AS-W vs SS-W Dream 11 Grand League Team | विमेंस बिग बैश लीग 2018-19
Published on: Dec 27, 2018 4:30 pm IST|Updated on: Dec 27, 2018 5:49 pm IST
AS-W vs SS-W Dream 11 Grand League | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
AS-W vs SS-W Dream 11 Team | Who Will Win Today’s Match
विमेंस बिग बैश लीग 2018-19
Match Details:
Venue: Hurstville Oval, Sydney
Time-Table: 28 Dec 2018, 8:40 AM IST
कल महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स से होने वाला है. इस मैच का आयोजन सिडनी में होगा. तो इस तरह सिक्सर्स लगातार दूसरी बार अपने ही होमग्राउंड में मैच खेलने उतरेगी. आपको बता दें, सिक्सर्स की टीम की कमान एलिस पेरी के हाथों में है. और टीम इस समय अंक तालिका में दूसरे नम्बर पर काबिज है.
After a dominant display at the SCG, the Sixers will be hoping they can bring much of the same to Hurstville tomorrow!@SixersWBBL v @StrikersWBBL at 2.10pm. Get on down, should be a cracker! #WBBL04 pic.twitter.com/kn0WoUA3Rv
— Weber Women's Big Bash League (@WBBL) December 27, 2018
सिक्सर्स से पार पाना हर टीम के लिए मुश्किल
सिक्सर्स में डेन वेन निकर्क, हिली, एरिन बर्न्स, मारिजाने कैप्प, एश्ले गार्डनर जैसी कई सितारे मौजूद है. यही वजह है कि टूर्नामेंट की शुरूआत से ही इस टीम ने अपना दबदबा कायम रखा है. हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी क्रीज पर रहकर मैच जीता देता है. इसलिए, सिक्सर्स को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नही होता है.
एलिस पेरी-हिली हैं जबरदस्त फॉर्म में
पेरी इस समय 429 रन बनाकर टूर्नामेंट की लीडिंग रन स्कोरर हैं. जबकि एलिसा हिली भी बीते आठ मैचों में दो अर्धशतकों की मदद से 197 रन ठोक चुकी हैं.
गार्डनर का बल्ला सिर्फ एक मैच में चला था. जब उन्होंने 79 रन की पारी होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. कुल मिलाकर, सिक्सर्स इस समय सधी टीम है. जिससे पार पाना आसान नहीं.
स्ट्राइकर्स सिर्फ दो खिलाड़ियों पर निर्भर
दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ये मैच करो या मरो से कम नहीं है. क्योंकि टीम अब तक चार मैच हार चुकी है. ऐसे में अगर एक भी मैच टीम यहाँ से हारती है.
तो आगे सेमीफाइनल में प्रवेश करने के चांसेज साफ़ तौर पर बंद हो जाएंगे. टीम को दो मैचों में जीत मिली है. और इन दोनों मैचों में अहम भूमिका सोफी डीवाइन ने निभायी हैं.
बेट्स से कप्तानी पारी की उम्मीद
सूजी बेट्स भी लगातार बल्ले से रन बना रही है. लेकिन, बाकी खिलाडियों को जिम्मेदारी लेने का वक्त आ गया है. वरना, इस सीजन एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खिताब हासिल करना तो दूर की बात, प्लेऑफ में जगह बनाना ही सपनों जैसा हो जाएगा.
AS-W vs SS-W team News
एडिलेड की E Falconer को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उन्हें S Betts की जगह टीम में शामिल किया है.
सिडनी सिक्सर्स में फेर-बदल की उम्मीद कम ही है.
AS-W vs SS-W Full Squad
Sydney Sixers:
Ellyse Perry(c), Alyssa Healy(w), Ashleigh Gardner, Erin Burns, Sara McGlashan, Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle, Hayley Silver-holmes, Carly Leeson, Tahlia Wilson
Adelaide Strikers :
Suzie Bates(c), Sophie Devine, Tahlia McGrath, Bridget Patterson, Megan Schutt, Amanda Wellington, Tegan McPharlin(w), Tabatha Saville, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Alex Price, Katelyn Pope, Ellie Falconer
HBH vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview
AS-W vs SS-W Playing 11
Sydney Sixers:
विकेटकीपर : Alyssa Healy
बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan, S Holmes (Doubt : Carly Leeson/Tahlia Wilson )
ऑलराउंडर : Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Dane Van Niekerk
गेंदबाज : Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle
Adelaide Strikers :
विकेटकीपर : Tegan McPharlin
बल्लेबाज : Suzie Bates (c), Bridget Patterson,
ऑलराउंडर : Amanda-Jade Wellington, Sophie Devine, Tabatha Saville
गेंदबाज : Megan Schutt, Alex Price, Danielle Hazell, Sarah Coyte/ E Falconer (Doubt : Katelyn Pope)
AS-W vs SS-W Dream 11 Fantasy Tips
टीम 1 :
कप्तान : B Patterson एडिलेड की मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं. टूर्नामेंट में कई मौकों पर उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में असफल रही है. यही वजह है कि उनकी पारी और योगदान सुर्खियों में नहीं आया.
वैसे भी, एडिलेड की हालत इस समय खस्ता है. बावजूद इसके, ब्रिजेट पैटरसन एक अच्छी और मैच जिताऊ पारी खेलने का माद्दा रखती हैं. पिछले मैच में उनके बल्ले से 51 रन निकले थे. और टीम को जीत दिलाई थी.
उपकप्तान : M Schutt हालिया टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में से थी. लेकिन, बिग बैश में उनका बेस्ट प्रदर्शन अब तक नहीं आया है. 5 विकेट मेगन शूट ने लिए हैं.
टीम 2 :
कप्तान : सिडनी सिक्सर्स में सितारों की कोई कमी नहीं है. लेकिन, स्टार खिलाड़ियों के बीच E Burns ने छोटी और धमाकेदार पारी खेलकर अपनी जगह बनाई है.
उपकप्तान : L Smith सिडनी की अच्छी गेंदबाजों में से हैं. और हर मैच में किफायती गेंदबाजी करती आयीं हैं.
टीम 3 :
कप्तान : M Kapp ने अब तक 10 विकेट अपने नाम कर चुकी हैं. एक मैच में उन्होंने चार विकेट भी हासिल की थी. साउथ अफ्रीका की इस स्टार गेंदबाज से आप एक मैच विनिंग गेंदबाजी की उम्मीद कर सकते हैं.
उपकप्तान : T Mcpharlin को प्रदर्शन वैसे तो कुछ ख़ास रहा नहीं है. बावजूद इसके जैसा कि हम और आप जानते हैं. क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. क्या पता इस मैच में मैकफेर्लिन के बल्ले से विनिंग नॉक निकल जाए.
टीम 4 :
L Smith भले ही सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में टॉप पर नहीं हों. लेकिन, इस गेंदबाज ने अब तक किफायती गेंदबाजी की है. हर मैच में लौरेन स्मिथ की भूमिका अहम रही है. बता दें. स्मिथ के नाम इस समय टूर्नामेंट में सात विकेट दर्ज है. उपकप्तान के तौर पर हमने S Mcglashan को चुना है. सिडनी की मध्यक्रम बल्लेबाज हैं.
HBH vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview