AS-W vs MS-W Dream 11 Grand League Team | विमेंस बिग बैश लीग 2018-19
Published on: Dec 20, 2018 6:00 pm IST|Updated on: Dec 20, 2018 10:59 pm IST
AS-W vs MS-W Dream 11 Grand League Team | एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
AS-W vs MS-W Dream 11 Team | Who Will Win Today’s Match
विमेंस बिग बैश लीग 2018-19
Match Details:
Venue : Karen Rolton Oval, Adelaide
TIme-Table: 21 Dec 2018, 11:00 AM IST
कल यानी 21 दिसंबर को महिला बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम मेलबर्न स्टार्स से भिड़ने जा रही है. इस मैच का आयोजन एडिलेड के कैरेन रोल्टन स्टेडियम में होगा. आपको बता दें, अंक तालिका में छठे नंबर पर काबिज एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम पहली बार मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाली है.
पहली बार होमग्राउंड में खेलेगी एडिलेड टीम
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है. इसके पीछे की एक वजह ये है कि टीम पहली बार अपने होमग्राउंड पर मैच खेलने जा रही है. पिछले दो मुकाबलों में सूजी बेट्स की टीम को हार मिली है. ऐसे में घरेलू दर्शकों के बीच टीम की साख दाँव पर लगने वाली है.
Did you know we're playing at home tomorrow? ??
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) December 20, 2018
FANTASTIC Friday is almost here and we've got everything you need to know ? https://t.co/0MRNp19znO pic.twitter.com/9I9wUq4Vt1
सूजी बेट्स-सोफी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
टीम में न तो सूजी बेट्स का बल्ला चल रहा है. और न ही स्टार ऑलराउंडर सोफी डीवाइन वैसा कुछ दिखा रही है. जिससे टीम को जीत मिले. सोफी ने पहले मैच में ही सिर्फ 89 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद कंधे में चोट लगने के बाद एक मैच से बाहर रही है. लेकिन, वापसी के बाद कहीं न कहीं वो ढीली पड़ गयी है.
.@sophdevine77 notched an incredible individual milestone today ? and there's a few other records in reach for the rest of #WBBL04
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) December 16, 2018
More ➡ https://t.co/JVXOtXMi9Z #BlueEnergy pic.twitter.com/FA9OgaPdkG
मेगन शूट रही हैं फ्लॉप
टीम की स्टार गेंदबाज मेगन शूट ने तो वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन किया था. लेकिन, इस सीजन बिग बैश लीग में उनसे विकेट ही नहीं निकल रहे हैं. युवा लेग स्पिनर अमांडा वेलिंगटन जरूर प्रभावित करने में कामयाब रही है. जबकि विकेटकीपर तेगन मैकफ्र्लिन ने रन बनाए हैं.
मेलबर्न स्टार्स की बल्लेबाजी फ्लॉप
उधर, मेलबर्न स्टार्स के लिए लीजे ली का फॉर्म परेशानी का सबब बन चुका है. न तो उनका बल्ला चल रहा है. और न ही कप्तान क्रिसटन बीम्स विकेट हासिल कर पा रही है. टीम में वापसी के बाद उनके नाम अब तक सिर्फ तीन विकेट ही हासिल हुए हैं.
हालांकि, तेज गेंदबाज निकोला हैंकोक ने जरूर छह विकेट हासिल किये हैं. देखने वाली बात होगी कि स्टार्स के बाद अब इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की टीम बाजी मारती है या फिर एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम वापस अपनी जीत के ट्रैक पर लौटने में कामयाब रहती है.
AS-W vs MS-W Team News
चूंकि, दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी है, तो ऐसे में बदलाव देखे जा सकते हैं
AS-W vs MS-W Squad
Melbourne Stars :
Erin Osborne, Holly Ferling, Georgia Elwiss, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Kristen Beams (c), Angela Reakes, Alana King, Katie Mack, Annabel Sutherland, Makinley Blows, Nicole Faltum, Chloe Rafferty, Nicola Hancock, Elly Donald
Adelaide Strikers:
Suzie Bates (c), Sophie Devine, Megan Schutt, Tahlia McGrath, Katelyn Pope, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Tegan McPharlin, Bridget Patterson, Alex Price, Amanda-Jade Wellington, Tabatha Saville, Samantha Betts
स्टीव स्मिथ की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
AS-W vs MS-W Playing 11
Adelaide Strikers :
विकेटकीपर : Tegan McPharlin,
बल्लेबाज : Suzie Bates (c), Bridget Patterson,
ऑलराउंडर : Amanda-Jade Wellington, Sophie Devine Tabatha Saville, (Doubt : Samantha Betts)
गेंदबाज : Megan Schutt,Alex Price, Danielle Hazell, Sarah Coyte, Katelyn Pope,
Melbourne Stars :
विकेटकीपर : L Lee
बल्लेबाज : A Reakes, K Mack, M Du Preez (Doubt : N Faltum)
ऑलराउंडर : E Osborne, G Elwiss, A Sutherland
गेंदबाज : A King, K Beams, N Hancock, H Ferling
AS-W vs MS-W Dream 11 Grand League Teams
टीम 1 :
कप्तान : Amanda Wellington को इस टीम का कप्तान इसलिए बनाया है. क्योंकि इस युवा खिलाड़ी में काफी दम है. पिछले सीजन अमांडा वेलिंगटन ने 15 विकेट चटकाए थे.
इस बार भी कुछ मौकों पर वेलिंगटन ने प्रदर्शन किया है. लेकिन, उनका बेस्ट अभी तक नहीं निकला है. क्या पता इस मैच में ही निकल जाए.
उपकप्तान : A King बढ़िया गेंदबाजी कर रही हैं. स्टार्स के लिए चार विकेट निकाली है. हो सकता है एलेना किंग इस मैच में टीम के लिए कुछ बड़ा कर जाए.
टीम 2 :
कप्तान : H Ferling एक काबिल तेज गेंदबाज हैं. लेकिन, अपने प्रतिष्ठा के अनुरूप उनका प्रदर्शन अब तक बाहर नहीं आया है.
हर मैच में होली फर्लिंग से टीम उम्मीद करती है. मगर, अब तक असफल रही है. बावजूद इसके हमने फर्लिंग को कप्तान बनाया है. देखें इस मैच में कैसा प्रदर्शन करती है?
उपकप्तान : S Bates टीम के लिए रन तो बना रही है. लेकिन, कोई मैच विनिंग नॉक उनसे नहीं निकला है. चूँकि, विश्व की सबसे बड़ी बल्लेबाज हैं. इसलिए, हमने इन्हें चुना है.
टीम 3 :
कप्तान : A Sutherland ऑस्टेलिया की उभरती ऑलराउंडर हैं. छह मैचों में एनाबेल सदरलैंड ने सिर्फ तीन विकेट निकाले हैं. जबकि होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ इन्होने एक मैच में 23 रनों की छोटी मगर बढ़िया इनिंग खेली थी. चूँकि, ऑलराउंडर हैं, इसलिए एनाबेल सदरलैंड पर दाँव खेला जा सकता है.
उपकप्तान : B Patterson ने पांच मैचों में सिर्फ 65 रन ही बनाए हैं. टूर्नामेंट से पहले एक मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए पैटरसन ने 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
इससे ये साबित होता है कि टैलेंट की इनमें कोई कमी नहीं है. बस वो निकलकर सही समय पर बाहर नहीं आ रहा.
टीम 4 :
कप्तान : A Reakes ने पिछले मैच में 30 रनों की पारी खेली थी. बल्लेबाजी में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. लेकिन, ब्रिसबेन हीट के खिलाफ रिक्स पूरी तरह से अपने लय में दिखी थी. इसलिए, एक मौके के तौर पर हम एंजेला रिक्स को कप्तान बनाना चाहेंगे.
उपकप्तान : M Du Preez साउथ अफ्रीका की बड़ी बल्लेबाज हैं. उनपर टीम की बैटिंग लाइन-अप काफी निर्भर करती है. उम्मीद करते हैं कि इस मैच में मिगनन डू प्रीज बढ़िया खेल दिखाएं.