WATCHME pic.twitter.com/2zTyYGzXQS
— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) December 27, 2018
इसके बाद सिक्सर्स ने लगातार पांच मुकाबले जीते. फिर ब्रिसबेन हीट से हार मिली. और अगले ही मुकाबले में एलिसा हिली के जबरदस्त 70 रनों की बदौलत टीम को सात विकेट से जीत मिली.
सूजी बेट्स-डीवाइन पर निर्भर स्ट्राइकर्स
दूसरी ओर, लगातार चार मुकाबलों में हार मिलने के बाद एडिलेड ने पिछले मैच में मेलबर्न स्टार्स को 19 रनों से मात दी. सोफी डीवाइन ने स्टार्स के खिलाफ पांच विकेट लेने के अलावा 95 रन भी ठोके थे. स्ट्राइकर्स की टीम अब तक कहीं न कहीं बिखरी हुई नजर आई है.
Strikers WIN! ?
An outstanding performance in front of our home fans here at Adelaide Oval! #BlueEnergy #WBBL04 pic.twitter.com/Bd0Dv66Gpt
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) December 23, 2018
कुछ मौके आये जब अंतिम ओवरों में टीम के हाथ से जीत निकल गयी. एडिलेड स्ट्राइकर्स पूर्ण रूप से सूजी बेट्स और सोफी पर निर्भर है. दो खिलाड़ियों की बदौलत टीम हर मैच नहीं जीत सकती है. अब देखना होगा कि सिक्सर्स के खिलाफ टीम किस माइंडसेट से मैदान में उतरती है.
AS-W vs SS-W TeaM News
सिडनी सिक्सर्स टीम में बदलाव की कम ही उम्मीद है. क्योंकि टीम ने पिछले मैच में जीत हासिल की है. साथ ही सभी खिलाडियों का योगदान बराबर का रहा था.
एडिलेड से Samantha Betts को टीम से बाहर कर दिया है. उनकी जगह युवा पेसर Ellie Falconer को लाया गया है.
Teenage pace-bowler Ellie Falconer is into the squad to take on the Sixers tomorrow! ?♀️
More ➡️ https://t.co/jHBGQZDhrn pic.twitter.com/Uhkcpb8Mrg
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) December 26, 2018
AS-W vs SS-W Squad
Sydney Sixers :
Ellyse Perry(c), Alyssa Healy(w), Ashleigh Gardner, Erin Burns, Sara McGlashan, Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle, Hayley Silver-holmes, Carly Leeson, Tahlia Wilson
Adelaide Strikers :
Suzie Bates(c), Sophie Devine, Tahlia McGrath, Bridget Patterson, Megan Schutt, Amanda Wellington, Tegan McPharlin(w), Tabatha Saville, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Alex Price, Katelyn Pope, Ellie Falconer
AS-W VS SS-W PLAYING 11
Sydney Sixers:
विकेटकीपर : Alyssa Healy
बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan, S Holmes (Doubt : Carly Leeson/Tahlia Wilson )
ऑलराउंडर : Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Dane Van Niekerk
गेंदबाज : Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle
Adelaide Strikers :
विकेटकीपर :Tegan McPharlin,
बल्लेबाज : Bridget Patterson, Suzie Bates (c),
ऑलराउंडर : Sophie Devine, Tabatha Saville, Amanda Wellington
गेंदबाज : Megan Schutt, Sarah Coyte, Alex Price, Danielle Hazell, (Doubt : Katelyn Pope)
AS-W vs SS-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : A Healy ने पिछले मैच में 42 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
बल्लेबाज : S Bates बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद होंगी. टीम की कप्तान हैं और अब तक 181 रन भी बना चुकी हैं. आप B Patterson भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. और उन्होंने 51 रन ठोके थे. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से E Burns और Sara Mcglashan बेस्ट च्वाइस है.
ऑलराउंडर : S Devine एडिलेड की सबसे बड़ी मैच विनर प्लेयर हैं. पिछले मैच में उन्होंने 95 रन ठोकने के अलावा पांच विकेट भी झटके थे. E Perry को बिना शक के आप कप्तान बना सकते हैं. तीसरी ऑलराउंडर के रूप में हम A Gardner या फिर D Van Niekerk को रख सकते हैं.
गेंदबाज : L Cheatle ने पिछले मैच में छह रन देकर दो विकेट हासिल की थी. M Schutt और M Kapp ये दोनों तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीम की मुख्य गेंदबाज हैं.
IPL Auction 2019 : नीलामी में ये पांच खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, इतने करोड़ में बिके उनाद्कट